अयोध्याअलीगढआगराइटावागाज़ियाबादगोंडागोरखपुरझाँसीप्रयागराजफिरोजाबादबुलंदशहरमथुरामुजफ्फरनगरमेरठमैनपुरी
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 10.30 बजे तक की बड़ी खबरें……. 18.05.2022

शेखर न्यूज़ पर सुबह 10.30 बजे तक की बड़ी खबरें…….

➡लखनऊ- विवेकानंद डोबरियाल के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी,डोबरियाल का पासपोर्ट और असलहे का लाइसेंस निरस्त,पुलिस की रिपोर्ट पर पासपोर्ट, असलहा लाइसेंस निरस्त,कानूनगो जितेंद्र सिंह से पूछताछ में कई जानकारी मिलीं,जमीन रिश्तेदार के नाम कराने का जितेंद्र पर आरोप,डिफेंस कॉरिडोर की जमीन रिश्तेदार के नाम कराई थी,डोबरियाल के काफी करीबी माना जाता है जितेंद्र सिंह,प्रमोशन को लेकर डोबरियाल को पहुंचती थी मोटी रकम,रकम पहुंचाने वाले कई नामों की जानकारी हासिल की,तत्कालीन तहसीलदार निखिल शुक्ला को भेजा गया पत्र,बयान दर्ज कराने के लिए निखिल शुक्ला को भेजा पत्र,20 करोड़ की जमीन डोबरियाल के परिचितों को दी गई,अहिमामऊ में जमीन डोबरियाल के परिचितों को दी गई,पुलिस और एसटीएफ डोबरियाल की तलाश में जुटी है,फरार डोबरियाल पर 50 हजार का इनाम भी घोषित है,करीबियों और रिश्तेदारों, परिजनो से हो रही पूछताछ।

➡लखनऊ- भदोही सड़क हादसे पर सीएम ने शोक जताया,सीएम ने जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया,दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की,शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की,घायलों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए।

➡लखनऊ- बीएसपी अध्यक्ष मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज,10.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी BSP अध्यक्ष मायावती,प्रदेश कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी मायावती।

➡वाराणसी- ज्ञानवापी मामले की सुनवाई के बीच बड़ी ख़बर,वाराणसी में आज वकीलों की हड़ताल,वाराणसी बार एसोसिएशन ने किया ऐलान,शासन के लेटर को लेकर वकीलों की हड़ताल,अराजकतापूर्ण कृत्य करने वाले वकीलों पर कार्रवाई का लेटर,वकीलों के लिए ‘अराजक’ शब्द प्रयोग पर आक्रोश,प्रदेशव्यापी हड़ताल भी करेंगे वकील।

➡बरेली- सरकारी जमीन पर बने मकानों पर चला बुलडोजर,बीडीए ने 100 मकानों पर चलाया बुलडोजर,चार हेक्टेयर से अधिक भूमि को कराया कब्जामुक्त,100 करोड़ रुपये की जमीन हुई कब्जामुक्त,20 साल से घर बनाकर रह रहे थे लोग,अभी 500 मकानों पर और चलेगा बुलडोजर,बिथरी चैनपुर थाने की रामगंगा आवासीय योजना का मामला।

➡उन्नाव- न्यूज़ का असर,ट्रैफिक सिपाही के कोतवाली में रोने का मामला,बीजेपी नेताओं पर बदसलूकी का भी लगा आरोप,समर्थक का बीच सड़क हाई वोल्टेज हंगामे का मामला,एसपी दिनेश त्रिपाठी के आदेश पर मुकदमा दर्ज,सरकारी कार्य में बाधा, बलवा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज,उन्नाव कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर तिराहा का मामला।

➡ललितपुर- पति-पत्नी ने जहरीले पदार्थ का किया सेवन,दोनों की हालत गंभीर,जिला अस्पताल में भर्ती,पत्नी को पति के चरित्र पर था शक,पहले पति ने फिर पत्नी ने खाया जहर,नाराहट क्षेत्र के उमारिया गांव का मामला।

➡चन्दौली- प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर की दबंगई,वीडियो बनाने पर पत्रकार के साथ की दबंगई,प्राथमिक विद्यालय अव्यवस्थाओं का अंबार,जर्जर भवन,पीने का पानी का भी इंतेजाम नहीं,चकिया के महादेवपुर प्राथमिक विद्यालय का मामला।

➡लखीमपुर- दुधवा की जमीन पर कई सालों से कब्ज़ा,प्रशासन ने जमीन खाली कराने का नोटिस जारी किया,25 मई तक दुधवा जंगल की भूमि खाली करने के आदेश,सौ से ज्यादा दुकानदार भूमि पर कब्जा बनाए हुए है,दुधवा के चन्दन चौकी में वनभूमि पर है अवैध कब्ज़ा।

➡लखीमपुर- धर्म परिवर्तन मामले में सात पर केस दर्ज,मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया,12 साल पहले दूसरे वर्ग की युवती से शादी की थी,जबरन धर्म परिवर्तन करवा कर शादी की थी,सदर कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया केस।

➡बाराबंकी- अनियंत्रित बाइक सवार ने व्यक्ति को मारी ठोकर,इलाज के दौरान अस्पताल में व्यक्ति की मौत,बाइक सवार युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा,पकड़ा गया युवक अस्पताल से भागा,फतेहपुर कोतवाली के ग्राम देवरिया की घटना।

➡शामली- लाठी-डंडों के साथ मारपीट का लाइव वीडियो वायरल,नकाबपोश आधा दर्जन युवकों ने की मारपीट,बस में सफर कर रहे युवकों से नकाबपोश युवकों ने की मारपीट,शामली कोतवाली की बताई जा रही है वायरल वीडियो।

➡रायबरेली- एम्स के डॉक्टर पर युवती से छेड़छाड़ का आरोप,युवती ने डायल 112 पर छेड़छाड़ की दी सूचना,सीओ सिटी वंदना सिंह मामले की जांच में जुटी,भदोखर थाने के मुंशीगंज एम्स हॉस्पिटल का मामला।

➡प्रतापगढ़- प्राइमरी स्कूल का गेट गिरने से हादसा,स्कूल का गेट गिरने से छात्रा की मौत,2 की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती,हादसे के बाद इलाके में मचा हड़कम्प,स्कूल के गेट में झूलते समय हादसा,कुंडा के बानेमऊ प्राथमिक विद्यालय की घटना।

➡कुशीनगर- युवती की कुदाल से काट कर निर्मम हत्या,गांव के ही अर्जुन ने उतारा मौत के घाट,आपसी विवाद की वजह से घटना को दिया अंजाम,मौके पर पहुंच पुलिस जांच में जुटी,कसया थाने के कुड़वा दिलीपनगर का मामला।

➡दिल्ली- अकासा एयर जल्द ही भरने वाली है उड़ान,राकेश झुनझुनवाला की है एयरलाइन कंपनी ,राकेश झुनझुनवाला बिग बुल के नाम से चर्चित,अकासा एयर को पहले ही एनओसी मिल चुकी है ,कमर्शियल उड़ान के लिए मिल चुकी है NOC,अब अकासा एयर को एयरलाइन कोड भी मिला,जल्द ही घरेलू एयरलाइन इंडस्ट्री में शुरुआत जल्द ,जुलाई से कमर्शियल उड़ान शुरू करने की योजना।

➡दिल्ली- ज्ञानवापी मस्जिद मामले में AIMPLB ने बैठक की,AIMLB की वर्चुअल मीटिंग में करीब 45 सदस्य शामिल हुए,ज्ञानवापी मामले को लेकर AIMPLB का फैसला,बोर्ड की लीगल कमेटी मुस्लिम पक्ष की हर संभव मदद करेगी,ज्ञानवापी केस लड़ने में हर संभव मदद करेगी- AIMPLB।

➡दिल्ली- सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम के सीए को गिरफ्तार किया,पी चिदंबरम के बेटे कार्ति के CA को गिरफ्तार किया,CA एस भास्करण को सीबीआई ने गिरफ्तार किया,भास्करण को पूछताछ के बाद देर रात गिरफ्तार किया,सीबीआई ने कल चिदंबरम के ठिकानों पर छापेमारी की थी।

➡दिल्ली- असम के कई इलाकों में बाढ़ का कहर,दिल्ली सीएम केजरीवाल ने किया ट्वीट,असम में विनाशकारी बाढ़- केजरीवाल,’बाढ़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया’,कई ज़िले बाढ़ से प्रभावित हैं- केजरीवाल,लोग काफ़ी परेशानी में हैं-सीएम केजरीवाल,’AAP कार्यकर्ता राहत-बचाव कार्यों में मदद करें’।

➡दिल्ली- दिल्ली NCR में आज गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी,दिल्ली में गरज के साथ बूंदाबांदी,आंधी के आसार,दिल्ली के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाया रहेगा,दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 28℃ रहेगा,दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 42℃ रहेगा।

➡दिल्ली- हरियाणा में भूकंप के हल्के झटके,हरियाणा के रेवाड़ी में भूकंप के झटके,भूकंप की तीव्रता रियक्टर स्केल पर 2.6 मापी गई,हरियाणा में सुबह 6 बजकर 8 मिनट पर आया भूकंप।

बने रहिये शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट

Related Articles

Back to top button