- शेखर न्यूज़ पर शाम 8.30 बजे की बड़ी ख़बरें…. जो आपको रखे हर पल अपडेट….*
➡लखनऊ- बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्र का बयान, आशीष मिश्रा का जमानत पर बोले सतीश चंद्र, भाजपा की मानसिकता साफ दिखती है-सतीश चंद्र, आशीष मिश्रा को जमानत दे दी गई- सतीश चंद्र, अपने मंत्री के बेटे को जमानत दिला दी- सतीश, बेकसूर बेटी ख़ुशी दुबे को जेल भेज दिया गया-सतीश, खुशी दुबे की जमानत भी नहीं हुई-सतीश चंद्र मिश्र, ‘भाजपा सरकार में खुलेआम पक्षपात और भेदभाव है’।
➡लखनऊ- सपा से घोषित प्रत्याशी ने छोड़ी पार्टी, पूर्व विधायक मो. रमजान ने सपा छोड़ी, मो. रमजान ने सपा छोड़ कांग्रेस ज्वाइन की, सपा ने रमजान को मटेरा से दिया था टिकट, अब श्रावस्ती से कांग्रेस के टिकट पर लड़ेंगे चुनाव, कांग्रेस ने श्रावस्ती से मो. रमजान को टिकट दिया।
➡ लखनऊ- प्रधानमंत्री मोदी की कल कन्नौज में जनसभा, कल कन्नौज के तिर्वा में रैली करेंगे PM मोदी, 10 विधानसभाओं की संयुक्त रैली को करेंगे संबोधित, कन्नौज, इटावा, औरैया, फर्रूखाबाद के लोग जुड़ेंगे, मीडिया, सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ेंगे लोग।
➡लखनऊ- अंबेडकर विवि में प्रशासनिक अधिकारी भिड़े, बीबीएयू कैंपस में भिड़े प्रशासनिक अधिकारी, प्रो. कमान सिंह ने डिप्टी रजिस्ट्रार को पीटा, छुट्टी मंजूर न होने पर BBAU में चले लात घूंसे, बीबीएयू के प्रशासनिक ब्लॉक में हुई मारपीट, दोनों को आई चोटें, प्राथमिक इलाज किया गया।
➡लखनऊ- यूपी में केजरीवाल की एक और गारंटी, रेहड़ी, पटरी वालों को पहचान पत्र जारी होगा, 10 लाख रुपए तक का इंश्योरेंस किया जाएगा, AAP प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने दी जानकारी।
➡लखनऊ- थाना पीजीआई क्षेत्र में छोटी नहर में गिरी कार , वृंदावन तेलीबाग सेक्टर- 2 के पास गिरी कार, छोटी नहर में गिरी कार,लोगों ने पुलिस को दी सूचना।
➡कासगंज- कासगंज में प्रधानमंत्री की जनसभा, लोगों का प्यार और अपार समर्थन मिल रहा-PM, कासगंज की धरती और तुलसीदास जी को नमन-PM, दीनदयाल जी को भी विनम्र श्रद्धांजलि- पीएम, ‘कासगंज आकर बाबूजी की याद आना स्वाभाविक’, छोटे किसानों को मदद दी जा रही है- पीएम मोदी, मुफ्त राशन के साथ मुफ्त वैक्सीन दे रहे- पीएम, जो गरीब विरोधी हैं उन्हें मौका नहीं देना है-पीएम, कुछ लोग चुनाव आते ही सामने आ जाते हैं-पीएम, अब यूपी को गुंडाराज नहीं चाहिए- पीएम मोदी, बायोगैस प्लांट का नेटवर्क बन रहा है- पीएम मोदी, कुछ लोग सिर्फ अपने परिवार को देखते हैं-पीएम, कानून व्यवस्था कायम रखना बड़ा काम- पीएम, योगी सरकार ने कानून व्यवस्था कायम रखी-PM, योगी जी ने माफियाराज खत्म किया-पीएम मोदी, यूपी में आज हर तरफ सुरक्षा का माहौल- पीएम, यूपी में आज कारोबारी सुरक्षित हैं- पीएम मोदी, यूपी में आज बहू-बेटियां सुरक्षित हैं- पीएम मोदी, यूपी में डर, भय का माहौल खत्म किया-पीएम, ‘माफिया-गुंडों के खिलाफ योगी सरकार ने लड़ाई लड़ी’, गुंडे,माफियाओं को ढूंढ-ढूंढकर जेल भेजा- पीएम, अपराधियों को परिवारवादी नेता बना रहे-पीएम, पेशेवर माफियाओं को टिकट दिया गया-पीएम, बीजेपी की सरकार संवेदनशील सरकार है- पीएम, हमने किसानों पर बोझ नहीं पड़ने दिया-पीएम, ‘खाद सब्सिडी के लिए एक लाख करोड़ का फंड।
➡उन्नाव- दलित युवती के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरु, डीएम, एसपी के समझाने पर माने पीड़ित परिजन, रेती में दफना कर किया जा रहा अंतिम सस्कार, परिजनों ने प्रशासन के सामने रखी थी 6 मांगें, बेटे को नौकरी, 25 लाख रूपए मुआवजा की मांग, शेष अभियुक्तों पर कार्रवाई, CBI जांच की मांग, दोषी पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई की कही बात, गंगाघाट के चंदन घाट में हो रहा अंतिम संस्कार।
➡रामपुर- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, आजम खान को परेशान किया गया-अखिलेश, ‘आजम खान परिवार को परेशान किया गया’, ‘आजम खान पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए’, झूठे मुकदमे दर्ज कर परेशान किया गया-अखिलेश, बीजेपी सरकार से जनता परेशान है- अखिलेश, ‘पहले चरण में गठबंधन को भरपूर समर्थन मिला’।
➡बस्ती
जमीन विवाद में लड़की को जिंदा जलाने का आरोप
लड़की का जलते हुए वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ
दोनों पक्षो में जमीन को लेकर हुआ था समझौता
परिजनों ने जमीन विवाद में जलाने का लगाया आरोप
गंभीर हालत में युवती जिला अस्पताल में भर्ती
सदर कोतवाली के करनपुर गांव का है पूरा मामला
।
➡कानपुर- युवक का फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला, एजेंसी के मालिक की प्रताड़ना का लगा आरोप, मामले में इंस्पेक्टर चकेरी की भूमिका भी संदिग्ध, पीड़ित परिवार को अबतक नहीं दी FIR की कॉपी, 5 दिन से आरोपी हरिओम पांडे की गिरफ्तारी नहीं, ACP कैंट ने पीड़ित परिवार को दिया था आश्वासन, चकेरी थाना क्षेत्र के सनिगवां का था मामला।
➡कानपुर- प्रतियोगी छात्र ने बिल्डिंग से कूदकर दी जान, हॉस्टल की तीसरी मंजिल से कूदकर दी जान, नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था मृतक छात्र, मौके पर पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला, कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र का मामला।
➡मेरठ- संदिग्ध हालत में बुजुर्ग का गोली लगा शव मिला, SSP आवास के पास कार में बुजुर्ग का शव मिला, सिर से पार होते हुए कार की छत से निकली गोली, कार के अंदर शव के पास से पिस्टल हुई बरामद, पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी, थाना लालकुर्ती के SSP आवास के पास का मामला।
➡ग्रेटर नोएडा- सड़क किनारे युवक का मिलने से सनसनी, हत्या के बाद शव को फेंके जाने की आशंका, मृतक युवक के सिर पर चोट के निशान, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र की घटना।
बांदा- दुष्कर्म मामले में पीड़िता पहुंची थाने, पीड़िता ने पुलिस को सुनाई आपबीती, पुलिस ने कई धाराओं में केस दर्ज किया, पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया, फतेहगंज थाना क्षेत्र के गांव का मामला।
➡कानपुर- दबंगों ने छात्र को बड़ी बेरहमी से पीटा, छात्र के सिर और पेट में गंभीर चोटें आई, 6 दबंगों ने छात्र को बेरहमी से पीटा, कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है मामला।
➡बांदा- 7.50 लाख की स्मैक के साथ तस्कर अरेस्ट, लंबे समय से नशे का कारोबार कर रहा युवक, सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर की गिरफ्तारी, शहर कोतवाली के क्योटरा मोहल्ले का मामला।
➡सीतापुर- 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन, पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन सतर्क, कमिश्नर, ADG, IG जोन पहुंचे कार्यक्रम स्थल, शहर के मिलिट्री ग्राउंड में होगा PM का कार्यक्रम।
➡उन्नाव- पीड़ित परिजन अन्तिम संस्कार को हुए तैयार, DM,SP के समझाने पर अंतिम संस्कार को माने, चंदनघाट पर युवती का होगा अऩ्तिम संस्कार।
➡दिल्ली- गुरुग्राम के बाद अब दिल्ली में बड़ा हादसा, बवाना इलाके में बने कई फ्लैट्स अचानक गिरे, राजीव रतन आवास योजना के फ्लैट्स में हादसा, फ्लैट्स गिरने से लोगों में अफरा-तफरी मची, हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका, हादसे में राहत बचाव का काम जारी।
➡दिल्ली- रेलवे के फैसले से ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी, ट्रेनों में अब फिर से मिलेगा पका हुआ भोजन, ट्रेनों में पका हुआ भोजन बहाल किया गया, 14 फरवरी से 100% ट्रेनों में मिलेगा पका भोजन, ट्रेनों में मिलेंगे स्वास्थ्यवर्धक, शुद्ध-सात्विक भोजन।
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ