उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 7.30 बजे की बड़ी खबरें…… 02.06.2022

शेखर न्यूज़ पर शाम 7.30 बजे की बड़ी खबरें…… 02.06.2022

➡लखनऊ- डॉ नरेश त्रेहन,से खास बातचीत, हृदय के मरीजों की संख्या भारत में ज्यादा- डॉ त्रेहन, तंबाकू और स्ट्रेस से हृदय के मरीज बढ़ रहे– डॉ त्रेहन, जेनेटिक एनालिसिस भी बहुत जरूरी है– डॉ त्रेहन, हमें बराबर अपनी जांचे करानी चाहिए– डॉ त्रेहन, हर एक इंसान को चेस्ट पेन नहीं होता है– डॉ त्रेहन, कुछ लोगों को बिना पेन हार्ट अटैक आता है– डॉ त्रेहन, लोगों को समझ ही नहीं आता की BP बढ़ गई- डॉ त्रेहन, हमारी दिनचर्या पर भी चीजें निर्भर होती हैं– डॉ त्रेहन, हमारे युवा तंबाकू का प्रयोग ज्यादा करते हैं – डॉ त्रेहन, लखनऊ में ही हम सारी सुविधाएं दे रहे हैं – डॉ त्रेहन, लखनऊ मेरी जन्मभूमि और कर्मभूमि है– डॉ नरेश त्रेहन, पटना,इंदौर और रांची में हम सुविधाएं दे रहे हैं– डॉ त्रेहन, वाराणसी,प्रयागराज,गोरखपुर में सुविधाएं देंगे – डॉ त्रेहन, बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए भी हमने सोच रखा है– डॉ त्रेहन, आयुष्मान भारत योजना से बहुत राहत मिली– डॉ त्रेहन, गरीबों का इस योजना से इलाज हो पा रहा है– डॉ त्रेहन, कोविड के बाद लोगों को थकान की दिक्कत है- डॉ त्रेहन, कोविड के बाद लोगों को सांस लेने में परेशानी- डॉ त्रेहन, गंभीर पीड़ित मरीजों की कई दिक्कत आ रही हैं- डॉ त्रेहन, योगा से हमें इन दिक्कतों से राहत मिल रही है- डॉ त्रेहन, कैंसर बहुत तेजी से फैल रहा है– डॉ नरेश त्रेहन, इलाज के लिए बड़े अस्पतालों की जरूरत– डॉ त्रेहन, निजी,सरकारी सेक्टर को साथ मिलकर आना है– डॉ त्रेहन, लोगों को बीमारी है उन्हें पता तक नहीं चलता- डॉ त्रेहन, स्ट्रेस लेने वाले लोग हमेशा खतरे में रहते हैं– डॉ त्रेहन।

➡लखनऊ- ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से पहले यूपी सरकार का डिनर, CM योगी आदित्यनाथ के आवास पर डिनर का आयोजन, औद्योगिक घरानों के CEO, एमडी डिनर में शामिल होंगे, सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम डिनर में शामिल होंगे, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी होंगे शामिल, मुख्य सचिव, IDC समेत आला अधिकारी भी होंगे मौजूद।

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिला पीड़ित परिवार, बुलंदशहर के पीड़ितों ने सपा अध्यक्ष से मुलाकात की, ध्वस्तीकरण अभियान में व्यक्ति हुआ था घायल, इलाज के दौरान अस्पताल में घायल की हुई थी मौत, अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार के लिए मांग की, मृतक के परिवार को 1 करोड़ मुआवजा मिले-अखिलेश, DM,SP पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो-अखिलेश यादव।

➡लखनऊ- विधानसभा के पास युवक ने आत्मदाह की कोशिश की, पेट्रोल डालकर की खुद को आग लगाने की कोशिश की, मौके पर पुलिसकर्मियों ने आग लगाने से बचाया, धक्कामुक्की में युवक की स्कूटी आग की चपेट में आई, हजरतगंज पुलिस युवक को हजरतगंज कोतवाली लाई, सुशांत गोल्फ सिटी में दर्ज केस के मामले में था नाराज।

➡लखनऊ- UPPCL कर्मियों के पीएफ में घोटाले का मामला, आरोपी धीरज वधावन,कपिल वधावन की कस्टडी रिमांड बढ़ी, कोर्ट ने वधावन बंधुओं की कस्टडी रिमांड पांच दिन बढ़ाई, PF घोटाले से पीड़ित लोगों ने कोर्ट परिसर में किया हंगामा, वधावन बंधुओं को पीड़ित लोगों और वकीलों ने घेरा।

➡लखनऊ- आज शाम बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक, मुख्यमंत्री आवास पर आज होगी बैठक, विधान परिषद चुनावों के मद्देनजर होगी बैठक, सीएम योगी, राधामोहन सिंह बैठक में मौजूद रहेंगे, ब्रजेश पाठक, केशव मौर्य बैठक में मौजूद रहेंगे, स्वतंत्रदेव सिंह और सुनील बंसल मौजूद रहेंगे।

➡लखनऊ- समीक्षा बैठक के बाद बोलीं अनुप्रिया पटेल, कई नेताओं ने हमारी पार्टी ज्वाइन की- अनुप्रिया, नई कार्यकारिणी का गठन हो रहा – अनुप्रिया पटेल, सोनेलाल पटेल की जयंती पर भव्य कार्यक्रम करेंगे।

➡कानपुर- नौकरी लगवाने के नाम पर महिलाओं से ठगी, NGO संचालिका ने की महिलाओं से ठगी, नगर निगम में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी, 4 महिलाओं से 50-50 हजार रुपए ऐंठे, NGO में रजिस्ट्रेशन के नाम पर भी लाखों की ठगी, महिलाओं ने डीसीपी साउथ से लगाई न्याय की गुहार।

➡वाराणसी- केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पाण्डेय पहुंचे वाराणसी, 8 साल में उपलब्धियों की बड़ी श्रृंखला है-महेंद्रनाथ, मोदी सरकार सेवा करने वाली सरकार है-महेंद्रनाथ, गरीबों की भलाई करने वाली सरकार है-महेंद्रनाथ, सुशासन, ईमानदार पारदर्शी सरकार है-महेंद्रनाथ, कश्मीर में आतंकवाद पर कड़ा नियंत्रण है-महेंद्रनाथ।

➡मुरादाबाद- एमए की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, युवक ने छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो किया था वायरल, वीडियो वायरल होने के बाद छात्रा ने लगाई फांसी, छात्रा का वीडियो वायरल करने वाले आरोपी फरार, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कुंदरकी थाना क्षेत्र के नगला हासा का मामला।

➡नोएडा- गर्ल फ्रेंड के भाई की हत्या करने वाला गिरफ्तार, सड़क पर खतरनाक स्टंट का वीडियो था वायरल, वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने की गिरफ्तारी, कुछ दिन पहले ही बेल पर जेल से आया है वापस, लड़की के साथ स्टंट करते हुए वायरल हुआ वीडियो, गर्ल फ्रेंड के भाई का हत्यारोपी है यू-ट्यूबर निजाम, सेक्टर 24 पुलिस ने बाइक सील कर भेजा जेल।

➡औरैया- डबल मर्डर के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई, गैंगस्टर कुलदीप, विकल्प की सम्पत्ति कुर्क, वकील मंजुल चौबे,बहन की हत्या जेल है, दोनों अवैध तरीके से अर्जित प्रॉपर्टी कुर्क की गई, करीब 9 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क की गई, औरैया के सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला।

➡उन्नाव- सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौर उन्नाव पहुंचे, बूथ सशक्तिकरण अभियान की कार्यशाला में पहुंचे, कमजोर बूथों को मजबूत करने की बनी रणनीति, हार्दिक का BJP में स्वागत,देर आए दुरुस्त आए-JPS, ऊर्जावान नौजवानों का BJP में सम्मान-JPS राठौर।

➡वाराणसी- ज्ञानवापी को लेकर काशी में धर्म परिषद का आयोजन, कल काशी में होगा काशी धर्म परिषद का आयोजन, विभिन्न मठ से मठाधीश,संत महात्मा होंगे शामिल, संत ज्ञानवापी को लेकर विभिन्न प्रस्ताओं पर करेंगे चर्चा, वाराणसी के लमही स्थित सुभाष भवन में होगा आयोजन।

➡सुल्तानपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत, जयसिंहपुर तहसील मुख्यालय के पीछे मिला शव, लखैचा गांव का रहने वाला था मृतक युवक, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जयसिंहपुर कोतवाली के उड़ौली गांव की घटना।

➡बरेली- कैबिनेट मंत्री धर्म पाल सिंह का बयान, पराग फैक्ट्री का कल PM मोदी करेंगे उद्घाटन, 10 हजार लीटर आइसक्रीम का रोज उत्पादन होगा, बरेली में रोजगार बढ़ेगा,प्रदेश में जैविक खेती बढ़ेगी, आइसक्रीम प्लांट से किसानों को लाभ मिलेगा।

➡झांसी- झांसी में कमलेश यादव हत्याकांड का मामला, पुलिस ने मामले में क्राइम सीन को दोहराया, सीपरी बाजार थाने के शिवपुरी में हुई थी हत्या, हत्याकांड सुलझाने के लिए क्राइम सीन रिक्रिएशन, FSL और SIT टीम ने मौके का निरीक्षण किया।

➡संभल- बकायेदार ने नायाब तहसीलदार से की अभद्रता, रकम वसूलने गया था नायाब तहसीलदार, परिजनों ने हंगामा करके बकायेदार को छुड़ाया, तहरीर पर 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, हजरतनगर गढ़ी के बटऊआ गांव का मामला।

➡सुल्तानपुर- दो ग्राम प्रधान किये गए निलंबित, बल्दीराय ब्लॉक की डीह ग्राम प्रधान ममता निलंबित, विभारपुर ब्लॉक के प्रधान सुरेश पाण्डेय भी निलंबित, HC के आदेश पर DM ने दोनों प्रधानों की करवाई थी जांच।

➡बरेली- खेत में मिला महिला का शव, 10 दिन पूराना बताया जा रहा शव, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, महिला की अभी तक नहीं हुई शिनाख्त, मीरगंज थाने के बलूपुरा गांव का मामला।

➡दिल्ली- कश्मीर में हिंदुओं की टारगेट किलिंग को लेकर याचिका, अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने SC में याचिका दाखिल की, कश्मीरी हिंदुओं को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की, याचिका में कश्मीरी हिंदुओं की हत्या की NIA जांच की मांग।

➡दिल्ली- कश्मीर मामले को लेकर गृहमंत्री की बैठक, टारगेट किलिंग पर गृहमंत्री और NSA की बैठक, मंत्री जितेंद्र सिंह समेत कई अफसर रहे मौजूद, कश्मीर के मौजूदा हालात को लेकर समीक्षा बैठक।

➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी दौरा कल, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में होंगे शामिल, 11 बजे लखनऊ के IGP पहुंचेंगे PM मोदी, कल राष्ट्रपति के साथ परौंख में भी रहेंगे PM

➡पंजाब- पंजाब में 434 वीआईपी की सुरक्षा बहाल होगी, पंजाब हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया, हाईकोर्ट ने 434 लोगों की सुरक्षा को बहाल किया, 28 मई को पंजाब सरकार ने सुरक्षा वापस ली थी।


बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट

Related Articles

Back to top button