उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 6.30 बजे की बड़ी खबरें……25.05.2022

https://www.shekharnews.com
शेखर न्यूज़ पर शाम 6.30 बजे की बड़ी खबरें…….

➡लखनऊ- अखिलेश यादव और केशव मौर्य में नोकझोंक,विधानसभा में अखिलेश-केशव में नोकझोंक हुई,सदन में असभ्य शब्दों का प्रयोग ठीक नहीं-सीएम,नेता प्रतिपक्ष जी इतना उत्तेजित होना ठीक नहीं-CM,उपलब्धि बताना सरकार का अधिकार होता है- सीएम,लोकतंत्र में अपनी बात रखने का अधिकार- CM,सभी को सदन की मर्यादा का ध्यान रखना होगा- सीएम,अखिलेश के आरोपों का सीएम योगी ने जवाब दिया,विपक्ष को मर्यादा में रहना चाहिए – सीएम योगी,पब्लिक में मैसेज गलत जाता है – सीएम योगी,किसी को कुछ पर्सनल नहीं कहना चाहिए- अखिलेश,जनता ने समाजवादी पार्टी का नकार दिया- केशव,आप काम किए होते तो सत्ता में होते – केशव।

➡लखनऊ- विधानसभा में अखिलेश यादव का बयान,यूपी की कानून व्यवस्था ध्वस्त – अखिलेश यादव,युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है- अखिलेश यादव,यूपी में सबसे ज्यादा महिला अपराध – अखिलेश यादव,हत्याओं के केस में यूपी सबसे आगे है- अखिलेश यादव,साइबर क्राइम,महिला अपराध में यूपी आगे – अखिलेश,ये नफरत, भ्रष्टाचार बढ़ाने वाली सरकार है- अखिलेश,यूपी में कोई बड़ा निवेश नहीं आया – अखिलेश यादव,सरकार जनप्रतिनिधि नहीं अफसर चला रहे – अखिलेश,यूपी का युवा रोजगार के लिए भटक रहा है- अखिलेश।

➡लखनऊ- नामांकन के बाद भारत समाचार से बोले कपिल सिब्बल,30 साल मैंने कांग्रेस की सेवा की – कपिल सिब्बल,आज निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया- सिब्बल,किसी पार्टी से अलग होने में तकलीफ होती है -सिब्बल,राजीव गांधी की वजह से कांग्रेस से जुड़े थे- कपिल सिब्बल,आज भी गांधीवादी विचारधारा के साथ हैं- कपिल सिब्बल,आजम खान मेरे बेहद हमदर्द हैं – कपिल सिब्बल,आजम खान के साथ नाइंसाफी हुई है- कपिल सिब्बल।

➡लखनऊ – मिट्टी लदे तेज रफ्तार डंपर ने महिला को रौंदा, हादसे में महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने डंपर चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंपा, पुलिस पर आरोपी चालक को छोड़ने का आरोप, पुलिस पर घटनास्थल से साक्ष्य मिटाने के आरोप, नाराज स्थानीय घटनास्थल पर कर रहे हंगामा, बंथरा थाना क्षेत्र के लोनहा गांव के पास का मामला।

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान,सपा दावा करती थी कि 400 सीटें जीतेगी- केशव,111 पर ही समाजवादी पार्टी सिमट गई – केशव,25 साल तक सत्ता में नहीं आने देंगे- केशव मौर्य,समाजवादी पार्टी को सत्ता में नहीं आने देंगे- केशव,अखिलेश यादव और केशव मौर्य में नोकझोंक,आज तू-तू मैं-मैं हुई इसे कार्यवाही का हिस्सा नहीं होना चाहिए- CM,

➡लखनऊ- जावेद अली खान ने राज्यसभा के लिए नामांकन किया,समाजवादी पार्टी से जावेद अली खान ने नामांकन किया,विधानसभा के सेंट्रल हॉल में राज्यसभा के लिए नामांकन,रामगोपाल यादव जावेद अली खान के साथ रहे मौजूद,कपिल सिब्बल के बाद जावेद अली खान का नामांकन।

➡लखनऊ- आजम खान पर बोले अखिलेश यादव,किसी राजनेता पर इतने केस नहीं होंगे – अखिलेश,आजम खान पर बहुत केस दर्ज किए गए- अखिलेश,आजम खान पर फर्जी केस दर्ज कराए गए- अखिलेश,केस लिखाने वाले लोग दबाव में थे – अखिलेश यादव,सरकार को निष्पक्ष होकर काम करना चाहिए- अखिलेश,सरकार दबाव बनाकर केस दर्ज करा रही थी- अखिलेश,हमारे नेता को कोर्ट से मदद मिली – अखिलेश यादव।

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ट्वीट किया,बाराबंकी सड़क हादसे पर ट्वीट कर दुख व्यक्त किया,हादसे में ठाकुरगंज निवासी 4 युवकों की मौत हुई,अयोध्या हाईवे पर हादसे में 4 युवकों की मौत हुई।

➡वाराणसी- ज्ञानवापी मामले में दायिर नई याचिका पर सुनवाई शुरू,सिविल जज (सीनियर डिवीजन) कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई,वादी, प्रतिवादी के साथ दोनों पक्ष के अधिवक्ता मौजद,ज्ञानवापी में मुस्लिम पक्ष के प्रवेश पर रोक की मांग,ज्ञानवापी परिसर हिंदू पक्ष को सौंपा जाने की भी मांग,ज्ञानवापी में तत्काल पूजा पाठ की जाने की मांग की।

➡वाराणसी- ज्ञानवापी मामले में दायर नई याचिका ट्रांसफर,विश्व वैदिक सनातन संघ की याचिका ट्रांसफर,याचिका को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रांसफर किया गया,फास्ट ट्रैक सीनियर डिविजन कोर्ट में याचिका ट्रांसफर,ज्ञानवापी में मुस्लिम पक्ष के प्रवेश पर रोक की मांग,ज्ञानवापी परिसर हिंदू पक्ष को सौंपा जाने की भी मांग,ज्ञानवापी में तत्काल पूजा पाठ की जाने की मांग की।

➡सुल्तानपुर- पंचायत सचिव महिमा सिंह निलंबित,डीपीआरओ ने कार्रवाई कर किया निलंबित,बिना किसी कारण के अनुपस्थित रहने पर कार्रवाई,सोशल मीडिया पर चर्चा में आई थी महिमा,असलहे से फायरिंग करके चर्चा में आई थी महिमा,DPRO ने एडीओ पंचायत भदैयां को दिए जांच के आदेश।

➡आगरा- आगरा में GST की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 22 ठिकानों पर छापेमारी,GST की 22 टीमें कर रहीं छापेमारी,गुटका कारोबारियों पर GST का छापा,गोल्ड मोहर,राजश्री,विमल के ठिकानों पर छापे,अछनेरा,रायभा,फ्रीगंज स्थित गोदामों पर छापे,मुख्यालय के आदेश पर हो रही है कार्रवाई।

➡फिरोजाबाद- पीआरवी गाड़ी को टक्कर मारने का वीडियो वायरल,पुलिस पीआरवी वैन को बस ने मारी टक्कर,बस की टक्कर से पीआरवी के उड़े परखच्चे,PRV में पुलिस कर्मी न होने से टला हादसा,दो दिन पुराना बताया जा रहा वायरल वीडियो,थाना नारखी क्षेत्र का बताया जा रहा वीडियो।

➡जालौन- जालौन में झांसी-कानपुर NH-27 पर दर्दनाक हादसा,बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के पास खड़े ट्रक से टकराई डीसीएम,हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत, आधा दर्जन घायल,पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती,उरई के बड़ागांव स्थित बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के पास की घटना।

➡बलरामपुर- माफिया रिजवान जाहिर पर बुल्डोजर की कार्रवाई,अवैध कब्जे की जमीन पर चला प्रशासन का बुल्डोजर,प्रशासन की मौजूदगी में चला बुलडोजर,बाउंड्री वाल गिराई,तुलसीपुर SDM के साथ भारी पुलिस बल रही मौजूद।

➡शाहजहांपुर- महिला ने जहर खाकर की आत्महत्या,2 लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप,2 लोगों पर उत्पीड़न करने का भी आरोप,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी,चौक के मेडिकल कॉलेज के पास की घटना।

➡शाहजहांपुर- पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा,बंदूक समेत दो तमंचे बरामद किए गए,कई अधबने तमंचे भी मौक से बरामद,तमंचे और बंदूक बनाने के उपकरण मिले,पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार,सेहरामऊ दक्षिणी पुलिस को मिली कामयाबी।

➡बरेली- जिला जेल में कैदी ने की आत्महत्या,फांसी लगाकर की आत्महत्या,दुष्कर्म के मामले में काट रहा था सजा,2018 से जेल में था बंद,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बिथरीचैनपुर के जिला जेल का मामला।

➡लखीमपुर खीरी- हत्या के मामले में बड़ी सज़ा का एलान,दो आरोपियों को उम्रकैद की सज़ा सुनाई,गोला इलाके में हुई हत्या मामले में सज़ा,दोनों आरोपियों पर जुर्माना भी लगाया गया,एडीजे कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा।

➡हाथरस- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का मिला शव,पुलिस ने ताला तोड़कर घर से निकाला शव,महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,कोतवाली सदर के गांधी चौक घण्टाघर की घटना।

➡रायबरेली- टॉप 10 अपराधी ताज मोहम्मद ने किया सरेंडर,अपराधी गले में तख्ती लटकाकर पहुंचा कोतवाली,कई आपराधिक घटनाओं को दे चुका है अंजाम,डलमऊ कोतवाली में जाकर किया आत्मसमर्पण।

➡रायबरेली- पुलिस को मिली बड़ी सफलता,गौकशी करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार,गौकशी करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार,महराजगंज कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।,

➡अमेठी- संदिग्ध परिस्थिति में बुजुर्ग की मौत,ट्रेन से कटकर अज्ञात बुजुर्ग की मौत,रेलवे ट्रैक पर मिला बुजुर्ग का शव,मुसाफिरखाना के पूरे लुसाई के पास की घटना।

➡मुरादाबाद- हिस्ट्रीशीटर फहीम के फरार होने पर कार्रवाई, इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिसकर्मी दोषी पाए गए, बिजनौर पुलिस लाइन में तैनात थे पुलिसकर्मी, जांच में लापरवाही बरतने के दोषी पाए गए, डीआईजी ने विभागीय कार्रवाई के दिए आदेश, बिजनौर से मुरादाबाद आते फरार हुआ था फहीम।

➡मुजफ्फरनगर- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर मतलूब गोली लगने से घायल, बदमाश से बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद, बदमाश का 1 साथी फरार,कॉम्बिंग जारी, मुठभेड़ में सिपाही विनीत भी हुआ घायल, हिस्ट्रीशीटर पर लूट हत्या के 24 मुकदमे, शाहपुर के लोहारी पटरी पर हुई मुठभेड़।

➡संतकबीरनगर- ACS गृह अवनीश अवस्थी संतकबीरनगर पहुंचे, ADG एलओ प्रशांत कुमार भी साथ हैं मौजूद, राष्ट्रपति के आगमन तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा, विकास, कार्यों का निरीक्षण,अफसरों की बैठक की, 5 जून को कबीर निर्वाण स्थली आएंगे राष्ट्रपति, तैयारियों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं-अवनीश अवस्थी।

➡लखीमपुर- तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में विधायक पुत्र समेत 5 लोग घायल, विधायक एमपी आर्या का पुत्र हुआ घायल, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में किया भर्ती, नीमगांव के सिकंदराबाद में हुआ हादसा।

➡कानपुर- सर गुटखा के मालिक के ठिकानों पर छापेमारी, स्वरूप नगर आवास और NRI में भी छापेमारी , लखनऊ से आई DGGI की टीम ने मारा छापा।

➡नोएडा- दिल्ली पुलिस का फर्जी एएसआई गिरफ्तार, आरोपी वर्दी पहनकर लोगों पर जमाता था रौब, आरोपी के पास से दिल्ली पुलिस की वर्दी बरामद, हरियाणा के पानीपत का रहने वाला है आरोपी, नोएडा के थाना फेज़ 1 पुलिस ने किया गिरफ्तार।

➡आगरा- स्वास्थ्य विभाग में खुली भ्रष्टाचार की पोल,डिलीवरी के नाम पर हो रही है अवैध वसूली, डिलीवरी के नाम पर गरीबों से हो रही है वसूली, भ्रष्टाचार में एमओआईसी सहित कर्मचारी भी शामिल, सिकंदरा स्वास्थ्य केंद्र का बताया जा रहा वीडियो।

➡बुलंदशहर – अवैध तमंचे के साथ ए युवक का वीडियो वायरल, तमंचे के साथ युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस ने युवक के पास से कारतूस भी किया बरामद, खुर्जा थाना नगर इलाके का मामला।

➡दिल्ली- केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का बयान,मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर बोले,BJP जश्न मनाने की तैयारी कर रही – कौशल किशोर,कौशल किशोर ने सरकार के कामों की उपलब्धि गिनाई।

बने रहिये शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट

Related Articles

Back to top button