WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 4:00 बजे की प्रमुख मुख्य खबरें… 13.05.2023

………………*
शाम 4:00 बजे तक के मुख्य समाचार
➡️यूपी- मुरादाबाद नगर निगम में 15वें राउंड की मतगणना,बीजेपी के विनोद अग्रवाल 15 हजार वोट से आगे,भाजपा प्रत्याशी विनोद अग्रवाल 15 हजार वोट से आगे,नवाबगंज में सपा 5947 वोट से आगे,सपा प्रत्याशी शीला सिंह वर्मा चल रहीं आगे,शाहजहांपुर में बीजेपी प्रत्याशी अर्चना वर्मा की बढ़त ,बीजेपी प्रत्याशी अर्चना वर्मा 35389 मतों से आगे,शाहजहांपुर मेयर पद पर बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहीं,तुलसीपुर नगर पंचायत में निर्दलीय कहकशां आगे,BJP के रंजन गुप्ता 1400 वोटों से पीछे हैं,छानबे विधानसभा उपचुनाव में अपना दल 3909 वोट से आगे,21 राउंड गिनती के बाद रिंकी कोल 3909 वोट से आगे,मथुरा मेयर चुनाव में BJP प्रत्याशी 69031 वोट से आगे,12वें राउंड में विनोद अग्रवाल 69031 वोट से आगे,प्रयागराज मेयर चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी आगे,बीजेपी प्रत्याशी गणेश केसरवानी की निर्णायक बढ़त,गणेश केसरवानी 67470 वोट पाकर पहले स्थान पर,गणेश केसरवानी 35796 वोट से आगे,प्रयागराज मेयर चुनाव में बीजेपी 35 हजार वोट से आगे,गणेश केसरवानी 35796 वोट से आगे,मेरठ नगर निगम में बीजेपी 16728 वोटों से आगे,सपा प्रत्याशी सीमा प्रधान तीसरें नंबर पर गईं,सपा को पछाड़ कर AIMIM दूसरे नंबर पर पहुंची.

➡️यूपी- मधुबन नगर पंचायत में सुभासपा आगे,मधुबन में सुभासपा प्रत्याशी आगे हैं,नगर पंचायत इकौना में कांग्रेस प्रत्याशी आगे,दूसरे चरण के बाद कांग्रेस प्रत्याशी आगे हुए,कांग्रेस के गजाला चौधरी 1741 वोट से आगे,छानबे विधानसभा उपचुनाव में अपना दल 567 मतों से आगे,18वें राउंड की गिनती के बाद रिंकी कोल 567 मतों से आगे,लावड़ नगर पंचायत से BSP के हाजी शकील आगे,दौराला नगर पंचायत से BSP प्रत्याशी रजनीश आगे,इटौंजा नगर पंचायत से भाजपा आगे,भाजपा प्रत्याशी 1358 वोटों से आगे,मथुरा में BJP के विनोद अग्रवाल 62164 वोट से आगे.

➡️लखनऊ- गणेश गंज वजीरगंज वार्ड नंबर 88 से बीजेपी प्रत्याशी जीते,प्रत्याशी गिरीश गुप्ता ने भारी मतों से हासिल की जीत,शंकर पुरवा वार्ड 72 से बीजेपी के प्रत्याशी जीते,बीजेपी के प्रत्याशी उमेश चंद्र जीते,नगर निगम गढ़ी कनौरा वार्ड नंबर 8 से सपा जीते ,सुभाष ने समाजवादी पार्टी से विजय हासिल की,अंबरगंज वार्ड संख्या 101 सपा प्रत्याशी जीते,प्रत्याशी सबा अहसन 70 वोट से जीती ,छानबे विधानसभा उपचुनाव में अपना दल 1800 वोट से आगे,19 राउंड के बाद रिंकी कोल 1810 वोट से आगे,नगर पंचायत गोसाईगंज से बीजेपी आगे,बीजेपी प्रत्याशी 449 मत से आगे,अलीगंज वार्ड नम्बर 109 शेखुपुरा भाजपा पृथ्वी गुप्ता जीते, राजेंद्र नगर वार्ड से बीजेपी प्रत्याशी ने दर्ज की जीत,प्रत्याशी राजू दीक्षित ने 158 वोट से जीत दर्ज की,वार्ड 48 फैजुल्लागंज प्रथम से भाजपा ने दर्ज की जीत,प्रत्याशी रश्मि सिंह ने 775 वोटो से जीत दर्ज की,छानबे विधानसभा उपचुनाव में अपना दल आगे,20 राउंड बाद रिंकी कोल 2447 वोट से आगे.

➡️लखनऊ- लखनऊ मेयर पद पर 20 राउंड की काउंटिंग पूरी, भाजपा की सुषमा खर्कवाल को 2,08,731 वोट मिले,सपा की वंदना मिश्रा को 1,19,434 वोट मिले, कांग्रेस की संगीता जायसवाल को 49,063 वोट मिले, बसपा की शाहीन बानो को 30,977 वोट मिले, आप की अंजू भट्ट को 10,777 वोट मिले.

➡️लखनऊ- बीजेपी मुख्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई,पीएसी और पुलिस बल को तैनात किया गया,निकाय चुनाव में बंपर जीत की ओर बढ़ रही बीजेपी,कुछ देर में बीजेपी कार्यालय में मनाया जाएगा जश्न,कार्यालय के सभी गेट पर पुलिस पीएसी तैनात की गई.

➡️लखनऊ- मेयर पद पर 11 राउंड की मतगणना पूरी, अंजू भट्ट को 6 हजार, वंदना मिश्रा को 55000 वोट मिले,सुषमा खर्कवाल को 97 हजार वोट मिले हैं.

➡️कौशाम्बी- सिराथू नगर पंचायत के जीते सभासद प्रत्याशियों के नाम,वार्ड नंबर 1 से बीजेपी से जुग्गी लाल 161 वोट जीते ,वार्ड नंबर 2 से निर्दल प्रत्याशी चिंता देवी 19 वोट से जीते,वार्ड नंबर 3 से बीजेपी की अनिता सरोज 137 वोट से जीती ,वार्ड नंबर 4 बीजेपी के रत्नेश सोनकर 132 वोट जीते ,वार्ड नंबर 5 से निर्दल से ज्ञान यादव 132 वोट से जीते ,वार्ड नंबर से 6 निर्दल प्रत्याशी अनुवरूल हसन 110 वोट जीते ,वार्ड नंबर 7 से निर्दल प्रत्याशी राकेश पटेल 154 वोट से जीते,वार्ड नंबर 8 से निर्दल प्रत्याशी मिथलेश केसरवानी 136 वोट जीते ,वार्ड नंबर 9 से निर्दल प्रत्याशी अंकित मिश्रा 422 वोट से जीते ,वार्ड नंबर 10 से निर्दल प्रत्याशी शमी मोहम्मद 74 वोट से जीते,वार्ड नंबर 11 से निर्दल प्रत्याशी बीरेन्द्र पटेल 1 वोट से जीते.

➡️बाराबंकी – नवाबगंज नगर पालिका सपा की शीला वर्मा आगे,नगर पंचायत सिद्धौर में भाजपा प्रत्याशी आगे,हैदरगढ़ से निर्दलीय प्रत्याशी आलोक तिवारी आगे,बंकी नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी आगे,सुबेहा नगर पंचायत से सपा प्रत्याशी देवीदीन आगे,रामनगर से निर्दलीय प्रत्याशी रामशरण पाठक आगे,नगर पंचायत बेलहरा से सपा प्रत्याशी आगे,जैतपुर नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी आगे,दरियाबाद नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी आगे,सतरिख नगर पंचायत में सपा प्रत्याशी रेहान कामिल आगे ,रामसनेहीघाट में निर्दलीय प्रत्याशी ज्ञान प्रकाश यादव आगे,टिकैतनगर नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी जगदीश गुप्ता आगे,देवा नगर पंचायत निर्दलीय प्रत्याशी साहिबे आलम आगे,फतेहपुर नगर पंचायत में सपा प्रत्याशी इरफान आगे.

➡️देवरिया- बरहज गौरा नगर पालिका से BSP प्रत्याशी आगे,सदन नगर पालिका से निर्दलीय प्रत्याशी आगे,बरियारपुर नगर पंचायत से बसपा आगे,भलुअनी नगर पंचायत से सपा प्रत्याशी आगे,मदनपुर नगर पंचायत से सुभाषपा आगे,रामपुरकारखाना नगर पंचायत से भाजपा आगे,रुद्रपुर नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी आगे,सलेमपुर से निर्दलीय प्रत्याशी प्रत्याशी आगे,मझौली राज नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी आगे,भटनी नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी आगे,पथरदेवा नगर पंचायत से बीएसपी प्रत्याशी आगे,बैतालपुर नगर पंचायत से बीजेपी प्रत्याशी आगे,गौरी बाजार नगर पंचायत से बीजेपी प्रत्याशी आगे,हेतिमपुर नगर पंचायत से बीजेपी प्रत्याशी आगे,लार नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी आगे.

➡️कौशाम्बी- नगर पंचायत अझुवा से जीते हुए सभासद प्रत्याशी,वार्ड नंबर से 1 बीजेपी प्रत्याशी मनोज त्रिपाठी विजयी,वार्ड नंबर 2 से सुमीत्रा देवी निर्दलीय प्रत्याशी विजयी,वार्ड नंबर 3 से चांदना निर्दल प्रत्याशी विजयी,वार्ड नंबर 4 से रमेश कुमार निर्दलीय प्रत्याशी विजयी,वार्ड नंबर 5 से शकुंतला देवी निर्दलीय प्रत्याशी विजयी,वार्ड नंबर 6 से शिवकरन भारतीय सपा प्रत्याशी विजयी,वार्ड नंबर 7 से सुधर सिंह निर्दलीय प्रत्याशी विजयी,वार्ड नंबर 8 से कृष्ण कुमार बाजपेई निर्दल प्रत्याशी विजयी,वार्ड नुमनेर 9 से शत्रुघ्न निर्दलीय प्रत्याशी विजयी,वार्ड नंबर 10 से सुरेश चंद्र निर्दलीय प्रत्याशी विजयी,वार्ड नंबर 11 से राम बाबू बीजेपी प्रत्याशी विजयी.
वार्ड नंबर 12 से शीला देवी बीजेपी प्रत्याशी विजयी

➡️दादरी नगर पालिका की मतगणना के 4 राउंड पूरे,दादरी से बीजेपी की गीता पंडित 5630 वोट से आगे,बरेली मेयर पद पर BJP 54 हजार वोटों से आगे,20 राउंड के बाद उमेश गौतम 54782 वोट से आगे,छानबे विधानसभा उपचुनाव में अपना दल एस आगे,अपना दल(S) प्रत्याशी रिंकी कोल 6606 मतों से आगे,गोरखपुर मेयर चुनाव में बीजेपी 44 हजार से आगे,BJP के डॉ मंगलेश श्रीवास्तव 44 हजार वोटों से आगे,बरेली में उमेश गौतम 55775 वोट से आगे,बरेली मेयर के बीजेपी प्रत्याशी चल रहे आगे,लोनी नगर पालिका में RLD प्रत्याशी आगे,RLD प्रत्याशी रणजीत धामा 18,181 वोट से आगे.

➡️मुरादाबाद नगर निगम में 15वें राउंड की मतगणना,बीजेपी के विनोद अग्रवाल 35 हजार वोट से आगे,भाजपा प्रत्याशी विनोद अग्रवाल 35 हजार वोट से आगे,कानपुर मेयर चुनाव में BJP 30 हजार वोटों से आगे,BJP की प्रमिला पांडेय 30 हजार वोटों से आगे,भरवारी नगर पालिका से बीजेपी प्रत्याशी आगे,प्रत्याशी कविता सरोज 1231 वोट से आगे,अलीगढ़ मेयर चुनाव में BJP 34 हजार वोट से आगे,BJP के प्रशांत सिंघल 34,986 से आगे
13वें राउंड में BJP की अर्चना वर्मा आगे,बीजेपी प्रत्याशी अर्चना वर्मा 45861 वोट से आगे,बेनीगंज नगर पंचायत से भीजेपी प्रत्याशी आगे,भाजपा प्रत्याशी शिव प्यारी 517 मतों से आगे.

➡️मैनपुरी- नगर पंचायत कुसमरा से BJP गायत्री जीतीं,नगर पंचायत भोगांव से BJP की नेहा तिवारी जीतीं,नगर पंचायत घिरोर से BJP के यतेंद्र जैन विजयी,नगर पंचायत कुरावली से BJP के धर्मेंद्र वर्मा विजयी,नगर पंचायत बरनाहल से BJP की शशि गुप्ता जीतीं,नगर पंचायत बेबर से सपा प्रत्याशी अन्नू दीक्षित जीतीं,नगर पंचायत किशनी से सपा की रामवती विजयी,नगर पंचायत करहल से सपा के अब्दुल नईम विजयी.

➡️सोनभद्र- नगर पालिका राबर्ट्सगंज से भाजपा आगे,घोरावल नगर पंचायत से बसपा प्रत्याशी आगे ,चूर्क-घुरमा नगर पंचायत से भाजपा आगे ,नगर पंचायत डाला में सपा प्रत्याशी आगे,नगर पंचायत ओबरा से सपा प्रत्याशी आगे,नगर पंचायत दुद्धी से भाजपा प्रत्याशी आगे,नगर पंचायत रेनुकूट से निर्दलीय प्रत्याशी आगे ,नगर पंचायत अनपरा से निर्दलीय प्रत्याशी आगे ,नगर पंचायत पिपरी से भाजपा प्रत्याशी आगे.

➡️लखनऊ- आप सांसद संजय सिंह का बड़ा बयान,निकाय से यूपी में आप पार्टी की शुरुआत हुई-संजय,रामपुर में चेयरमैन पद पर आप पार्टी जीती-संजय,कौशांबी में अनूप पटेल की जीत हुई है-संजय सिंह,अयोध्या,कानपुर और झांसी में पार्षद जीते-संजय,यूपी में 10 चेयरमैन हम जीतेंगे- संजय सिंह,एक उम्मीद यूपी में आ गयी है- संजय सिंह,दिल्ली मॉडल की शुरुआत हो चुकी है-संजय सिंह

➡️गोंडा खरगूपुर से बीजेपी की ममता रस्तोगी जीतीं,हमीरपुर नगर पंचायत कुरारा से बीजेपी की आशा रानी जीती,कुरारा नगर पंचायत से बीजेपी की आशा रानी जीतीं,लोनी नगर पालिका से RLD की रंजीता धामा जीतीं,औरैया अछल्दा नगर पंचायत से सपा प्रत्याशी रिंटू दुबे जीते,मुरादाबाद मेयर पद पर बीजेपी जीतीं,भाजपा के विनोद अग्रवाल 3589 वोटों से जीते.

➡️चंदौली-मतगणना स्थल के बाहर प्रत्याशी समर्थक भिड़े,प्रत्याशी समर्थकों के दो पक्षों में जमकर मारपीट,एक पक्ष ने एक कार को भी किया क्षतिग्रस्त ,मतगणना स्थल से पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ा,सैयदराजा नगर पंचायत के दो प्रत्याशियों के समर्थक भिड़े,प्रत्याशी इशरत खातून के पति की पीटा,पूर्व चेयरमैन इम्तियाज पप्पू की गाड़ी क्षतिग्रस्त,पॉलिटेक्निक मतगणना के बाहर का मामला.

➡️रायबरेली- रायबरेली चेयरमैन पद की तीसरे राउंड की गिनती पूरी,कांग्रेस प्रत्याशी को अबतक 25,549 वोट मिले,बीजेपी को 14200,सपा को 6285,बसपा को 686 वोट,कांग्रेस प्रत्याशी सत्रोहन सोनकर को 25549 मत,बीजेपी की शालिनी कनौजिया को 14200 वोट मिले,सपा प्रत्याशी पारस को अबतक 6285 वोट मिले.

➡️फर्रुखाबाद- फर्रुखाबाद नगर पालिका मतगणना के दौरान हंगामा,फर्रुखाबाद सदर नगर पालिका में कार्यकर्ताओं में हंगामा,काउंटिंग के दौरान भाजपा, बसपा कार्यकर्ताओं का विरोध,भाजपाइयों के हंगामा के चलते रोकी गई मतगणना,पहले राउंड से लगातार बसपा प्रत्याशी की बनी है बढ़त,फर्रुखाबाद के सातनपुर मंडी मतगणना स्थल का मामला.

➡️रामपुर- रामपुर की राजनीति में बड़ा उलटफेर,आजम के रामपुर में संजय सिंह का जलवा,रामपुर नगर पालिका में आम आदमी पार्टी आगे,AAP की सना खान 10 हजार वोट से आगे,रामपुर में निर्णायक जीत की तरफ AAP,रामपुर की कैमरी नगर पंचायत भी जीत चुकी है AAP.

➡️कन्नौज – समर्थकों पर पुलिस ने भांजी लाठियां,मतगणना स्थल के बाहर पुलिस ने भांजी लाठियां,सभासद प्रत्याशियों की जीत पर नारेबाजी कर रहे थे समर्थक,पुलिस ने समर्थकों पर किया लाठीचार्ज,तिर्वा कस्बे के डीएन कॉलेज के बाहर का मामला.

➡️उन्नाव – तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पिता पुत्रों को रौंदा,मौके पर ही पिता और एक पुत्र की मौत,घटना से नाराज लोगों ने मार्ग किया जाम,पुलिस लोगों को समझाने का कर रही प्रयास,पुरवा कोतवाली के मंगतखेड़ा चौराहे की घटना.

➡️मिर्जापुर- छानबे विधानसभा 27वें राउंड की गिनती पूरी,अपना दल एस की रिंकी कोल 8210 मतों से आगे,समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल को 57,779 वोट,अपना दल एस रिंकी कोल को 65,989 वोट मिले.

➡️बदायूं – आप प्रत्याशी के समर्थकों ने निकाला जुलूस,आचार संहिता की उड़ाई खुलेआम धज्जियां ,सूचना पर पहुंची पुलिस ने डीजे को लिया कब्जे में,सहसवान कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 का मामला.

➡️सहारनपुर- सहारनपुर मेयर पद पर बीजेपी की जीत,बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर अजय सिंह विजयी,बसपा की प्रत्याशी खदीजा मसूद को हराया,सहारनपुर मेयर पर बीजेपी ने जीत दर्ज की.

➡️फ़िरोज़ाबाद – शिकोहाबाद नगर पालिका में तीसरे राउंड की मतगणना पूरी,भाजपा तीसरे राउंड की मतगणना के बाद आगे,भाजपा प्रत्याशी 3613 मतो से आगे.

➡️जालंधर- जालंधर सीट पर AAP पार्टी की बड़ी जीत,जालंधर लोकसभा सीट पर AAP की जीत,जालंधर लोकसभा उपचुनाव में AAP की जीत.

➡️गोंडा – मनकापुर नगर पंचायत से बीजेपी की जीत,बीजेपी के दुर्गेश ने 885 मतों से दर्ज की जीत,बीजेपी ने सपा प्रत्याशी राहुल सोनी को हराया.

➡️दिल्ली- कर्नाटक में बंपर जीत के बाद बोले राहुल गांधी,गरीबों की शक्ति ने अमीरों की सरकार को हराया-राहुल ,”मोहब्बत इस देश को अच्छी लगती है-राहुल गांधी,ये कर्नाटक की जनता ने दिखा दिया-राहुल गांधी,कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुई-राहुल गांधी,कर्नाटक में मोहब्बत की दुकानें खुली हैं-राहुल गांधी ,पहली कैबिनेट में ही पूरे करेंगे पांच वादे-राहुल गांधी,ये कर्नाटक की जनता की जीत है- राहुल गांधी,लोगों का तहे दिल से धन्यवाद- राहुल गांधी.

➡️दिल्ली- कर्नाटक की जीत पर प्रियंका गांधी का ट्वीट,कर्नाटका की जनता को तहे दिल से धन्यवाद-प्रियंका,कांग्रेस को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए धन्यवाद-प्रियंका, ये आपके मुद्दों की जीत है-प्रियंका गांधी,ये देश को जोड़ने वाली राजनीति की जीत है-प्रियंका,कर्नाटका कांग्रेस के कार्यकर्ताओं,नेताओं को शुभकामनाएं,आप सबकी मेहनत रंग लाई-प्रियंका गांधी.

➡️दिल्ली- दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट,जालंधर के लोगों ने अपने वोट से ये बता दिया ,,पंजाब में आप शानदार काम कर रही-केजरीवाल,ये जीत AAP सरकार के काम की जीत है-केजरीवाल,जालंधर की जनता,कार्यकर्ताओं को बधाई-केजरीवाल.

➡️दिल्ली- पंजाब के जालंधर उपचुनाव में AAP की जीत,सीएम अरविंद केजरीवाल से मिले भगवंत मान,जालंधर में जीत के बाद केजरीवाल से मिले मान,मुख्यमंत्री मान ने सीएम केजरीवाल से मुलाक़ात की.

Related Articles

Back to top button