उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 8.30 बजे की बड़ी खबरें……09.07.2022

शेखर न्यूज़ पर शाम 8.30 बजे की बड़ी खबरें……

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठकें कर रहे हैं, बैठकें और प्रेजेंटेशन देख रहे हैं सीएम योगी, सीएम आवास पर प्रेजेंटेशन और बैठकें जारी, माध्यमिक शिक्षा विभाग को लेकर की बैठक, तदर्थ शिक्षकों के सम्बंध में की गई बैठक, गोरखपुर में बन रहे सैनिक स्कूल का प्रेजेंटेशन देखा, ले-आउट प्लान के संशोधन को लेकर प्रेजेंटेशन, 6.30 बजे इको टूरिज्म के बोर्ड को लेकर मीटिंग, टूरिज्म विकास के लिए बोर्ड गठन का प्रजेंटेशन देखेंगे, 7 बजे अयोध्या की परियोजनाओं के सम्बंध में बैठक, CM आवास पर मीटिंग करेंगे CM योगी आदित्यनाथ.

➡लखनऊ- मुलायम सिंह यादव के आवास पहुंचेंगे सीएम योगी, शोक संवेदना व्यक्त करने जाएंगे मुख्यमंत्री योगी, साधना गुप्ता के निधन पर संवेदना व्यक्त करेंगे, मुलायम की पत्नी साधना गुप्ता का निधन हुआ है, गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस, मुलायम सिंह आवास पर नेताओं,कार्यकर्ताओं की भीड़.

➡लखनऊ- मुलायम सिंह की पत्नी साधना गुप्ता का निधन, CM योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दु:ख जताया, साधना जी का निधन अत्यंत दु:खद है- मुख्यमंत्री, मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं- CM, ‘प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें’, ‘परिजनों को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें’.

➡लखनऊ- कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया जनपद भ्रमण, सूर्य प्रताप शाही ने लखनऊ जिले का भ्रमण किया, CHC, PHC और आंगनबाड़ी केंदों का निरीक्षण किया, अलीगंज बस्ती फतेहपुर, भाऊराव देवरस अस्पताल महानगर, तहसील बीकेटी के दुगवर में ग्राम सचिवालय का निरीक्षण किया, प्राथमिक विद्यालय बीरमपुर,आंगनबाड़ी केन्द्र का किया निरीक्षण।

➡लखनऊ- लखनऊ में कल नि:शुल्क जांच,मेडिसिन शिविर लगेगा, सनातनी पंजाबी महासभा शिविर का आयोजन कराएगा, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शिविर का शुभारंभ करेंगे, शिविर में निःशुल्क होगा दवाओं का वितरण, कल सुबह 10 बजे शिविर का शुभारंभ करेंगे डिप्टी सीएम, आस्था मैटरनिटी एंड लेप्रोस्कोपी सेंटर में शिविर, कानपुर रोड स्थित आशियाना के सेक्टर-एच में सेंटर।

➡लखनऊ- राजधानी लखनऊ में पानी का संकट छाया, भीषण गर्मी में पानी को तरस रहे लोग, लगभग 15 दिनों से पानी के लिए परेशान लोग, स्थानीय विधायक और पार्षद नहीं करते सुनवाई, दर्जनों लोगों की लिखित शिकायत पर भी नहीं मिला पानी, महिलाओं और बच्चों को दूर से लाना पड़ता है पानी, पानी न मिलने से लोगो में भारी आक्रोश व्याप्त, जानकीपुरम के सेक्टर J, छोटा पहाड़पुर गांव का मामला।

➡लखनऊ- मुलायम सिंह की पत्नी साधना गुप्ता का निधन,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दु:ख जताया,साधना गुप्ता जी का निधन अत्यंत दु:खद-CM,मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं-CM,’प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें’,’उनके परिजनों को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें’।

➡लखनऊ- मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का निधन, कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा ‘मोना’ ने दुख जताया, साधना गुप्ता जी निधन की दुखद खबर-आराधना मिश्रा, यह एक अपूर्णीय क्षति है- आराधना मिश्रा मोना।

➡लखनऊ- मुलायम सिंह यादव के आवास पहुंचे सुब्रत राय सहारा, शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे सुब्रत राय सहारा, मुलायम की पत्नी साधना गुप्ता का हुआ है निधन.

➡आगरा- फर्जी पत्रकार को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नौकरी दिलाने के नाम पर कर चुका लाखों की ठगी, 65 विजिटिंग कार्ड,आईडी कार्ड,फर्जी कागजात बरामद, ताजगंज थाना क्षेत्र का मामला.

➡पीलीभीत- साधु की हत्या कर शव फेंकने का मामला, पुलिस ने साधु की हत्या का किया खुलासा, गांव के ही तीन लोगों ने साधु की हत्या की थी, लाठी-डंडों से पीट-पीटकर साधु की हत्या की थी, पुलिस ने तीनों आरोपियों को भेजा जेल, अमरिया इलाके के जिठनिया गांव का मामला.

➡वाराणसी- अखिल भारतीय शिक्षा समागम का आज अंतिम दिन,रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में चल रहा शिक्षा समागम,केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की प्रेस वार्ता,’समागम में 380 इंस्टिट्यूशन को आमंत्रित किया’,कार्यक्रम का फीडबैक की सबसे लिया जाएगा-धर्मेंद्र,जिस संशोधनॉ की आवश्यकता थी वो की गई-धर्मेंद्र,काशी गुरु शिष्य परंपरा की अनन्य जगह है- धर्मेंद्र,भारत की शिक्षा व्यवस्था छात्र आधारित होगी- धर्मेंद्र,’नौजवानों को जॉब सीकर नहीं जॉब क्रिएटर बनना होगा’,यूनिवर्सिटी नई शिक्षा का मंदिर बने- धर्मेंद्र प्रधान,नई शिक्षा नीति में भारतीय भाषाओं को जोर दिया-धर्मेंद्र,200 नए चैनल फ्री टू एयर बनने जा रहे है-धर्मेंद्र,डिजिटल विश्वविद्यालय भी बनने जा रहे है-धर्मेंद्र,’अगले वित्त वर्ष में डिजिटल विवि पर काम शुरू होगा’।

➡बलिया- पैमाइश के नाम पर रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश यादव का वीडियो वायरल, किसान से 5000 रुपये घूस लेने का वीडियो वायरल, घूस लेने के मामले में तहसीलदार ने बैठाई जांच, बैरिया के सुरेमनपुर श्रीनगर क्षेत्र में तैनात है लेखपाल.

➡बलिया- जेल के मुख्य गेट पर जेल पुलिस कर्मियों का धरना, दबंग कैदियों के खिलाफ जेल पुलिस कर्मी धरने पर, अभद्रता और जान से मारने की धमकी देने पर धरना, कोई कार्रवाई न होने पर नाराज थे जेल पुलिस कर्मी, दबंग कैदियों को अन्य जेल में स्थानांतरित करने की मांग, कोतवाली क्षेत्र के जिला जेल का मामला.

➡बागपत- फर्जी बैनामा कर पीड़ित के साथ की धोखाधड़ी, कोर्ट स्टे के बाबजूद फर्जी कर दिया गया बैनामा, आरोपी ने पीड़ित से सात लाख रुपए ले रखा है, एसपी से मामले की शिकायत कक कार्रवाई की मांग, आरोपी हबीब,उसके पाटर्नर 3 महिलाएं पर आरोप, पीड़ित पर जमीन खाली कराने का बना रहे दबाव, फर्जी मुकदमें में फंसाकर जेल भेजने की धमकी, सिंघावली अहीर थाने में हुआ मुकदमा दर्ज।

➡बाराबंकी- डीएम की मौजूदगी महादेवा मेले को लेकर हुई बैठक,बैठक में जिले के आलाधिकारियों की मौजूदगी में चर्चा,बैठक के बाद मेला परिसर का किया निरीक्षण,जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश,रामनगर के लोधेश्वर महादेवा धाम का पूरा मामला।
…………………………………………………
Https://www.shekharnews.com
…………………………………………………..

Related Articles

Back to top button