- शेखर न्यूज़ पर शाम 4.30 बजे की बड़ी ख़बरें……..*
10.02.2022
➡लखनऊ- मेरठ में 3 बजे कर 48.21% मतदान, आगरा में 3 बजे तक 47.51% मतदान, बुलंदशहर में 3 बजे तक 50.81% मतदान, हापुड़ में 3 बजे तक 52% मतदान, मथुरा में 3 बजे तक 48.91% मतदान, बागपत में 3 बजे तक 50.61% मतदान, गाजियाबाद में 3 बजे तक 44.9 %मतदान, शामली में 3 बजे तक 52% हुआ मतदान।
➡लखनऊ- पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह का बयान, ‘प्रथम चरण में हम 45 से ज्यादा सीटें जीत रहे’, बीजेपी गड़बड़ी करने की तैयारी करके बैठी चुनाव आयोग शिकायतों को गंभीरता से ले, किसानों पर गाड़ी चढ़ाने वाले को जमानत किसान बीजेपी की जमानत जब्त कर लेगा
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का कार्यक्रम, 12 फरवरी को बदायूं के दौरे पर रहेंगे अखिलेश यादव, रामलीला मैदान इस्लामनगर में जनसभा करेंगे अखिलेश, 10.30 बजे प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करेंगे, 12 बजे लोड़ा बहेड़ी बदायू बाईपास के पास प्रचार करेंगे।
➡लखनऊ- सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का बयान, ‘जनता मन बनाकर गठबंधन को वोट कर रही’, बीजेपी की जमानत जब्त होने वाली है-नरेश उत्तम, अधिकारी एजेंट की तरह काम कर रहे- नरेश उत्तम, लोग चाहते हैं कि अखिलेश यादव सीएम बनें-नरेश उत्तम
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट, चुनाव आयोग से अखिलेश यादव की अपील, जहां EVM खराब,जहां धीमा मतदान- अखिलेश, जो आरोप लग रहे हैं उनपर कार्रवाई हो- अखिलेश, निष्पक्ष मतदान चुनाव आयोग की जिम्मेदारी- अखिलेश
➡लखनऊ- सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का बयान, ‘मुख्तार या अब्बास अंसारी में एक लड़ेगा चुनाव’, ‘सुभासपा से किसी एक व्यक्ति को मिलेगी टिकट’, परिवार को तय करना है कौन लड़ेगा चुनाव-राजभर
➡लखनऊ- सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर का बयान, ‘पश्चिमी यूपी में 45 सीटें गठबंधन जीत रहा है’, EVM की खराबी अफसरों की साजिश है-राजभर, चुनाव आयोग ऐसी हरकतों पर ध्यान दें-राजभर
➡लखनऊ- मेरठ में 3 बजे कर 48.21% मतदान, बुलंदशहर में 3 बजे तक 50.81% मतदान।
➡बिजनौर- सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन, 2017 से यूपी में अराजकता थी- CM, महिलाएं बाजार नहीं जा पाती थी-CM, लोगों को बिजली नहीं मिलती थी- CM, आज यूपी में सुरक्षा का माहौल है- CM, ‘बिजनौर जनपद को मेडिकल कॉलेज मिला’, वो कब्रिस्तान की बाउंड्रीवॉल बनवाते थे-CM, यूपी में नए मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं-CM, ‘डबल इंजन की सरकार से यूपी में विकास’, 5 साल में यूपी में तेजी से विकास- CM, मंदिरों और धामों का उद्धार हो रहा है-CM, अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है-CM, ‘वो कर्फ्यू लगाते थे, हम कांवड़ यात्रा निकाल रहे’, वे लोग व्यापारियों पर बम फेंकते थे- CM, 10 मार्च को गर्मी शांत करवा देंगे- सीएम, माफिया पर बुलडोजर चलता रहेगा- सीएम, दंगाइयों के सम्पत्ति जब्त होगी -सीएम, जनता वोट देकर गर्मी शांत कर रही है-CM
➡संभल- सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन, सभी को फ्री वैक्सीन लग रही है-CM, ये देश की लड़ाई है- सीएम योगी, ‘डबल इंजन की सरकार में विकास हो रहा’, 2017 से पहले प्रदेश में अराजकता थी-CM, किसानों की फसल नष्ट नहीं होने देंगे-CM, आज यूपी में दंगें नहीं हो रहे हैं- सीएम, उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा निकल रही है-CM, गरीबों को महीने में 2 बार फ्री राशन- CM, यूपी में गौ हत्या नहीं होने देंगे- सीएम योगी
➡वाराणसी- कर्नाटक हिजाब मामले पर RSS नेता इंद्रेश कुमार का बयान, हिजाब का मामला कट्टरपंथियों का एक षड्यंत्र- इंद्रेश कुमार, ‘ऐसा षड्यंत्र उन्होंने किसी ईसाई, सिख स्कूल में नहीं किया’, इन लड़कियों की बिना हिजाब के भी बहुत फोटो है-इंद्रेश, जानबूझकर इस तरह का षड्यंत्र रचा गया- इंद्रेश कुमार, ‘बेटियों का दुरुपयोग करना अमानवीय है, देशद्रोह जैसा है’
➡रामपुर- बिलासपुर में प्रियंका गांधी की जनसभा, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का बयान, भाजपा सरकार रोजगार पर बात नहीं करती-प्रियंका, किसानों का नरसंहार हुआ- प्रियंका गांधी, नरसंहार करने वाले को जमानत मिल गई-प्रियंका, प्रधानमंत्री ने मंत्री को बर्खास्त तक नहीं किया-प्रियंका, प्रधानमंत्री ने अपना धर्म नहीं निभाया- प्रियंका गांधी
➡ग्रेटर नोएडा- विदेशी छात्रों ने मतदाता का किया स्वागत, मॉडल पोलिंग बूथ पर मतदाता का स्वागत, शारदा यूनिवर्सिटी में बना मॉडल पोलिंग बूथ, विदेशी छात्रों ने मतदाताओं का किया स्वागत, बूथ आ रहे मतदाताओं से कर रहे हैं नमस्ते, मतदाताओं से वोट डालने की कर रहे अपील, दादरी विधानसभा में बना मॉडल पोलिंग बूथ।
➡आगरा- फर्जी वोटिंग को लेकर सपा कार्यकर्ताओं का हंगामा, फर्जी आधार कार्ड लेकर वोट डालने का लगा आरोप, आरोपी युवक को मतदान अभिकर्ता ने बताया फर्जी, सपा कार्यकर्ताओं ने फर्जी वोट का जमकर किया विरोध, बवाल होने पर पुलिस ने मामले को संभाला, बाह के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का मामला।
➡गाजियाबाद- लोनी अमन गार्डन इलाके में महिला से मारपीट, प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर के समर्थकों पर आरोप, BJP के पक्ष में मतदान करने का बनाया दबाव, महिला का रोते हुए वीडियो हो रहा वायरल।
➡उन्नाव- कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हुई मारपीट, महाराष्ट्र कांग्रेस की अध्यक्ष के सामने मारपीट, कांग्रेस नेता प्रणीति सिंदे के सामने हुई मारपीट, कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में कर रहीं थी पीसी।
➡फर्रुखाबाद- मामूली विवाद में 2 टैक्सी चालकों में मारपीट, एक टैक्सी चालक मारपीट में गंभीर घायल, धारदार हथियार से हमले का लगाया आरोप, लहूलुहान अवस्था में पुलिस ने मेडिकल को भेजा, फर्रूखाबाद कोतवाली के रेलवे स्टेशन का मामला
➡बिजनौर- आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने ट्वीट किया, 4 किसानों को रौंदा,4 महीने में जमानत- जयंत, क्या व्यवस्था है – जयंत चौधरी
➡ग्रेटर नोएडा- दादरी के पोलिंग बूथों पर पहुंचे DCP अमित कुमार, पोलिंग बूथ और उसके आसपास कर रहे हैं चेकिंग, पोलिंग बूथ के पास घूम रहे लोगों की चेकिंग की, जारचा के पोलिंग बूथों का डीसीपी कर रहे निरीक्षण।
➡बिजनौर- आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी का ट्वीट, लगता है मेरी चिंता फिर इन्हें सता रही- जयंत, ठसक,घमंड, गर्मी सब निकाल रहे हैं – जयंत, साइकिल और हैंडपम्प का बटन दबाकर-जयंत
➡बुलंदशहर- शर्मा इंटर कॉलेज में 3-3 घंटे से खड़े मतदाता, RLD प्रत्याशी हाजी यूनुस ने DM से की शिकायत, जानबूझकर मतदाताओं को किया जा रहा वापस-यूनुस, वोटर आईडी, आधार कार्ड के बाद लौटाया जा रहा-यूनुस
➡मेरठ- सलावा गांव में दलितों को वोटिंग से रोका गया, विरोध करने पर शरारती तत्वों ने दलितों को पीटा, जबरन वोट की पर्ची छीनकर वापस लौटाया गया, घायल दलितों का अस्पताल में चल रहा है इलाज, सरधना थाना क्षेत्र के सलावा गांव का मामला।
➡शामली- शामली में RLD प्रत्याशी के साथ हाथापाई, RLD के प्रसन्ना चौधरी के साथ हाथापाई हुई, सूचना के बाद भारी संख्या में फोर्स मौके पर, बीजेपी और आरएलडी कार्यकर्ताओं में भिड़ंत, बीजेपी कार्यकर्ताओं पर फर्जी वोटिंग का आरोप।
➡मुजफ्फरनगर- मतदाताओं में वोटिंग को लेकर उत्साह, पोलिंग बूथों पर वोटरों की लंबी लाइन लगी, पश्चिमी यूपी की सबसे हॉट सीट है बुढ़ाना।
➡बलिया- भाजपा के बागी विधायक VIP पार्टी में शामिल, विधायक सुरेंद्र सिंह VIP पार्टी में शामिल, VIP उपाध्यक्ष राज राम बिंद ने कराया शामिल, सुरेंद्र सिंह कल करेंगे VIP के टिकट पर नामांकन।
➡मुरादाबाद- कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का मुरादाबाद दौरा, कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में करेंगी जनसंपर्क, कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में डोर-टू–डोर जनसंपर्क, मुरादाबाद के कोहिनूर तिराहे से से करेंगी रोड शो।
➡बदायूं- भाजपा प्रदेश अध्यत्र स्वतंत्रदेव सिंह का बयान, लक्ष्मी कमल पर बैठकर आती हैं – स्वतंत्रदेव, सपा शासन में थाने बन गए थे सपा कार्यालय-स्वतंत्रदेव
➡ग्रेटर नोएडा- जेवर से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चौधरी ने किया मतदान, कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चौधरी ने डाला अपना वोट।
➡बिजनौर- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, वैक्सीन फ्री नहीं है- अखिलेश यादव, जनता के पैसे से वैक्सीन लगी है-अखिलेश
Shekhar News
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ