शेखर न्यूज़ पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी ख़बरें…..* 22.01.2022
➡लखनऊ- सीएम योगी का अलीगढ़, बुलन्दशहर का दौरा,11.35 बजे पीएसी बटालियन अलीगढ़ पहुचेंगे सीएम,दीनदयाल चिकित्सालय में कोविड सम्बन्ध का निरीक्षण,सीएम योगी आदित्यनाथ मीडिया ब्रीफिंग करेंगे,रघुनाथ पैलेस अलीगढ़ में शामिल होंगे सीएम,1.40 बजे पुलिस लाइन बुलंदशहर पहुंचेंगे सीएम,दोपहर 3.10 बजे बुलंदशहर से रवाना होंगे सीएम,4.40 बजे एयरपोर्ट लखनऊ पहुंचेंगे सीएम योगी।
➡लखनऊ- BJP कार्यालय से प्रचार रथ किया जाएगा रवाना,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिखाएंगे हरी झंडी,कुल 403 विधानसभा क्षेत्र में प्रचार रथ जाएगा,कार्ययोजनाओं को प्रचार रथ से पहुंचाया जाएगा,कार्यक्रम के दौरान केंद्रिय मंत्री अनुराग रहेंगे मौजूद,स्वतंत्र देव सिंह, केशव मौर्या रहेंगे मौजूद।
➡सहारनपुर- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का आगमन,आज सहारनपुर में चुनावी शंखनाद करेंगे स्वतंत्र देव,कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे।
➡शामली- कैराना से आज बीजेपी करेगी चुनाव प्रचार का शंखनाद,बीजेपी के स्टार प्रचारक अमित शाह करेंगे प्रचार,घर घर जाकर बीजेपी के लिए मांगेंगे वोट,कैराना में पलायन से वापस लौटे व्यापारियों से मुलाकात करेंगे
फिर से कैराना पलायन के मुद्दे को हवा देगी भाजपा,4 परिवारों से मुलाकात करेंगे अमित शाह।
➡मुरादाबाद- 24 घंटे में 322 नये कोरोना पॉजिटिव केस मिले,बेकाबू कोरोना का आंकड़ा 2,200 के पार हुआ,जीआरपी एसआई समेत 313 कोरोना मरीज मिले,सरकारी,निजी लैब से आई रिपोर्ट में मरीज मिले,कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2,265 हुई,सीएमओ डॉ.एम सी गर्ग ने दी जानकारी।
➡ललितपुर- 24 घण्टे में 103 नए कोरोना संक्रामित मरीज मिले,24 घण्टे 50 मरीजों को स्वस्थ्य होने पर किया डिस्चार्ज,जिले में कुल 357 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या,संक्रमित 71 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत,ललितपुर मुख्य चिकित्साधिकारी ने दी जानकारी।
➡अलीगढ़- सपा के पूर्व विधायक ठा० राकेश सिंह ने किया नामांकन,छर्रा से टिकट कटने के बाद बरौली से बने निर्दलीय प्रत्याशी,लखनऊ से दिल्ली तक दौड़ने के बाद भी नहीं मिला टिकट,बरौली विधानसभा में टक्कर हुई रोचक।
➡दिल्ली- देश में तीसरे दिन कोरोना के 3 लाख से ज़्यादा नए केस,देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,37,704 नए केस,24 घंटे में कोरोना से 2,42,676 ठीक हुए 488 मौत हुई,कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 21,13,365 हुई,देश में कोरोना से कुल 4,88,884 लोगों की मौत हुई,देश में कोरोना से अब तक कुल 3,63,01,482 ठीक हुए।
➡दिल्ली- दिल्ली में NCR में शीतलहर का सितम जारी,दिल्ली में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया,दिल्ली NCR में सुबह से हल्की बूंदाबांदी जारी,NCR में आज और कल भारी बारिश की संभावना,दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री का अनुमान,अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान,दिल्ली, राजस्थान, यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में बारिश का अनुमान।
➡दिल्ली- रैलियों को लेकर चुनाव आयोग की अहम बैठक आज,रैलियों पर जारी रोक को लेकर चुनाव आयोग की बैठक,रैलियों, जुलूसों आदि पर प्रतिबंध को लेकर फैसला लेगा,चुनावी रैलियों पर से रोक फिलहाल नहीं हटेगी- सूत्र,मुख्य चुनाव आयुक्त की बैठक 10.30 बजे शुरू होगी,आयोग की 11.30 बजे से स्वास्थ्य सचिव के साथ बैठक,चुनावी राज्यों के मुख्य सचिव,अधिकारियों के साथ बैठक।
➡दिल्ली- कोरोना टीकाकरण को लेकर नई गाइडलाइन जारी,कोरोना से ठीक होने के 3 महीने बाद लगेगी वैक्सीन-केंद्र,प्रिकॉशनरी डोज़ भी तीन महीने बाद लग सकती है- केंद्र,सभी राज्यों और केंद्र शासित राज्यों को पत्र लिखा।
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो आपको रखें हरदम अपडेट