
शेखर न्यूज़ पर शाम 5:30 बजे की प्रमुख मुख्य खबरें…….. 18.06.2022
➡️लखनऊ- लखनऊ इंश्योरेंस इंस्टीट्यूट का कार्यक्रम, बीमा क्षेत्र में कैरियर के अवसर पर सेमिनार, लखनऊ विश्वविद्यालय के विद्यार्थी भी पहुंचे, युवाओं को बीमा क्षेत्र के बारे में जानकारी दी गई, बीमा एजेंसियों के अधिकारी सेमिनार में मौजूद, हजरतगंज के होटल मेपल लीफ में सेमिनार.
➡️लखनऊ- 2 वाहनों की टक्कर में 6 लोगों की मौत,बंथरा थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा,मैजिक और टैंकर की टक्कर में 6 की मौत,सड़क हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल,मोहान रोड पर लतीफ नगर के पास हादसा,बंथरा क्षेत्र में हुए हादसे के बाद लगा लंबा जाम.
➡️लखनऊ- अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन,आरएलडी प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदर्शन,हजरतगंज कार्यालय से आरएलडी कार्यकर्ता निकले,पुलिस ने नगर निगम के पास कार्यकर्ताओं को रोका,आरएलडी कार्यकर्ताओं ने अफसरों को ज्ञापन दिया.
➡️लखनऊ- माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का बयान,47 लाख से ज्यादा बच्चों का रिजल्ट आएगा- गुलाब देवी,विभाग की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई- गुलाब देवी,नकल विहीन परीक्षा कराई गई थी – गुलाब देवी
➡️लखनऊ- अग्निपथ योजना को लेकर हिंसक प्रदर्शन का मामला,प्रदेशभर में अबतक कुल 15 केस दर्ज किए गए हैं,अबतक कुल 101 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार किए गए,168 आरोपियों का 151 में पुलिस ने चालान किया.
➡️लखनऊ- बंथरा सड़क हादसे में 6 की मौत का मामला,CM योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया,पीड़ित परिजनों के प्रति CM ने संवेदना व्यक्त की,घायलों का इलाज कराने के सीएम ने निर्देश दिए.
➡️लखनऊ- अग्निपथ योजना को लेकर विरोध-प्रदर्शन,आम आदमी पार्टी का स्वास्थ्य भवन चौराहे पर प्रदर्शन,छात्र विंग अध्यक्ष वंशराज दुबे के नेतृत्व में प्रदर्शन,गोबर से बने कंडे बेचकर जता रहे हैं विरोध.
➡️लखनऊ- जिलाधिकारी सरोजनी नगर तहसील पहुंचे,DM सूर्यपाल गंगवार कर रहे हैं जनसुनवाई,समस्या सुनकर निस्तारण के दिए निर्देश.
➡️चंदौली- अग्निपथ योजना को लेकर कुछमन स्टेशन पर तोड़फोड़, कुछमन स्टेशन पर पुलिसकर्मियों पर किया हुआ पथराव, मौके पर मौजूद सब इस्पेक्टर गंगाधर मौर्या हुए घायल, घायल पुलिसकर्मियों का निजी अस्पताल चल रहा इलाज, मौके पर जीआरपी, आरपीएफ सहित जिला पुलिस तैनात, आक्रोशित युवा तोड़फोड़ के बाद युवा मौके से हुए फरार, अलीनगर थाना के तारा जीवनपुर चौकी इंचार्ज है गंगाधर, अलीनगर थाना क्षेत्र के कुछमन स्टेशन की घटना.
➡️अलीगढ़- अग्निपथ योजना के विरोध में बवाल का मामला,विरोध में हुए बवाल में 4 अलग-अलग मुकदमा दर्ज,9 कोचिंग संचालकों सहित 66 लोगों पर FIR दर्ज,करीब 500 अज्ञात उपद्रवियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज,यूपी रोडवेज़ और चेयरमैन की ओर से भी मुकदमा दर्ज,अलीगढ़ के टप्पल थाने में दर्ज किया गया मुकदमा,पुलिस ने 40 से अधिक उपद्रवियों को किया गिरफ़्तार.
➡️चंदौली- अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन,कुचमन रेलवे स्टेशन पर छात्रों ने तोड़फोड़ की,रेलवे स्टेशन पर युवाओं ने किया तोड़फोड़,पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में किया तोड़फोड़,स्टेशन मास्टर कार्यालय और केबिन में तोड़फोड़,कुचमन स्टेशन के क्रॉसिंग फाटक पर भी बवाल,कुचमन स्टेशन पर बड़ी संख्या में फोर्स तैनात.
➡️जौनपुर- अग्निपथ योजना को लेकर विरोध हुआ तेज,प्रदर्शनकारियों ने रोडवेज बस में लगाई आग,यात्रियों को बस से उतारकर लगाई बस में आग,प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ कर बस में लगाई आग,आग में धू धू कर जली रोडवेज बस,लखनऊ से वाराणसी जा रही थी रोडवेज बस,बदलापुर के पूरामुकुंद गांव के पास का मामला.
➡️आगरा- अग्निपथ स्कीम के खिलाफ प्रदर्शन का मामला,13 नामजद,30 से 35 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज,पुलिस ने 8 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया,बलवा और 7 CLA जैसी गंभीर धाराओं में गिरफ्तारी,रोड जाम,पथराव, पुलिस गाड़ी में की थी तोड़फोड़, आगरा जिले के मलपुरा थाने में दर्ज हुआ मुकदमा.
➡️जालौन- दूसरा निकाह रचा रहा था आशिक मिजाज शौहर,दूसरे निकाह को लेकर मौके पर पहुंची पहली पत्नी,पहली बीवी को तलाक दिए बिना रचा रहा था निकाह,पत्नी ने मौके पर काटा जमकर हंगामा दी धमकी,पुलिस ने शौहर को मौके से किया गिरफ्तार,जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡️वाराणसी- अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर सतर्कता, विरोध को लेकर वाराणसी में पुलिस बल तैनात , कैंट रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान , युवाओं से सुरक्षा में लगे जवान कर रहे हैं पूछताछ , कल कैंट रेलवे स्टेशन क्षेत्र में हुआ था उपद्रव, सुरक्षा व्यवस्था का किया गया है कड़ा इंतजाम.
➡️सीतापुर- जिला पंचायत बोर्ड की बैठक आज,जनपद के विकास को लेकर होगी बैठक,सांसद, विधयाक, जिपं अध्यक्ष होंगे शामिल,बैठक में जिला पंचायत सदस्य भी होंगे शामिल,बैठक के दौरान हंगामा होने के आसार,प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम,जिला पंचायत सभागार में होगी बैठक.
➡️जौनपुर- अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी,प्रदर्शनकारी युवाओं ने रोडवेज बस में लगाई आग,यात्रियों को बस से उतारकर बस में तोड़फोड़ की,बस में तोड़फोड़ के बाद युवाओं ने आग लगा दी,लखनऊ से वाराणसी जा रही थी चंदौली डिपो की बस,बदलापुर के पूरामुकुंद गांव के पास का मामला.
➡️बागपत- अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन का मामला,प्रदर्शन को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात,शहर के कोचिंग सेंटरों को भी पुलिस ने कराया बंद,जगह-जगह पुलिस द्वारा कराई जा रही वीडियोग्राफी,कलेक्ट्रेट पर युवाओं, रालोद ने किया घेराव का एलान.
➡️अमरोहा- अग्निपथ को लेकर जिले में हाई अलर्ट घोषित,SP ने मुख्य स्थानों पर बढ़ाई पुलिस फोर्स,रेलवे स्टेशन, हाईवे और टोल पर बढ़ाई चौकसी,भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं से संवाद,SP ने छात्रों को उनके हित की बात समझाई,रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर परखी सुरक्षा व्यवस्था.
➡️ग्रेटर नोएडा- अग्निपथ को लेकर एक्सप्रेवे जाम करने का मामला,75 नामजद 150 अज्ञात पर दर्ज किया गया मुकदमा, पत्थरबाजी की घटना में 8 पुलिसकर्मी हुए थे घायल,मामले में अबतक 10 लोगों को किया गया गिरफ्तार,अग्निपथ को लेकर यमुना एक्सप्रेस-वे किया था जाम.
➡️मैनपुरी- पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह का बयान,विदेशी ताकत नौजवानों को बरगला रही है- जयवीर सिंह,कुछ ही दिनों में भर्ती प्रारंभ हो जाएगी- जयवीर सिंह,कल की जुमे की नमाज शांति से हुई- जयवीर सिंह,कोई पुरानी भर्तियां रद्द नहीं की जाएंगी- जयवीर सिंह
➡️वाराणसी- अग्निपथ योजना के विरोध में उपद्रव का मामला, उपद्रवियों को चिन्हित करने में जुटी वाराणसी पुलिस, होटल, गेस्ट हाउसों में चला रहा चेकिंग अभियान, उपद्रवी युवाओं को किया जा रहा है चिन्हित, उपद्रवी युवाओं को चिन्हित कर होगी कार्रवाई, कैंट एरिया, रोडवेज और सिगरा क्षेत्र में चेकिंग अभियान.
➡️वाराणसी- अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर सतर्कता,विरोध को लेकर वाराणसी में पुलिस बल तैनात,कैंट रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान,युवाओं से सुरक्षा में लगे जवान कर रहे हैं पूछताछ,कल कैंट रेलवे स्टेशन क्षेत्र में हुआ था उपद्रव, सुरक्षा व्यवस्था का किया गया है कड़ा इंतजाम.
➡️बलिया- अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन का मामला,पुलिस ने 300 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया,पुलिस ने अभी तक 109 आरोपियों को अरेस्ट किया,अगले 2 महीने तक जिले में धारा 144 लागू की गई,संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस-मजिस्ट्रेट तैनात किए गए.
➡️ग्रेटर नोएडा- मासूम बच्ची से रेप की वारदात का मामला,कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज हुआ मुकदमा,रेप मामले में छेड़छाड़ का दर्ज हुआ था FIR,मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की हुई थी पुष्टि,रेप मामले में पुलिस ने की थी लापरवाही,ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाने की घटना.
➡️गोंडा- हाईवे किनारे संदिग्ध हालत में मिला शव,अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी,गोंडा-लखनऊ राजमार्ग के किनारे मिला शव,हत्या के बाद शव तो फेके जाने की आशंका, मृतक युवती के शव की नहीं हो सकी पहचान,सूचना पर घटनास्थल पहुंची करनैलगंज पुलिस,कोतवाली कर्नेलगंज के सरयू घाट की घटना.
➡️महराजगंज- मां बनैलिया देवी मंदिर ने साफ सफाई का अभाव,नौतनवा के सभासदों ने चेयरमैन पर लगाया आरोप,सफाई कर्मियों से घर में कराया जाता है निजी काम,कर्मियों की निजी मैरेज हाल में लगाई जाती है ड्यूटी,सभासदों ने ईओ नौतनवा को मांग पत्र सौंपा,जल्द से जल्द साफ सफाई कराए जाने की मांग की.
➡️उन्नाव- दहेज मांगने पर दुल्हन ने शादी करने से किया इनकार,सिंदूर दान से पहले दूल्हे के पिता ने रखी दहेज की मांग,दहेज लोभियों से शादी करने से दुल्हन ने किया इनकार,दुल्हन के शादी से इनकार करने पर बारात हुई वापस,पीड़ित दुल्हन की मां ने मामले में कोतवाली में दी तहरीर,सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर खुर्द गांव का मामला.
➡️कन्नौज- अग्निपथ योजना को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन,हाथ मे तिरंगा लेकर छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन,सीओ छिबरामऊ सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद,सीओ ने छात्रों को समझा बुझाकर किया वापस,सौरिख- कन्नौज कट पर छात्र करने पहुंचे थे प्रदर्शन.
➡️अमेठी- मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत,परिजनों ने मामले में पुलिस को दी नामजद तहरीर,पुलिस ने तहरीर पर दर्ज किया मुकदमा,जामो थाना क्षेत्र के पूरे चेती गांव का है मामला.
➡️उन्नाव- अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर प्रशासन का प्लान,शिक्षक, NCC कैडेट योजना के फायदे युवाओं को बताएंगे,बैठक कर योजना की विस्तृत जानकारी और लाभ बताएंगे,उन्नाव में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस फोर्स तैनात की गई.
➡️अमेठी- 8 दिन पहले मारपीट में घायल युवक की मौत,युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हुई,जामो पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर केस लिखा,जामो थाना क्षेत्र के पूरे चेतई गांव का मामला.
➡️आगरा- बगैर पंजीकरण हॉस्पिटल संचालन का मामला,पंजीकरण प्रभारी डॉ आर के अग्निहोत्री हटाए गये,डॉ नंदन सिंह नए पंजीकरण प्रभारी बने,नए हॉस्पिटल पंजीकरण में चल रही थी लापरवाही,क्लीनिक के रजिस्ट्रेशन पर चल रहे थे हॉस्पिटल,पंजीकरण फाइलों का 15 दिनों में हो निपटारा.
➡️मथुरा- पुलिस ने 35 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार,उपद्रव करने वाले 35 लोगों को किया गिरफ्तार,पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दर्ज किया FIR,500 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज,सीसीटीवी,वीडियो से उपद्रवियों की हो रही पहचान,कल हुए प्रदर्शन में बस में की थी तोड़फोड़.
➡️रामपुर- विद्युत कर्मचारी की मौत से लोगों में आक्रोश,विद्युत लाइन ठीक करने के दौरान हुआ हादसा,विद्यत लाइन में करंट आने से हुआ हादसा,डेढ़ माह में 3 विद्युत कर्मियों की हो चुकी है मौत,रामपुर के डूंगरपुर बिजली घर की घटना.
➡️बरेली- इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर का निरीक्षण,निरीक्षण के दौरान लिफ्ट में फंसी कमिश्नर,निरीक्षण करने नगर निगम पहुंची थी कमिश्नर,नगर निगम की व्यवस्थाओं की खुली पोल,टेक्निकल खराबी के कारण लिफ्ट में फांसी कमिश्नर.
➡️आगरा- बाह तहसील में शुरू होगी पोस्टमार्टम की सुविधा,तीन सालों से बन्द पड़ा है पोस्टमार्टम हाउस,शासन से धनराशि को किया गया स्वीकृत,सीएमओ ने पोस्टमार्टम गृह का किया निरीक्षण.
➡️झांसी- कोतवाली थाना क्षेत्र में हत्या का मामला,पुलिस ने मामले में 2 लोगों किया अरेस्ट,प्रेम प्रसंग के मामले में हुई थी हत्या,मृतक की बीवी हमलावरों के साथ रहती थी.
➡️बरेली- अग्निपथ योजना को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन,नेशनल हाइवे 24 पर टोल प्लाजा के प्रदर्शन,विरोध प्रदर्शन कर युवाओं ने लगाया जाम.
➡️लखीमपुर- मंदिर से महंत को उठा ले गया बाघ,बाघ के हमले में महंत की हुई मौत,महंत का शव मंदिर के पास से बरामद,बाघ डेढ़ दर्जन लोगों पर कर चुका है हमला,तिकुनिया के खैरटिया में बाघ का आतंक.
➡️ललितपुर- आरपीएफ के हेड कांस्टेबल ने दिखाई बहादुरी, साहस और सूझबूझ से बचाई बुजुर्ग महिला की जान, जवानव ने ट्रेन के सामने आई महिला की बचाई जान, मामले का वीडियो सीसीटीवी में हुई कैद, ललितपुर रेलवे स्टेशन का मामला.
➡️बदायूं- बाइक सवारों ने महिला को मारी गोली, बदमाशों ने पति पर किया चाकू से हमला,घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती,जरीफनगर के भोजीपुरा के पास का मामला.
➡️बुलन्दशहर- रोडवेज बस तोड़फोड़ मामले में एफआईआर दर्ज,रोडवेज बस के चालक की तहरीर पर FIR दर्ज,15 से 20 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ FIR दर्ज,अहमदगढ़ में युवाओं ने बस में की थी तोड़फोड़,बुलंदशहर के थाना अहमदगढ़ में दर्ज की गई FIR.
➡️मुरादाबाद- एडीजी जीआरपी ने GRP कर्मियों की छुट्टियां की रद्द,छुट्टी पर गए कर्मचारियों को वापस बुलाया गया,मुरादाबाद अनुभाग में जीआरपी हाईअलर्ट पर,आरपीएफ और जीआरपी जवान कर रहे गश्त,छोटे स्टेशनों पर भी टीम की बढ़ाई गई चहलकदमी.
➡️आगरा- अकोला स्टेडियम पर अग्निपथ का होगा विरोध,अग्निपथ को लेकर विरोध प्रदर्शन का किया एलान,अकोला स्टेडियम पर भारी पुलिस बल तैनात,एसडीएम प्रशासन और एसपी ग्रामीण भी मौजूद,अकोला में भी चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात.
➡️जौनपुर- अग्निपथ को लेकर विरोध आगजनी का मामला,मामले में आईजी और कमिश्नर पहुंचे घटनास्थल,आलाधिकारियों ने घटनास्थल का लिया जायजा,आरोपियों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई,उपद्रवियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई.
➡️बुलंदशहर- भाकियू महाशक्ति अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह का बयान,सरकारी संपत्ति को नहीं पहुंचाए नुकसान- धर्मेंद्र सिंह,विरोध हो तो लिखित रूप में प्रशासन को दें ज्ञापन- धर्मेंद्र,संपत्ति को नुकसान पहुंचाना हमारा ही नुकसान है- धर्मेंद्र
➡️फिरोजाबाद- टूंडला ओवर ब्रिज पर बड़ा हादसा टला,स्थानीय प्रशासन की सतर्कता से टला हादसा,टूंडला ओवरब्रिज को पूर्ण रूप से किया गया बंद,मरम्मत कार्य जारी, वाहनों को हटाया गया,वाहनों को सर्विस रोड से किया गया डायवर्ट.
➡️बागपत- अग्निपथ को लेकर पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता,जगह-जगह भारी पुलिस और पीएसी तैनात,शहर के एंट्री पॉइंट पर हो रही सघन चेंकिंग,पुलिस संदिग्ध युवकों को ले रही हिरासत में,युवाओं और छात्रों के मोबाइल की हो रही जांच.
➡️अमरोहा- अग्निपथ को लेकर रालोद का धरना आज,छात्रों के साथ रालोद कार्यकर्ता भी देंगे धरना,जिला मुख्यालय पर धरने को लेकर चौकसी,कलेक्ट्रेट के असपास पुलिस फोर्स तैनात,रालोद जिलाध्यक्ष सचिन चौधरी ने दी जानकारी.
➡️मिर्जापुर- अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन,पथरिया के विकास भवन के पास तोड़फोड़,योजना को लेकर उपद्रवियों ने की तोड़फोड़,उपद्रवियों ने पत्थरों से बस के शीशे तोड़े,विरोध को लेकर मौके पर पुलिस तैनात.
➡️बदायूं- अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर अलर्ट,प्रशासन ने रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई चौकसी,आरपीएफ, जीआरपी,पुलिस-पीएसी बल तैनात,यात्रियों की चेकिंग के बाद हो रही एंट्री,ट्रेन रोके जाने की खबर के बाद हुआ अलर्ट.
➡️प्रयागराज- यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का आज घोषित होगा रिजल्ट,इंटरमीडिएट,हाईस्कूल का रिजल्ट आज होगा घोषित,बोर्ड के मुख्यालय पर रिजल्ट को लेकर चल रही तैयारी,बोर्ड ऑफिस को गुब्बारों और फूलों से सजाया जा रहा.
➡️एटा- पुरानी रंजिश में युवक की निर्मम हत्या,युवक की गोली मारकर हत्या की गई,मरने से पहले युवक ने दिया मोबाइल पर बयान,पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया,अलीगंज के मोहम्मद नगर बझेड़ा की घटना.
➡️संभल- किशोरी को 24 दिन में भी बरामद नहीं कर पाई पुलिस,पीड़ित परिजनों को रजपुरा पुलिस कर रही परेशान,आए दिन रजपुरा थाने के चक्कर काट रहे हैं परिजन,रजपुरा थाना क्षेत्र के गवां कस्बे का मामला.
➡️गोरखपुर- अग्निपथ के विरोध को लेकर पुलिस अलर्ट,SSP के निर्देश पर पुलिस पूरी तरह हुई अलर्ट,SHO कैंट के नेतृत्व में PAC जवानो का फ्लैग मार्च,शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए किया मार्च.
➡️हमीरपुर- आधा दर्जन बदमाशों ने सिपाही से लूटी मोबाइल,बदमाश लूट के बाद तमंचा लहराते हुए फरार,सिपाही की तहरीर पर 10 अज्ञात के खिलाफ FIR,हमीरपुर के थाना जरिया इलाके का मामला.
➡️आगरा- युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,पत्नी के मायके से वापस नहीं आने पर लगाई फांसी,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,जगनेर थाना के वरिगवा बुजुर्ग गांव का मामला.
➡️रायबरेली- अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन,शहीद चौक पर छात्रों ने किया जमकर प्रदर्शन,भारी संख्या में मौके पर पुलिस फोर्स तैनात,शहर कोतवाली क्षेत्र के शहीद चौक का मामला.
➡️आगरा- अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन मामला,प्रदर्शन के चलते 2 रेलगाड़ियां आज रद्द हुईं,13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस आज नहीं चलेगी,19038 अवध एक्सप्रेस ट्रेन आज नहीं चलेगी.
➡️रायबरेली- अग्निपथ बवाल को लेकर रायबरेली में धारा 144 लागू, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित कई जगहों पर पुलिस तैनात, बवाल को लेकर एसओजी, आईबी, एलआईयू भी अलर्ट पर.
➡️आगरा- सर्राफा कारोबारी के यहां हुई लूट का खुलासा,पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया,50 हजार कैश, तमंचा और बाइक बरामद,सदर थाना क्षेत्र में हुई थी लूट.
➡️मुरादाबाद- अग्निपथ योजना के विरोध का हुआ असर,मुरादाबाद से गुजरने वाली छह ट्रेनें हुई रद्द,अग्निपथ के विरोध को देखते हुए हुई ट्रेन रद्द.
➡️झांसी- बाइक सवार बदमाशों ने युवक को गोली मारी,गंभीर हालत में युवक अस्पताल में भर्ती,झांसी के शहर कोतवाली इलाके में गोली मारी गई.
➡️दिल्ली- अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस का सत्याग्रह, योजना के विरोध में कल कांग्रेस करेगी सत्याग्रह.
➡️दिल्ली- अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन का मामला,नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर किया फ्लैग मार्च,मिंटो ब्रिज पर सुरक्षाबलों ने फ्लैग मार्च किया.
➡️दिल्ली- डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का ट्वीट,अग्निपथ योजना को लेकर बोले सिसोदिया,ये योजना अच्छी है तो नियम बनाओ- सिसोदिया,MP/MLA के बच्चे पहले 4 साल की नौकरी करें- सिसोदिया.
➡️दिल्ली- अग्निपथ स्कीम को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका,अग्निपथ को लेकर जनहित याचिका दाखिल की गई,रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में समीक्षा की मांग की,याचिका में अग्निपथ योजना की समीक्षा की मांग की.
➡️दिल्ली- कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा का बयान,अग्निपथ योजना पर बोले पवन खेड़ा,संघ की मंशा सेना में घुसाना चाहते हैं – पवन खेड़ा,समाज का सैन्यीकरण करना चाहते हैं- पवन खेड़ा,अग्निपथ योजना तुरंत वापस ली जाए- पवन खेड़ा
➡️दिल्ली- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर अहम बैठक,थोड़ी देर में राजनाथ सिंह के घर बैठक होगी,अग्निपथ योजना को लेकर समीक्षा की जाएगी,वायुसेना और नौसेना प्रमुख बैठक में शामिल होंगे,डीएमए के अधिकारी भी बैठक में बुलाए गए हैं.
➡️दिल्ली- दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को झटका,सत्येंद्र जैन की जमानत अर्जी खारिज,राउज एवेन्यू कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी,30 मई को ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरेस्ट किया था,कोर्ट ने 14 जून को सुरक्षित किया था फैसला.
➡️दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया,बीजेपी सरकार पर राहुल गांधी ने हमला बोला,BJP ने जय जवान,जय किसान का अपमान किया- राहुल,काले कृषि कानून वापस लेने पड़े थे – राहुल गांधी,’अग्निपथ’ को वापस लेना ही पड़ेगा – राहुल गांधी
➡️दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया,29 मार्च को रक्षा मंत्री को लिखे पत्र को साझा किया,प्रियंका गांधी के पत्र में युवाओं के मुद्दों का जिक्र,मैंने पत्र लिखकर निवेदन किया था – प्रियंका गांधी,‘सरकार ने युवाओं की आवाज को महत्व नहीं दिया’
➡️दिल्ली- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया एलान,अग्निपथ योजना को लेकर किया एलान,अग्निवीरों को सस्ते दरों पर कर्ज की सुविधा मिलेगी,नौकरी के 4 साल बाद सस्ते दर पर कर्ज की सुविधा,रक्षा मंत्री कार्यालय की तरफ से किया गया ट्वीट,सरकारी विभागों में चयन में प्राथमिकता मिलेगी.
➡️दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का ट्वीट,अग्निपथ योजना को लेकर प्रियंका का ट्वीट,ग्रामीण युवाओं का दर्द समझिए – प्रियंका गांधी,3 साल से भर्ती नहीं आई है – प्रियंका गांधी,दौड़-दौड़ के युवाओं के पैरों में छाले पड़ गए- प्रियंका,युवा निराश-हताश हैं – प्रियंका गांधी,एयरफोर्स भर्ती के रिजल्ट,नियुक्ति का इंतजार- प्रियंका,‘स्थाई भर्ती, रैंक, पेंशन, रुकी भर्ती सब छीन ली गई’
➡️दिल्ली- अग्निपथ स्कीम को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका,अग्निपथ को लेकर जनहित याचिका दाखिल की गई,रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में समीक्षा की मांग की,याचिका में अग्निपथ योजना की समीक्षा की मांग की,योजना को लेकर हुई हिंसा मामले में SIT बनाने की मांग,स्टेटस रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करने की मांग,सुप्रीम कोर्ट के वकील विशाल तिवारी ने याचिका डाली.
➡️दिल्ली- आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी का बयान, अग्निपथ योजना पर बोले RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी,अग्निपथ योजना बहुत खराब योजना है- जयंत चौधरी,इससे सारी व्यवस्था ध्वस्त हो जाएगी- जयंत चौधरी,सरकारी तंत्र को आगाह करना चाहता हूं– जयंत चौधरी,पुलिस विभाग में भी इसी तरह किया जाएगा- जयंत,‘2019 में आखिरी बार सेना ने पक्की नौकरी दी थी’,आर्मी में 18 माह ट्रेनिंग की जरूरत होती है – जयंत,6 महीने में कौन सी ट्रेनिंग सरकार देगी – जयंत चौधरी,पुराने लंबित पदों को भर नहीं पा रहे हैं-– जयंत चौधरी,नई नौकरी देने की बात कर रहे हैं – जयंत चौधरी,सेना में पक्की नौकरी की प्रक्रिया शुरू करनी चहिए- जयंत,अग्निपथ योजना को वपास लेना चहिए – जयंत चौधरी
➡️दिल्ली- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर बैठक शुरू,अग्निपथ योजना को लेकर समीक्षा बैठक शुरू हुई,वायुसेना और नौसेना प्रमुख मीटिंग में शामिल हुए,एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी मीटिंग में शामिल,नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार भी शामिल,सेना के वरिष्ठ कमांडर्स के साथ समीक्षा बैठक शुरू.