उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर 11:00 बजे की प्रमुख खबरें…… 12.1.2022

➡दिल्ली- पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला,सुप्रीम कोर्ट आज मामले में सुना सकता है फैसला,10 जनवरी को कोर्ट ने फैसला सुरक्षित किया था,कोर्ट ने कहा था सुरक्षा में चूक मामले की जांच हो,कोर्ट ने पंजाब और केंद्र की जांच पर रोक लगाई थी,SC के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में कमेटी बनेगी।

➡दिल्ली- देश में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या 4868,ओमिक्रॉन से अबतक कुल 1805 मरीज ठीक हुए,देश के 28 राज्यों में ओमिक्रॉन संक्रमण फैला,यूपी में ओमिक्रॉन के 275 केस दर्ज किए गए।

➡दिल्ली- दिल्ली बीजेपी ऑफिस में फूटा कोरोना बम,ऑफिस के 42 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव,सुरक्षाकर्मी से लेकर स्टॉफ के कई लोग पॉजिटिव।

➡दिल्ली- BJP मीडिया सह प्रभारी संजय मयूख को कोरोना,बीजेपी कार्यालय में संजय मयूख ने दिया था सैंपल।

➡नोएडा- 24 घण्टों में 2,230 कोरोना पॉजिटिव मिले,जिले में संक्रमितों की संख्या 9,267 हुई,अबतक 56 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित,जेवर विधायक धीरेन्द्र ठाकुर कोरोना संक्रमित,जिम्स हॉस्पिटल में डॉक्टरों समेत 20 लोग संक्रमित।

➡आगरा – घरेलू कलह के चलते विवाहिता ने की आत्महत्या,विवाहिता ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या,परिजनों ने ससुरालीजनों पर लगाया हत्या का आरोप,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,परिजनों ने ससुरालियों के खिलाफ थाने में दी तहरीर,बाह थाना क्षेत्र के बुडे़रा बटेश्वर गांव का मामला।

➡आगरा- दबंगों ने युवक को लाठी डंडों से पीटकर की हत्या,जमीनी विवाद में दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या,खेत से लौटते समय रास्ते में युवक को पीटा,चिकित्सकों ने युवक को किया मृत घोषित,आरोपियों के घर पुलिस ने दी दबिश,आरोपी फरार,मंसुखपुरा क्षेत्र के गांव बाज का पुरा का मामला।

➡बस्ती- अंतरराज्यीय गौ तस्कर और उसके 2 साथी गिरफ्तार,मुठभेड़ के दौरान सिपाही के भी पैर में लगी गोली,कब्जे से कार, 1 चाकू समेत कारतूस बरामद,घायल सिपाही, बदमाश अस्पताल में भर्ती,गौर थाने के शिवाघट में हुई पुलिस बदमाशों में मुठभेड़।

➡रायबरेली- स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद सरगर्मियां तेज,बीजेपी नेता प्रेम चंद्र मौर्य समेत दर्जनों नेताओं का इस्तीफा,सभी नेताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी,स्वामी प्रसाद मौर्य के मार्गदर्शन में आगे चलेंगे।

➡लखीमपुर- भाजपा विधायक अरविंद गिरी पर केस दर्ज,गोला विधायक अरविंद गिरी पर केस दर्ज,कोविड नियमों की अनदेखी कर की सभा,कोरोना गाइडलाइन नहीं किया गया पालन,सुन्दरवल चौकी इंचार्ज ने दर्ज कराया केस।

➡लखीमपुर- किसान की गोली मारकर हत्या मामला,3 टीमों को खुलासे के लिए लगाया गया,रेकी कर किसान की गोली मारकर हत्या की गई,बेखौफ हत्यारे 3 बाइकों से फरार हुए,नीमगांव के सिकंदराबाद इलाके में हुई हत्या।

➡बरेली- बरेली में 9 डॉक्टर सहित कई स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित,कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 775 हुई,कोरोना संक्रमित 3 लोग ब्रिटेन की यात्रा हैं लौटे,शरह में 123 और गांव में 65 केंटोनमेंट जोन बने।

➡मुरादाबाद- बेकाबू कोरोना का आंकड़ा 1,750 के पार,24 घंटे में 304 नए कोरोना पॉजिटिव मिले,2 कोरोना मरीज जेल में मिलने से हड़कम्प,SDM सदर, रेलवे के DCM भी कोरोना पॉजिटिव।

➡रायबरेली- बैंक अफसर की गोली मारकर हत्या,बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या,BOB के पीओ की हत्या से सनसनी,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मिलएरिया थाने के मलिकमऊ की घटना।

➡रायबरेली- ज़िले में 75 लोग कोरोना पॉज़िटिव मिले,दो एनटीपीसी और दो एम्स में मिले मरीज,ज़िले में कुल ऐक्टिव केस हुए 268।

Shekhar News

बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ

Related Articles

Back to top button