उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 10.00 बजे की बड़ी खबरें……. 12.07.2022

शेखर न्यूज़ पर सुबह 10.00 बजे की बड़ी खबरें……. 12.07.2022

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरा आज,विकास परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे,दोपहर 3 बजे लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे सीएम,शाम 6 बजे ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे CM,एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे सीएम योगी,राप्तीनगर मंडल के 5 बूथ पदाधिकारियों से करेंगे संवाद.

➡लखनऊ- PAC रिक्रूट आरक्षियों का दीक्षांत समारोह आज,सुबह 8.30 बजे पुलिस लाइन में दीक्षांत समारोह,सीएम योगी दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल,DGP डीएस चौहान भी कार्यक्रम में करेंगे शिरकत.

➡बुलंदशहर- बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने,रात में सड़क पर टूटे पड़े रहे बिजली के तार,सूचना के बाद भी नहीं बंद की गई पावर सप्लाई,बिजली के तारों से हो सकता था बड़ा हादसा,रात में बिजली घर से गायब हो जाते है लाइन मैन,बुलंदशहर के बिजली घर नम्बर 2 का मामला.

➡हापुड़- एसओजी और पिलखुवा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़,मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी अंकित जावला अरेस्ट,पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ बदमाश जावला,बदमाश के पास से नगदी, तमंचा और बाइक बरामद,लूट के मामले में वांछित था बदमाश अंकित जावला.

➡प्रतापगढ़- राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का आगमन आज,सांसद बनने के बाद पहली बार पहुंच रहे हैं प्रतापगढ़,दोपहर 12 बजे शमशेर बाजार पहुंचेंगे इमरान प्रतापगढ़ी,दोपहर 12.30 जिला कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम,दोपहर 3 बजे प्लाजा पैलेस में स्वागत समारोह.

➡भदोही- अपराधियो और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़,गोली लगने से एक अपराधी हुआ घायल,मुठभेड़ में 2 अपराधी मौके से हुए फरार,कब्जे से बाइक और पिस्टल हुई बरामद,बदमाश पर कई आपराधिक मामले हैं दर्ज,भदोही कोतवाली के धौरहरा में हुई मुठभेड़.

➡ललितपुर- पूर्व सांसद रिजवान जहीर को लाया गया ललितपुर जेल,जहीर को कड़ी सुरक्षा में लाया गया ललितपुर जेल,रिजवान जहीर पर हत्या का साजिश का है आरोप,बलरामपुर में गैंगस्टर,NSA के तहत हुई थी कार्रवाई.

➡सिद्धार्थनगर- किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,4 युवकों पर दुष्कर्म की कोशिश का आरोप,परिजनों ने मामले में थाने में दी तहरीर,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,जोगिया कोतवाली के उदयपुर चौराहे की घटना.

➡रायबरेली- युवक पर चाकू से किया जानलेवा हमला,ससुराल पक्ष के लोगों ने किया हमला,युवक को अस्पताल में किया गया भर्ती,युवक की मां ने 5 लोगों के खिलाफ दी तहरीर,शिवगढ़ थाना के सिंहपुर गांव का मामला.

➡झांसी- युवक ने छात्रा पर किया चाकू से हमला,कोचिंग जाते समय किया चाकू से हमला,हमले में छात्रा गंभीर रूप से हुई घायल,युवक पर छात्रा को परेशान करने का आरोप,झांसी के शहर कोतवाली थाने का मामला.

➡खटीमा- शीशम का पेड़ गिरने से घंटो रहा हाइवे जाम,पेड़ की चपेट में आने से विद्युत सप्लाई प्रभावित,पेड़ के गिरने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं,खटीमा के चकरपुर गन्ना सेंटर के पास का मामला.

➡कानपुर देहात- सगे भाईयों ने बड़े भाई पर किया जानलेवा हमला,भाई के सिर में फावड़े से हमला कर किया घायल,घायल को पीएचसी राजपुर में किया गया भर्ती,थाना राजपुर क्षेत्र के खासबरा गांव का मामला.

➡सहारनपुर- सन्नी नागपाल पर प्रशासन ने कसा शिकंजा,नागपाल को भू-माफिया घोषित करने की संस्तुति,एंटी भूमाफिया समिति ने संस्तुति की रिपोर्ट भेजी,पूर्व MLC हाजी इकबाल का नजदीकी है नागपाल.

➡बरेली- पुरानी रंजिश में हिस्ट्रीशीटर ने की फायरिंग,दबंगई दिखाने के लिए की फायरिंग,गोली लगने से 4 राहगीर हुए घायल,घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती,बरादरी थाना के सैलानी इलाके की घटना.

➡ललितपुर- गौशालाओं में भूसा सप्लाई में बड़ा खेल उजागर,भूसे के स्थान पर उर्द के डंठल की हो रही सप्लाई,लोगों ने गौशालाओं का वीडियो किया वायरल,वायरल वीडियो के आधार पर होगी जांच-डीएम

➡मुरादाबाद- बच्चे की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा,बच्चे के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप,केएमसी अस्पताल के डाक्टरों पर लगाया आरोप,कटघर के रामपुर दोराहा चौकी के पास का मामला.

➡मुरादाबाद- शॉट सर्किट से कोयले से भरे ट्रक में लगी आग,ड्राइवर और परिचालक ने कूदकर बचाई जान,फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू,मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे इलाके का मामला.

➡ललितपुर- पेट्रोल पंप सेल्समैन से दबंगों ने की मारपीट,मारपीट और तोड़फोड़ वीडियो सीसीटीवी में कैद,3 नामजद और 1 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज,नाराहट थाना क्षेत्र पेट्रोल पंप का मामला.

➡जौनपुर- आधा दर्जन दबंगों ने होमगार्ड पर किया हमला,बीच बचाव करने वाले युवक को जमकर पीटा,घायलों को वाराणसी के लिए किया गया रेफर,केराकत थाना के कन्हौली गांव का मामला.

➡सहारनपुर- मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट,विवाद में दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे,पुलिस ने दोनों पक्षों को मौके से खदेड़ा,सहारनपुर के थाना देवबंद क्षेत्र का मामला.

➡मुरादाबाद- मुरादाबाद बाइक शोरूम में लाखों की चोरी,चोरों ने 7 लाख नगदी, मोबाइल किए पार,पॉश इलाके में बड़ी चोरी से मचा हड़कंप,सिविल लाइंस के पीली कोठी चौराहे का मामला.

➡कोटद्वार- टेलर की दुकान में आग लगने से हड़कंप,आग लगने से सारा सामान जलकर राख,दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू,कोटद्वार के झंडा चौक के पास का मामला.

➡वाराणसी- वाराणसी में ज्ञानवापी से जुड़ा मामला,हिंदू पक्ष ने ट्रस्ट बनाने का किया एलान,श्रृंगार गौरी मामले की कोर्ट में सुनवाई आज,कोर्ट में केस की मेरिट पर होगी सुनवाई.

➡गाजियाबाद- वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का गाजियाबाद आगमन,अस्पताल, मलिन बस्ती, गौशाला का करेंगे निरीक्षण,जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक.

➡दिल्ली- केद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी का बयान,खानों की सफल नीलामी के लिए प्रोत्साहन-जोशी,संभावित खनिज ब्लॉकों को चिह्नित किया है-जोशी

➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा आज,झारखंड से बिहार रवाना होंगे पीएम मोदी,बिहार विधानसभा का शताब्दी समारोह,समापन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे पीएम.

➡दिल्ली- द्रौपदी मुर्मू का दो दिवसीय कोलकाता दौरा आज,स्वामी विवेकानंद के आवास जाएंगी द्रौपदी मुर्मू,सुबह 8.30 बजे स्वामी विवेकानंद को देंगी श्रद्धांजलि,10 बजे BJP विधायकों,सांसदों के साथ करेंगी बैठक.

➡दिल्ली- पीएम मोदी देवघर हवाई अड्डे का करेंगे उद्घाटन,देवघर एम्स में अस्पताल का भी उद्घाटन करेंगे PM,सड़क, पुल योजनाओं का उद्घाटन,शिलान्यास करेंगे PM,प्रधानमंत्री मोदी बाबा धाम में दर्शन-पूजन भी करेंगे.

➡दिल्ली- दिल्ली में आज होगी संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक,दिल्ली में SKM के गैर राजनीतिक संगठनों की बैठक,बैठक में सभी राज्यों के किसान नेताओं को बुलाया गया,प्रदर्शनों की रूपरेखा,सरकार को घेरने की बनेगी रणनीति,शाम 4.30 बजे एनडी तिवारी भवन में होगी प्रेस वार्ता.

➡दिल्ली- 75 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उत्पाद किए गए लॉन्च,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्पादों को किया लॉन्च,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्रांतिकारी कदम-राजनाथ,समावेश प्रौद्योगिकी समय की आवश्यकता-राजनाथ,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मानवता के लिए-राजनाथ

➡दिल्ली- कन्नौज में सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन,सुबह 11 बजे पीएसएम डिग्री कॉलेज में होगा कार्यक्रम,केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक कार्यक्रम में होगी शामिल,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शिविर का उद्घाटन करेंगी भौमिक,कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक भी कार्यक्रम में रहेगें मौजूद.

बने रहिए दिनभर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल खबरों से अपडेट/

Related Articles

Back to top button