शेखर न्यूज़ पर सुबह 8:00 बजे की बड़ी एवं प्रमुख खबरें जो रखे आपको हर पल अपडेट
सुबह 8.00 बजे तक की बड़ी खबरें
➡️कानपुर में दलित व्यक्ति को झूठे केस में फंसाने के मामले में 14 पुलिसकर्मी लाइनहाजिर, जांच शुरू।
➡️लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, 80 पैसे की हुई बढ़ोतरी
➡️बंगाल हिंसाऔर आगजनी पर बीजेपी ने किया 5 सदस्यीय कमेटी का गठन, करेगी हिंसाग्रस्त क्षेत्र का जायजा गृह मंत्रालय ने भी उठाया सख्त कदम तुरंत रिपोर्ट भेजने को कहा
➡️मऊ -फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी कर रहे दो सहायक अध्यापकों को बीएसए (BSA) ने बर्खास्त कर दिया है. बीईओ को उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए है. दोनों अध्यापक 15 सालों से फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे वेतन उठा रहे थे
➡️उत्तर प्रदेश बन रहा है अपराधियों के लिए शिमला, सबकी गर्मी हो रही है शांत। शामली में 18 अपराधियों ने एक साथ थाने में सरेंडर किया और हमें गोली मत मारना की अलख जगाई।
➡️ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे के बहनोई की कंपनी की 6.45 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की
➡️कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के लाल बंगला में महिला को अग़वा कर तीन युवकों ने शराब पिलाने के बाद किया गैंगरेप और पिटाई । गंभीर हालत मे महिला हायर सेंटर रेफेर.एक आरोपी अरेस्ट 2 फरार।