शेखर न्यूज़ पर शाम 6.00 बजे की बड़ी खबरें….. 01.07.2022
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज जन्मदिन,सपा दफ्तर में जन्मदिन पर कार्यक्रम का आयोजन,अखिलेश यादव ने टॉपर्स को बांटे लैपटॉप,यूपी बोर्ड के टॉपर्स को लैपटॉप वितरित किए,5वीं रैंक तक के मेधावियों को दिया गया लैपटॉप,केरल के कार्यकर्ताओं ने अंग वस्त्र देकर बधाई दी,अखिलेश यादव को बधाई देने वालों का तांता,सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव ने बधाई दी.
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान,यूपी बोर्ड के टॉपर्स को बधाई- अखिलेश,’परीक्षा में सफल सभी बच्चों को बधाई’,छात्र-छात्राओं से परिवार,समाज को उम्मीदें-अखिलेश,जो परिश्रम करते हैं वही आगे बढ़ते हैं-अखिलेश,नकल से पास होने वाले सफल नहीं हो सकते-अखिलेश,सरकार ने लैपटॉप देने का वादा किया था- अखिलेश,अभी तक सरकार ने कोई लैपटॉप नहीं दिया-अखिलेश,सरकार ने स्कूटी देने का भी वादा किया था-अखिलेश.
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज कार्यक्रम,4.30 बजे नागरिक उड्डयन विभाग का कार्यक्रम,भारतीय विमानपतन प्राधिकरण के साथ MoU,सिविल एविएशन और AAI के बीच MoU होंगे,लोकभवन में एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे,5 बजे प्रदेश के 25 फायर स्टेशनों का लोकार्पण,लोक भवन से लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री योगी,6.30 बजे मुक्तिगाथा कार्यक्रम में करेंगे शिरकत,संत गाडगे प्रेक्षाग्रह संगीत एकेडमी में कार्यक्रम.
➡लखनऊ- आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बयान,आप पार्टी तिरंगा शाखा यात्रा निकालेगी-संजय,1 जुलाई से 1000 तिरंगा शाखा की शुरुआत-संजय,6 माह में 10 हजार शाखाएं खोलने का लक्ष्य-संजय,हर जाति हर धर्म का शाखा प्रमुख बन सकता है-संजय,वृक्षारोपण,नदियों की साफ सफाई को शिविर लगाएंगे,रक्त दान जीवन दान शिविर लगाए जाएंग-संजय सिंह,सभी 75 जिलों में इसकी शुरुआत की गई है- संजय
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज जन्मदिन,बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने जन्मदिन की बधाई दी,मायावती ने ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी,मायावती ने उनके दीर्घायु जीवन की कामना की,प्रियंका गांधी ने भी अखिलेश यादव को बधाई दी,ईश्वर से लंबी उम्र, स्वस्थ रखने की कामना की.
➡लखनऊ- बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने किया ट्वीट,SC का नूपुर शर्मा पर स्टैण्ड लोगों के लिए सबक-मायावती,सुप्रीम कोर्ट ने माफी मांगने का निर्देश दिया है- मायावती,लोग भड़काऊ बयान से हिंसक माहौल बना रहे-मायावती,SC के संज्ञान से इस तरह प्रवृति की पर रोक लगे-मायावती
➡गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान,आज का अभियान महत्वपूर्ण-सीएम योगी,पहले इंसेफेलाइटिस से मौतें होती थीं-CM,’आज इंसेफेलाइटिस से मौतें पर काबू पाया’,अगले 3 महीने जागरूकता अभियान चलेगा-CM,घर-घर जाकर आशा बहनें जागरूक करेंगी-CM,बच्चों को बचाने के लिए अभियान से जुड़ें-CM,पिछले 4 साल में स्थिति में बदलाव आया-CM,’चिकित्सक दिवस पर डॉक्टरों को शुभकामनाएं’,स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार हुआ- सीएम,स्वास्थ्य कर्मियों ने कड़ी मेहनत की- सीएम,हर एक बच्ची की जिंदगी बचानी है- सीएम, बिना किसी देरी से समय पर उपचार हो-CM
➡देहरादून- विधानसभा चुनावों में हार पर कांग्रेस में रार जारी,कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह ने हरीश रावत पर साधा निशाना,पार्टी के दम पर ही 19 विधायक जीतकर आए-प्रीतम,पार्टी के बलबूते पर अपनी मेहनत से जीते हैं- प्रीतम,उसमे किसी नेता का कोई योगदान नहीं हैं-प्रीतम सिंह,’मैं कभी किसी शादी में राजनैतिक बात नहीं करता हूं’,मुझे जनता का आशीर्वाद मिलता रहा हैं-प्रीतम सिंह,’मेरा सौभाग्य है कि हरीश जी मुझे याद करते रहते हैं.’
➡गोंडा- छपिया में भोलू सिंह की हत्या का मामला,कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह का एलान,15 दिन में न्याय नहीं तो बड़ा आंदोलन-बृजभूषण,कमिश्नरी कार्यालय पर मैं धरने पर बैठूंगा-बृजभूषण,प्रदेशभर के सहयोगियों के साथ दूंगा धरना-बृजभूषण,भोलू सिंह की हत्या के पीछे बड़ा षड्यंत्र-बृजभूषण,भोलू के असली हत्यारोपी अभी भी आजाद-बृजभूषण,भोलू की 26 मार्च को हुई थी गोली मारकर हत्या.
➡देहरादून- हरीश रावत की कांग्रेस नेताओं को सीधे तौर पर चेतावनी,कांग्रेस के कुछ नेताओं की आदत बन गई है- हरीश रावत,’कुछ कांग्रेसी मेरे खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं’,गली-गली शादियों में जाकर बयानबाजी कर रहे हैं-हरीश,इस तरीके की बयानबाजी करने से बाज आएं-हरीश,जहां मैं सांसद रहा कांग्रेस ने कड़ी टक्कर दी-हरीश,मैं पार्टी फोरम पर बात करने को तत्पर रहूंगा-हरीश
➡वाराणसी- पूर्वोत्तर रेलवे के RPF ने किया बड़ा खुलासा,रेलवे की संपत्ति चोरी कर बेचने वाला सरगना गिरफ्तार,बलिया से गिरोह के सरगना को किया गया गिरफ्तार,एक्स आर्मी का जवान निकला गिरोह का सरगना रणजीत,रेलवे लाइन पर चोरी कर पटना में बेचने का करते थे काम,कादीपुर रेलवे स्टेशन पर अन्य सदस्य पूर्व में हुए थे गिरफ्तार,निशानदेही पर सरगना को किया गया गिरफ्तार.
➡काशीपुर- निर्धन छात्राओं को साइकिल वितरण कार्यक्रम,रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर के कार्यक्रम में सीएम,गरीब छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरिक की,’रोटरी क्लब ने समाज के उत्थान के लिए प्रयास किए’,आगे भी कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे-सीएम धामी,मातृशक्ति के लिए ये कार्यक्रम बड़ी प्रेरणा है- धामी,’हमारी सरकार मातृशक्ति के उत्थान के लिए संकल्परत.’
➡अयोध्या- प्राथमिक विद्यालय अजरका का हाल खराब,स्कूल जाने वाला रास्ता तालाब में तब्दील,बारिश के चलते रास्ते में भर गया पानी,खेतों से होकर जाना पड़ता है विद्यालय,मासूम छात्र-छात्राएं जोखिम उठाकर पहुंचते स्कूल,टीचर बच्चों को गोद में लेकर पहुंचते स्कूल,रुदौली के प्राथमिक विद्यालय अजरका का मामला.
➡बुलन्दशहर- शाम होते ही सरकारी दफ्तर बन जाता दारू अड्डा,सहायक अभियंता तृतीय खंड गंगनहर का ऑफिस,शिकायत पर सहायक अभियंता ने किया इंसपेक्शन,2 जेई और प्रधान सहायक शराब पीते पाए गए थे,सहायक अभियंता ने दारू पार्टी का बनाया वीडियो,सहायक अभियंता ने एक्सईएन को सौंपी जांच रिपोर्ट.
➡बुलन्दशहर- पुलिस ने तीन हाईवे लुटेरों को किया गिरफ्तार,39 हज़ार रुपए, कार, बाइक, मोबाइल,3 तमंचे बरामद,वाहनों में यात्रियों को बैठाकर लुटेरे देते थे अंजाम,अलीगढ़ के रहने वाले हैं गिरफ्तार तीनों लुटेरे,फरहान, मुजम्मिल,इमरान पर दर्ज हैं 13-13 मुकदमें,स्वाट टीम-कोतवाली देहात पुलिस को मिली सफलता.
➡फर्रुखाबाद- मूंगफली बीनने गई बच्ची के साथ दबंगों ने की मारपीट,बच्ची का पिता बच्ची को पिटता देख पहुंचा बचाने,पिता के साथ भी दबंगों ने लाठी-डंडों से की मारपीट,दबंगों की मारपीट से बच्ची का पिता हुआ लहूलुहान,लहूलुहान अवस्था में सीएचसी में भर्ती,थाना शमशाबाद क्षेत्र के पलिया गांव का मामला.
➡फर्रुखाबाद- थाने के अंदर कलावा उतरवाने का लगाया आरोप,सीओ सिटी पर विहिप, बजरंग दल ने लगाए आरोप,उदयपुर कन्हैया की हत्या के विरोध में फूंका पुतला,पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को लिया था हिरासत में,पकड़े गए सभी लोगों के मोबाइल, पैसे कराए जमा,फतेहगढ कोतवाली परिसर का मामला.
➡प्रयागराज- महर्षि भरद्वाज वेद विद्यालय में आयोजित हुआ उपनयन संस्कार,समिति की ओर से आयोजित किया गया उपनयन संस्कार,1 दर्जन से अधिक बटुक बालकों को दी गई गायत्री मंत्र की दीक्षा,इस मौके पर बटुक बालको के परिजन भी रहे मौजूद,केसर भवन में महर्षि भरद्वाज वेद विद्यालय.
➡काशीपुर- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अनन्या होटल पहुंचें,रामनगर रोड पर अनन्या होटल पहुंचें पुष्कर धामी,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए,गरीब छात्राओं को 200 साइकिल वितरित किया,9वीं और 12वीं की छात्राओं को साइकिलें दीं,रोटरी क्लब काशीपुर संस्थान ने कराया है कार्यक्रम.
➡गोंडा- छपिया में भोलू सिंह की हत्या का मामला,कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह का ऐलान,15 दिन में न्याय नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन,कमिश्नरी कार्यालय पर मैं खुद धरने पर बैठूंगा- बृजभूषण,15 दिन बाद उनसे भी हिसाब किताब करूंगा- बृजभूषण,आज छपिया के तांबेपुर पहुंचे थे ब्रजभूषण.
➡हल्द्वानी- हल्द्वानी में होगा लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन,2 और 3 जुलाई को भव्य लिटरेचर फेस्टिवल होगा,देश के 40 से अधिक लेखक,कथाकार,उपन्यासकार होंगे शामिल,पद्मश्री यशोधर मठपाल लिटरेचर फेस्टिवल का शुभारंभ करेंगे,पद्मश्री मालिनी अवस्थी फेस्टिवल का समापन करेंगी.
➡देहरादून- शैक्षिक चिंतन शिविर कार्यक्रम में CM धामी,विद्यालयी शिक्षा विभाग ने किया आयोजन,सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया संबोधित,विद्या और ज्ञान से डर खत्म होता है-धामी,शिक्षानीति में बदलाव ऐतिहासिक कदम-धामी,’नई शिक्षा नीति के लिए पीएम मोदी का आभार.’
➡आगरा – पोस्ट ऑफिस का सर्वर डाउन होने से परेशानी,ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को हो रही परेशान,पिछले 15 दिनों से सर्वर में आ रही समस्या,पोस्ट ऑफिस पर ग्रामीण जनता की लगी भीड़,पैसों की निकासी और जमा का नहीं हो रहा कार्य,पिनाहट ब्लाक क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस का मामला.
➡देहरादून- मानसून को लेकर विभाग की तैयारी,पहाड़ों में लैंडस्लाइड को लेकर भी अलर्ट,लैंडस्लाइड की आशंका के चलते जेसीबी तैनात,मंत्री सतपाल महाराज ने पर्यटकों से की अपील,’मौसम का मिजाज देखते हुए उत्तराखंड का रुख करें’,’विभागीय अधिकारियों को अलर्ट किया गया है.’
➡सीतापुर- भूमाफिया गैंगस्टर रमन साहनी की संपत्ति कुर्क,20 बीघे आवसीय प्लाट की जमीन को किया सीज,जब्त की गयी जमीन की कीमत साढ़े 6 करोड़ रुपये,नौकर और परिवार के सदस्यों के नाम ली थी बेनामी संपत्ति,कोतवाली पुलिस ने मजिस्ट्रेट की अगुवाई में की कार्रवाई.
➡उन्नाव- नाले के निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग से रोष,मानक विहीन निर्माण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश,घटिया ईंटों, खराब डस्ट के प्रयोग करने का आरोप,चकलवंशी परियर मार्ग के किनारे बन रहा है नाला,सफीपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत खोखापुर का मामला.
➡सोनभद्र- संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मिला ओझा का शव,ओझा दूसरे गांव में झाड़-फूंक करने गया था,मृतक ओझा की पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप,पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी,विंढमगंज थाना के धूमा ग्राम पंचायत का मामला.
➡सोनभद्र- संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मिला ओझा का शव, ओझा दूसरे गांव में झाड़-फूंक करने गया था, मृतक ओझा की पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी, विंढमगंज थाना के धूमा ग्राम पंचायत का मामला.
➡अमेठी- गर्भवती महिलाओं के लिए नहीं है शौच की व्यवस्था, खुले में शौच करने को मजबूर हैं गर्भवती महिलाएं,अस्पताल के शौचालय में लगा है गंदगी का अंबार, डिलेवरी कराने वालों से की जाती है धन उगाही,तिलोई CHC की बड़ी लापरवाही आई सामने.
➡झांसी- न्याय के लिए थाने के चक्कर लगा रही बुजुर्ग महिला,2016 में व्यापारी से महिला की जमीन हुआ था सौदा,व्यापारी पर बाकी रुपए न देने का लगाया आरोप,जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप,महिला ने सीपरी थाना में लगाई न्याय की गुहार.
➡सुल्तानपुर- ट्रेलर और ई रिक्शा की टक्कर का मामला, लखनऊ ले जाते समय ई रिक्शा चालक की भी मौत, हादसे में अब तक 6 लोगों की हो चुकी है मौत, अयोध्या प्रयागराज बाईपास पर हुआ था हादसा, देहात कोतवाली के ओदरा गांव की घटना.
➡बुलंदशहर- मामूली कहासुनी में 2 पक्षों में चले लाठी-डंडे,वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वारयल,पुलिस पर विपक्षी से सांठगांठ करने का आरोप,पीड़ित ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगाया आरोप,छतारी थाना के गांव बदरखा सीरवास का मामला.
➡टिहरी- कार अनियंत्रित होकर गहरी खाईं में गिरी,NH-707A टिहरी-कोटेश्वर मार्ग पर हादसा,भासों गांव के पास कार गहरी खाई में गिरी,कार सवार पति की मौत,पत्नी हुई घायल,घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती.
➡एटा- संदिग्ध परिस्थिति में फांसी से लटका मिला विवाहिता का शव,पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,पति से कहासुनी होने से थी नाराज थी विवाहिता,कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला भागीपुर का मामला.
➡टिहरी- अनियंत्रित कार गहरी खाई में गिरी,कार सवार महिला की मौत,व्यक्ति घायल,मृतक महिला मथुरा जिले की थी निवासी,घायल को बौराड़ी अस्पताल में कराया भर्ती,टिहरी-कोटेश्वर मार्ग पर भासों गांव में हादसा.
➡पिथौरागढ़- धारचूला के दारमा घाटी में एक जीप खाई में गिरी,एक युवक की मौके पर ही मौत, 2 व्यक्ति घायल,एसडीआरएफ,आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंची,दोनों घायलों को धारचूला अस्पताल में कराया भर्ती.
➡चमोली- कटीली झाड़ियों को हटाकर छायादार वृक्षों को लगाया,फूलों का रोपणकर सुंदर से वन में तब्दील किया,इस वन को स्थापित करने में करीब 40 वर्ष लगे,चमोली के नारायणबगड़ के दूरस्थ गांव का मामला.
➡कानपुर देहात- HT लाइन की चपेट में आकर युवक गंभीर घायल,परिजनों ने युवक को अस्पताल में कराया भर्ती,मकान में काम करने के दौरान हुआ हादसा,भोगनीपुर के गांव श्रीरामपुर के पास का मामला.
➡शाहजहांपुर- बस ने साइकिल सवार छात्रा को रौंदा,10 साल की छात्रा की मौके पर मौत,स्कूल से लौटते वक्त हुआ हादसा,पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लिया,थाना सदर बाजार के बस स्टैंड की घटना.
➡कानपुर देहात- दबंगों ने युवक पर किया हमला, बीच चौराहे पर जमकर मारपीट, गुटखा खाने को लेकर हुआ था विवाद, पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार, सिकन्दरा के बिरहाना चौराहे का मामला.
➡हरिद्वार- अतिक्रमण के नाम पर आमजन से अभद्रता,सरकारी विभाग के ड्राइवर कर रहे अभद्रता,हथोड़ा लेकर सामान उठाने की दे रहे धमकी,अभद्रता करने का वीडियो आया सामने.
➡रुद्रप्रयाग- वाहन का ब्रेक फेल होने से सड़क हादास, वाहन की चपेट में आए अन्य 4 वाहन, टक्कर से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए, रुद्रप्रयाग के पेट्रोल पंप के पास घटी घटना.
➡अलीगढ़- युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,एक दिन पहले मायके गई हुई थी पत्नी,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,क्वार्सी थाना इलाके के चिलकौरा की घटना.
➡पिथौरागढ़- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का पिथौरागढ़ दौरा,8 से 10 जुलाई तक ज़िले के दौरे पर रहेंगे,विभिन्न कार्यक्रमों में सीएम करेंगे शिरकत.
➡दिल्ली- दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामला,ईडी ने अंकुश जैन और वैभव जैन को गिरफ्तार किया,अंकुश और वैभव को कुछ देर में कोर्ट में पेश करेगी पुलिस,अंकुश,वैभव को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी पुलिस,मंत्री सत्येंद्र को मनी लॉन्ड्रिंग में मदद की गई थी,अंकुश, वैभव, नवीन, सिद्धार्थ के नाम सामने आए हैं.
➡मुंबई- पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का बयान,एकनाथ शिंदे शिवसेना के सीएम नहीं- उद्धव,सत्ता के लिए रातोंरात खेल किया गया-उद्धव,मेरे दिल से महाराष्ट्र नहीं निकाल सकते-उद्धव,RA का फैसले पलट दिया गया- उद्धव ठाकरे,पर्यावरण के साथ खिलवाड़ न करें-उद्धव ठाकरे
➡राजस्थान- उदयपुर हत्या मामले में 2 और आरोपी गिरफ्तार,आसिफ और मोहसिन को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
https://www.shekharnews.com/
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ
…………………….