उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 7.30 बजे की बड़ी खबरें… 04.07.2022

https://www.shekharnews.com://

शेखर न्यूज़ पर शाम 7.30 बजे की बड़ी खबरें… 04.07.2022

➡लखनऊ- संगठित सॉल्वर गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार, अन्य 2 अभियुक्तों को भी STF ने अरेस्ट किया, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराते थे, लखनऊ जिले के विकास नगर इलाके से गिरफ्तारी, 2 प्रवेश पत्र, 1 OMR सीट और कई दस्तावेज मिले।

➡लखनऊ- 5 जुलाई से सपा का सदस्यता अभियान, पार्टी कार्यालय से अखिलेश यादव करेंगे शुरुआत, पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाएगी सपा, हम संविधान के प्रति श्रद्धा बनाए रखने के पक्षधर- अखिलेश, समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता, प्रजातंत्र के सिद्धांत के प्रति प्रतिबद्ध।

➡लखनऊ- बंथरा इलाके में सड़क हादसे का मामला, आरोपी कार चालक विशाल सिंह गिरफ्तार, बिना नंबर प्लेट की कार से दूसरी कार में टक्कर मारी, घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, विशाल के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद।

➡लखनऊ- राजधानी में आम महोत्सव की शुरुआत, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन, अलग-अलग किस्म के आमों की प्रदर्शनी लगी, अलग-अलग राज्यों के आम व्यापारी भी आए, आज से 7 जुलाई तक लखनऊ में आम महोत्सव।

➡लखनऊ- DM ने राजस्व कर्मियों के साथ बैठक की, कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व कार्यो की समीक्षा, चकबंदी से सम्बंधित वादों में मिली शिकायतें, CO चकबंदी व SOC चकबंदी को जारी किया मेमो, लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने के दिए निर्देश।

➡लखनऊ- पार्षद जगलाल यादव के पेट्रोल पंप पर कार्रवाई, पेट्रोल पंप पर नगर निगम का चला बुलडोजर, नाले की जमीन पर मार्केट,पेट्रोल पंप बना था, मड़ियांव थाने के फैजुल्लागंज 2 का मामला, पीएसी,पुलिस बल के साथ राजस्व टीम मौजूद।

➡लखनऊ- पिता की हत्या कर शव को जलाने का मामला, आरोपी बेटे कौशल को पुलिस ने अरेस्ट किया, कौशल ने पिता रामखेलावन की हत्या की थी, दुबग्गा कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तारी की।

➡लखनऊ- ठाकुरगंज के बैंक ऑफ बड़ौदा में पकड़ा गया चोर, पेंशन लेने आई बुजुर्ग महिला से कर रहा था धोखाधड़ी, महिला से पेंशन के रुपए लेकर भाग रहा शातिर, बैंक मैनेजर ने युवक को पुलिस के सुपुर्द किया।

➡लखनऊ- मोहनलालगंज के सोहांवा में फायरिंग की घटना, युवक को झगड़े के बाद मारी गई गोली, 2 सगे भाइयों ने घर में घुसकर गोली मारी, गंभीर हालत में युवक अस्पताल में भर्ती।

➡लखनऊ- 1.45 क्विंटल गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार, 30 लाख रुपए कीमत का गांजा बरामद हुआ, वाराणसी के रोहनिया से STF ने गिरफ्तार किया।

➡लखनऊ- बकरीद की तैयारियों को लेकर अफसरों की मीटिंग, पुलिस,प्रशासन और नगर निगम अफसरों की बैठक, शाम 7.30 बजे इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में मीटिंग।

➡लखनऊ- UPSI भर्ती को लेकर चारबाग में प्रदर्शन, अभ्यर्थियों ने चारबाग में सड़क जाम किया, ईको गार्डन से विधानसभा जा रहे थे अभ्यर्थी, नत्था तिराहे पर नाका पुलिस ने रोक लिया।

➡मेरठ- अवैध कब्जा हटाने गई टीम का हुआ विरोध, नगर निगम की टीम का हुआ जमकर विरोध, महिलाएं हंगामा कर बुलडोजर के आगे लेटी, महिलाएं बुलडोज़र पर चढ़ने का प्रयास भी की, पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा, बुलडोजर ने अवैध कब्जे के दीवार को तोड़ा, थाना भावनपुर के अब्दुल्लापुर का मामला।

➡हापुड़- भाकियू कार्यकर्ताओं ने बिजलीघर पर किया हंगामा, ट्यूबवेल पर बिजली मीटर लगाने से किसान नाराज, बिजली मीटर को किसानों ने बिजलीघर में किया जमा, किसानों ने बिजली घर पहुंचकर जेई को बंधक बनाया, थाना हापुड़ देहात के लालपुर बिजली घर का मामला।

➡कानपुर- महिला दारोगा ने दुकानदार से की गुंडई, महिला दरोगा की गुंडई सीसीटीवी में कैद, दुकानदार से मोबाइल छीनकर जेब में रखा, दुकानदार ने लगाया मोबाइल लूटने का आरोप, नजीराबाद थाने में तैनात दारोगा निशा यादव, दुकानदार ने पुलिस कमिश्नर से की शिकायत।

➡मुजफ्फरनगर- बडकली मोड़ सामूहिक हत्याकांड में सुनवाई, 16 दोषियों को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, 11 वर्ष पहले एक्सीडेंट में हुई थी 8 की हत्या, सभी दोषियों पर 60-60 हजार का लगाया जुर्माना, परिवार के 3 बच्चों सहित 8 की हुई थी मौत, पॉक्सो एक्ट कोर्ट ने सुनाई आरोपियों को सजा।

➡कानपुर- कानपुर विकास प्राधिकरण की ताबड़तोड़ कार्रवाई, बिल्डिंग पर बने अवैध तल को मशीन से तोड़ा, बिना परमीशन बनाया गया था अतिरिक्त तल, केडीए कर्मचारियों ने अतिरिक्त तल को तोड़ा, ओएसडी अवनीश कुमार के नेतृत्व में हुई कार्रवाई, नवाबगंज थाना के विष्णुपुरी इलाके का मामला।

➡कौशाम्बी- कौशांबी RTO दफ्तर में जमकर भ्रष्टाचार, कौशांबी में मुर्दे से करवा दी बाइक ट्रांसफर, RTO बाबू सुरेश कुमार का बड़ा फर्जीवाड़ा, 15 जून को युवक की मौत,23 जून को बाइक ट्रांसफर, किसी दूसरे को खड़ाकर बाबू ने फोटो खींचा, बाबू सुरेश ने मृत युवक की फाइल सत्यापित की

➡उन्नाव- प्रमुख सचिव सिंचाई ने कटान का किया निरीक्षण, प्रमुख सचिव के साथ डीएम,एक्सईएन रहे मौजूद, कटान रोकने के लिए लगाए जा रहे जियो बैग, जिओ बैग लगाने के काम पूरा करने का दिया निर्देश, शुक्लागंज के रविदास नगर में किया निरीक्षण।

➡रामपुर- आजम खान के मीडिया प्रभारी कल आएंगे कोर्ट, फसाहत अली खां कल आएंगे MP-MLA कोर्ट, फसाहत अली की MP-MLA कोर्ट में होगी सुनवाई, जिला बदर हैं आजम के मीडिया प्रभारी फसाहत अली, कोर्ट में उपस्थित होने के लिए थाने को भेजा पत्र।

➡हापुड़- दिव्यांग युवक के हत्यारे को आजीवन कारावास की सजा, आजीवन कारावास के साथ 20 हज़ार का अर्थदंड भी लगाया, जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने आरोपी हत्यारे को सुनाई सजा, 2019 में सिटी कोतवाली के नगोला में दिव्यांग हुई थी हत्या।

➡बांदा- अनियंत्रित होकर नाले में पलटी बोलेरो, हादसे में बोलेरो सवार युवक की मौत, हादसे में आधा दर्जन लोग हुए घायल, घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, ड्राइवर को नींद आ जाने से हुआ हादसा, अतर्रा के झांसी मिर्जापुर हाइवे का मामला।

➡झांसी- झांसी खजुराहो हाइवे पर बने मकानों पर चला बुलडोजर, लोगों ने मुआवजा लेने के बाद भी नहीं हटाया कब्जा, घुराट के पास हाइवे किनारे बने मकानों को तोड़ा गया, मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में हुई कार्रवाई।

➡उन्नाव- बच्ची को सीएचसी नहीं मिला रैबीज इंजेक्शन, युवक ने 300 रुपए में मेडिकर स्टोर से खरीदा, युवक ने मेडिकल स्टोर से खरीदा रैबीज इंजेक्शन, पागल कुत्ते के काटने से घायल हुई थी बच्ची, उन्ना के सफीपुर सीएचसी का मामला।

➡फिरोजाबाद- विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, थाना शिकोहाबाद के शंभूनगर का मामला।

➡रायबरेली- ग्राम प्रधान तमंचे के साथ गिरफ्तार, टॉप टेन अपराधी है आरोपी ग्राम प्रधान, आरोपी के ऊपर दर्ज है दर्जनों मुकदमें, कोतवाली सलोन पुलिस ने किया गिरफ्तार, बगहा मंदिर के पास से पुलिस ने की गिरफ्तारी।

➡कानपुर- बच्चों से भरी स्कूल वैन पलटी, आधा दर्जन स्कूली छात्र घायल, राहगीरों ने बच्चों को बाहर निकाला, पुलिस ने छात्रों को अस्पताल भेजा, एसआर इंग्लिश मीडियम स्कूल के हैं बच्चे, बिल्हौर मकनपुर मार्ग का मामला।

➡संभल- विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव, परिजनों ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना धनारी क्षेत्र के बिचपुरी गांव का मामला।

➡गोरखपुर- बुजुर्ग के लापता होने का मामला, फिरौती मांगने वाले 2 लोग गिरफ्तार, बुजुर्ग के लापता होने पर मांगी थी फिरौती, अभियुक्तों के पास से बाइक बरामद, बांसगांव क्षेत्र से अभियुक्तों की गिरफ्तारी।

➡ग्रेटर नोएडा- नहर में डूबने से युवक की हुई मौत, NDRF की टीम ने शव को निकाला बाहर, दोस्तों के साथ नहर में नहाने आया था युवक, दादरी थाना के बसंतपुर गांव का मामला।

➡आगरा- गैंगस्टर एक्ट के माफियाओं पर कार्रवाई जारी, हिस्ट्रीशीटर शीलेन्द्र पर प्रशासन ने की कार्रवाई, हिस्ट्रीशीटर शीलेन्द्र की 27 लाख की संपत्ति कुर्क, आगरा के सैंया ब्लॉक के पनौता गांव का मामला।

➡सुल्तानपुर- सांसद मेनका गांधी ने की धान की रोपाई, रोपाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, महिला मजदूरों के साथ की धान की रोपाई, जयसिंहपुर विधानसभा जासापुर गांव का मामला।

➡कानपुर देहात- अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अकबरपुर के उमरन गांव का निवासी था मृतक, कानपुर देहात के रनिया कस्बे में हुआ हादसा।

➡उन्नाव- पुलिसकर्मी का संदिग्ध हालत में मिला शव, सरकारी आवास में पुलिस कर्मी का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, प्रतापगढ़ का निवासी है मृतक सिपाही, उन्नाव के मौरावां थाने का मामला।

➡बाराबंकी- अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना बड्डूपुर के अमृतपुर गांव के पास का मामला।

➡संभल- पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों में 2 जिला बदर आरोपी भी शामिल, आरोपियों के कब्जे से 2 तमंचा,कारतूस बरामद, संभल के चंदोसी कोतवाली क्षेत्र का मामला।

➡गोरखपुर- पुलिस ने 2 पशु तस्करों को किया गिरफ्तार, पशु तस्कर हरेंद्र और लालबाबू हुए गिरफ्तार, कब्जे से तमंचा, कारतूस और 2 मोबाइल बरामद, राजघाट क्षेत्र से हुई तस्करों की गिरफ्तारी।

➡सुल्तानपुर- सीआओ कोर्ट ने 3 लोगों को किया जिलाबदर, 3 आरोपी 6 माह के लिए किए गए जिलाबदर, मुख्य राजस्व अधिकारी ने आरोपियों पर की कार्रवाई।

➡कौशाम्बी- पुलिस ने 5 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार, बोलेरो,बाइक,28 हजार नगदी और तमंचा बरामद, थाना चरवा के चौराहे से हुई गिरफ्तारी।

➡हरदोई- गंगा नदी में युवक के डूबने का मामला, गोताखोरों ने आज बरामद किया शव, मैनपुरी का निवासी था मृतक युवक, मल्लावां कोतवाली क्षेत्र की घटना।

➡लखीमपुर- हाईस्कूल में फेल होने पर किशोरी ने खाया जहर, किशोरी की अस्पताल में इलाज दौरान हुई मौत, पसगवां थाना क्षेत्र के शंकरपुर इलाके का मामला।

➡देहरादून- बीजेपी सरकार को घेरने की तैयारी में हरीश रावत, गैरसैंण पहुंच तालाबंदी करने की बना रहे रणनीति, पूर्व सीएम हरीश रावत 14 जुलाई को जाएंगे गैरसैंण, सांकेतिक रूप से सरकारी कार्यालय पर तालाबंदी करेंगे, बीजेपी सरकार के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन-हरीश रावत।

➡देहरादून- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बड़ा बयान, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की नसीहत पर बोले हरीश, मेरे खिलाफ कैंपेन चला रहे लोगों पर हो कार्रवाई-हरीश, कोई किसी के खिलाफ एजेंडा नहीं चला सकता-हरीश, मैंने कोई बयानबाजी नहीं की है- हरीश रावत, जो गलत बयानबाजी कर रहे उन्हें जवाब दिया-हरीश।

➡देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जारी किए निर्देश, मानसून अवधि में राज्य कार्मिकों के अवकाश हुए रद्द, मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को जारी किया पत्र, मानसून अवधि में अलर्ट रहने के दिए गए निर्देश, उत्तराखंड प्राकृतिक आपदा की दृष्टि से संवेदनशील-CS, मानसून अवधि में 30 सितंबर तक अवकाश रद्द हुए।

➡रुद्रपुर- डीआईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल पहुंचे रुद्रपुर, रुद्रपुर पुलिस कार्यालय में SIT टीम के साथ समीक्षा की, जांच की धीमी गति पर डीआईजी ने जताई नाराजगी, जांच को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए, लंबित 25 फाइलों की समीक्षा,1 हफ्ते में मांगी रिपोर्ट, सिडकुल में हुए घोटाले की जांच कर रही है एसआईटी।

➡मसूरी- MDDA उपाध्यक्ष बृजेश संत ने माल रोड पहुंचे, माल रोड पर हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण, माल रोड पर सौंदर्यीकरण कार्य हो रहा- बृजेश, हवा घर, बेंच, स्मार्ट शौचालयों का निर्माण-बृजेश, सौन्दर्यीकरण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश।

➡हरिद्वार- मनसा देवी,चंडी देवी मंदिर का रोपवे होगा बंद, 3-3 दिनों के लिए रोपवे को बंद किया जाएगा, रोपवे का संचालक कंपनी ने दी जानकारी, मेंटेनेंस के लिए अर्धवार्षिक बंदी की गई, मनसा देवी रोपवे 4 से 6 जुलाई तक बंद, चंडी देवी रोपवे 7 से 9 जुलाई तक बंद रहेगा।

➡हरिद्वार- प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत CCR में कार्यक्रम, प्लास्टिक केन के विकल्प में कांच की बोतल, चटाई के विकल्प में जूट की चटाई बनाएगी संस्था, स्वयं सहायता समूह द्वारा किया जाएगा उत्पादन, मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल कार्यक्रम में शामिल हुए, मेयर अनिता शर्मा और वार्डो के पार्षद भी मौजूद।

➡काशीपुर- पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने की प्रेसवार्ता, हॉट बाजार लागू हो रही ठेका प्रथा किया विरोध, नगर निगम की ठेका प्रथा से वसूली बढ़ेगी-चीमा, हॉट बाजार में ठेका प्रथा के तहत वसूली होगी-चीमा, इससे हॉट बाजार में गुंडागर्दी को बढ़ावा मिलेगा-चीमा।

➡चमोली- नंदाकिनी नदी में अटकी गाय को किया गया रेस्क्यू, NDRF टीम ने रस्सी के सहारे गाय को रेस्क्यू किया, नंदानगर में सितोल मार्ग पर नदी में फंसी थी गाय, जिला आपदा प्रबंधन की सूचना पर पहुंची थी NDRF

➡चमोली- कर्णप्रयाग-ग्वालदम एनएच पर कार पलटी, घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती, गैरसैंण से ग्वालदम जा रहा था कार सवार, पुलिस ने 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।

➡हरिद्वार- मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस के छूटे पसीने, चाचा भतीजों को पकड़ने में पुलिस के छूटे पसीने, चाचा भतीजे को पकड़ने के दौरान जमकर हंगामा, हरिद्वार के कोतवाली इलाके का है मामला।

➡दिल्ली- समान नागरिक संहिता पर बनी कमेटी की मीटिंग, UCC की बैठक पर सीएम पुष्कर धामी का बयान, हमने 12 फरवरी को UCC लाने की घोषणा की थी-धामी, विधानसभा चुनाव के बाद हमने एक समिति बनाई- धामी, समिति ने UCC को लेकर आज पहली बैठक की है- धामी, 60 साल शासन करने वालों ने बांटने का काम किया- धामी, कमेटी की रिपोर्ट को हम लागू करने का काम करेंगे- धामी।

➡दिल्ली- सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी के नए नियम, अब होटल और रेस्टोरेंट सर्विस चार्ज नहीं ले सकेंगे, CCPA ने सर्विस चार्ज को लेकर नए नियम जारी किए, रेस्टोरेंट किसी भी क्लाइंट से सर्विस चार्ज नहीं वसूलेंगे, सर्विस चार्ज देना या ना देना ग्राहक पर निर्भर– CCPA, रेस्टोरेंट इसके लिए जबरदस्ती नहीं कर सकते हैं- CCPA

➡दिल्ली- नीतीश कुमार के करीबी RCP सिंह BJP में शामिल, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह बीजेपी में शामिल हुए, RCP सिंह BJP की कार्यकारिणी बैठक में भी गए थे, राज्यसभा न भेजे जाने से नीतीश कुमार से नाराज थे।

➡दिल्ली- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आवास पर प्रदर्शन, GST को लेकर महिला कांग्रेस ने किया जोरदार प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया।

➡मुंबई- NCP के अजित पवार महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता, महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता होंगे अजित, महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे अजित।


https://www.shekharnews.com/
…………………………..
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट
…………………..

https://www.shekharnews.com/

Related Articles

Back to top button