उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 10:30 बजे की प्रमुख मुख्य खबरें…15.04.2022

https://www.shekharnews.com
शेखर न्यूज़ पर सुबह 10:30 बजे की प्रमुख मुख्य खबरें…15.04.2022

➡लखनऊ- प्रदेश में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों के तबादले, रायबरेली डीएम वैभव श्रीवास्तव हटाए गए, दीपक मीणा डीएम मेरठ बने, नेहा जैन डीएम कानपुर देहात बनीं, जीतेंद्र प्रताप सिंह डीएम देवरिया बने, समीर वर्मा सचिव समाज कल्याण विभाग बने, आलोक कुमार सचिव विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग, अनुराग यादव सचिव कृषि विभाग बने, माला श्रीवास्तव डीएम रायबरेली बनीं, बलकार सिंह एमडी यूपी जल निगम, संजीव रंजन डीएम सिद्धार्थनगर बने, के बालाजी और आशुतोष निरंजन वेटिंग में डाले गए, मनीष बंसल जिलाधिकारी संभल बने।

➡लखनऊ- सभी नगर निकायों में 12 सूत्रीय कार्यक्रम की आज शुरुआत, 60 दिवसीय 12 सूत्रीय कार्यक्रम की आज शुरूआत होगी, 15 अप्रैल से 16 जून तक चलेगा 12 सूत्रीय कार्यक्रम, नगर विकास मंत्री एके शर्मा कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे, नगरीय सुविधाओं के स्तरोनयन का कार्य किया जाएगा, शहरों को सुन्दर बनाए जाने कार्य भी किया जाएगा।

➡लखीमपुर खीरी- कोतवाली में टैक्सी ड्राइवर के आत्मदाह करने का मामला, टैक्सी ड्राइवर के मौत से पहले दिए बयान पर कार्रवाई नहीं, मजिस्ट्रेट के सामने वीडियो में आरोपियों के नाम लिए थे,बयान में नाम लिए गए आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, टैक्सी माफ़िया-पुलिस उत्पीड़न से परेशान था टैक्सी ड्राइवर, IG ने दौरे के दौरान 3 दिन का अल्टीमेटम भी दिया था, गौरीफंटा कोतवाली परिसर में चालक ने किया था आत्मदाह।

➡बलिया- महिला अस्पताल में एक्सपायर दूध देने का मामला, सप्लायर राघव मिश्रा पर अब तक कार्रवाई नहीं, बालाजी फर्म की अस्पताल में अभी सप्लाई जारी, स्वास्थ विभाग में साठगांठ के चलते कारवाई नहीं, नगर पालिका का बाबू ही करता सप्लाई का काम।

➡आगरा- रात के अंधेरे में सड़कों पर निकले महापौर, ट्री गार्ड उखाड़ने वाले को रंगेहाथ पकड़ा, व्यक्ति को खुद आगरा महापौर ने पकड़ा, ट्री गार्ड को उखाड़कर ले जा रहा था व्यक्ति, व्यक्ति के गिड़गिड़ाने पर हिदायत देकर छोड़ा, हरिपर्वत के सेंट पीटर के सामने का मामला।

➡मुजफ्फरनगर- मुस्लिमों के प्रति प्रशासन का दुश्मनों सा व्यवहार, रालोद विधायक राजपाल बालियान के गंभीर आरोप, RLD विधायक ने ट्वीट कर प्रशासन पर लगाए आरोप, यह अब नहीं चलेगा- विधायक राजपाल बालियान, अगर सुधार नहीं होता तो लड़ेंगे-राजपाल बालियान, लेकिन अन्याय नहीं होने देंगे- राजपाल बालियान।

➡नोएडा- गत्ता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर, आग बुझाने में जुटे दमकल कर्मी, सभी कर्मियों को बाहर निकाला गया, लाखों रुपए का गत्ता जलकर राख, आस पास की फैक्ट्रियां भी खाली कराई गई, फेज़ 3 के सेक्टर 65 स्थित फैक्ट्री की घटना।

➡अलीगढ़- दहेज लोभियों ने विवाहिता के साथ मारपीट, मारपीट कर महिला को तीसरी मंजिल से फेंका, महिला घायल,जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती, परिजनों ने ससुरालियों के खिलाफ तहरीर दी, पति समेत 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, सिविल लाइन इलाके के केला नगर की घटना।

➡सीतापुर- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान 3 बदमाश गिरफ्तार हुए, अलग-अलग थाना क्षेत्र से किया गिरफ्तार, गोली लगने से बदमाश घायल,अस्पताल में भर्ती, 25-25 हजार के इनामी बदमाश गिरफ्तार।

➡बरेली- ट्रेन में महिला यात्रियों से छोड़छाड़, फब्तियां कसते 3 लोग गिरफ्तार, 2 एयरफोर्स कर्मी समेत 3 अरेस्ट, पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन में हुई घटना, जीआरपी ने मुकदमा दर्ज किया।

➡सिद्धार्थनगर- युवक का शव मिलने से सनसनी, ग्रामीणों ने हत्या की जताई आशंका, गेहूं के खेत में मिला युवक का शव, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जोगिया के सजनी गांव के सिवान की घटना।

➡सुल्तानपुर- अन्नपूर्णा भोजनालय के मालिक को मारी गोली, 15 हज़ार रुपए लूटकर फरार हुए आरोपी बदमाश, गंभीर अवस्था में व्यक्ति लखनऊ के लिए रेफर, नगर कोतवाली के पुलिस लाइन ओवर ब्रिज की घटना।

➡गाज़ियाबाद- जिले में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में कोरोना के 36 नए केस, अप्रैल महीने अबतक 109 मरीज मिले।

➡रायबरेली- मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का ट्विटर अकाउंट हैक, एक महीने में दूसरी बार हैक हुआ ट्विटर अकाउंट।

➡दिल्ली- देश में कोरोना वायरस के आंकड़े जारी, देश में पिछले 24 घंटे में 949 नए केस, 24 घंटे में कोरोना के 949 नए मामले, देशभर में 6 लोगों की कोरोना से मौत।

➡दिल्ली- अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके, अरुणाचल प्रदेश के पांगिन में भूकंप के झटके, आज ​​सुबह 6.56 बजे 5.3 तीव्रता का भूकंप आया।

➡दिल्ली- बाइडेन ने महावीर जयंती की बधाई दी, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने दी बधाई, जो बाइडेन ने ट्वीट कर बधाई दी।


बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट

Related Articles

Back to top button