शेखर न्यूज़ पर शाम 4.30 बजे की बड़ी खबरें……. 28.06.2022
➡लखनऊ- यूपी कैबिनेट बैठक में 14 प्रस्तावों को मंजूरी मिली, डाटा सेंटर नीति 2022 के तहत निवेशकों को बजट, वित्तीय प्रोत्साहन के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी, श्रृंगवेरपुर धाम में विशिष्ट कार्यों के निर्माण का प्रस्ताव पास, होमगार्ड और स्वयंसेवकों को ड्यूटी भत्ता का प्रस्ताव मंजूर, वायुयान के मेंटेनेंस एंड रिपेयर के प्रस्ताव को मंजूरी, 2022-23 में 35 करोड़ वृक्षारोपण कराने का प्रस्ताव मंजूर, कैबिनेट में रखे गए 15 प्रस्ताव, 14 को मंजूरी मिली, हवाई जहाजों के रीपेयर-मैंटेनेंस हब का हब बनेगा नोएडा, नोएडा में पहला हब बनेगा,प्राइवेट डेवलपर को सब्सिडी मिलेगी, अभी हवाई जहाजों की मैंटेनेंस को विदेश जाना पड़ता है।
➡लखनऊ- निर्माण निगम में ठेकेदार ने किया हंगामा, भुगतान न होने पर ठेकेदार ने किया हंगामा, कई सालों से फंसा लाखों रुपए का भुगतान, धोखे से कराया गया नया काम- ठेकेदार, पुराने के साथ नए पेमेंट का था वादा-ठेकेदार, परियोजना प्रबंधक रामफल ने किया था वादा, अब बांदा में पोस्टेड है परियोजना प्रबंधक रामफल, 2014 से अंबेडकरनगर जिला जेल में किया था काम, प्रबंध निदेशक ने दिया निस्तारण का आश्वासन, यूपी निर्माण निगम लिमिटेड विभूति खंड का मामला।
➡लखनऊ- नगर आयुक्त के रूप में इंद्रजीत सिंह ने लिया चार्ज,नगर आयुक्त ने चार्ज लेते ही अफसरों की बैठक ली,अफसरों को बैठक में जलभराव से निपटने के निर्देश,बारिश में जलभराव की समस्या प्राथमिकता है-इंद्रजीत,सरकार की योजनाओं को मजबूती से लागू करें-इंद्रजीत,नगर निगम कर्मचारियों के सहयोग से काम होगा-इंद्रजीत,मेरे दरवाजे हमेशा फरियादियों के लिए खुले रहेंगे-इंद्रजीत.
➡लखनऊ- अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष अशफाक सैफी का बयान, अल्पसंख्यक आयोग कराएगा रिसर्च- अशफाक सैफी, जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर कराएंगे रिसर्च-सैफी, अल्पसंख्यकों के बीच रिसर्च कराएगा आयोग- सैफी, रिसर्च के बाद विधानसभा,लोकसभा को भेजेंगे रिपोर्ट।
➡गोंडा- प्राइवेट पैथोलॉजी ने पार की क्रूरता की हदें,ब्लड सैंपल दे रहे छोटे बच्चे को मारा थप्पड़,पैथोलॉजिस्ट के थप्पड़ से बच्चा बदहवास,बच्चे ने सुई चुभने पर हल्के से मारी लात,पैथोलॉजिस्ट ने बच्चे के गाल पर जड़ा तमाचा,खरगूपुर से बच्चे का सैंपल देने आया था पिता,अपोलो पैथोलॉजी में बच्चे के साथ बदसलूकी,जिला अस्पताल के सामने है अपोलो पैथोलॉजी,पीड़ित पिता ने कोतवाली नगर में दी तहरीर,पुलिस सैंपल देने वाले युवक को लाई थाने.
➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में एथलीट चैंपियन ने की आत्महत्या,एथलीट चैंपियन का फांसी के फंदे पर मिला शव,सुसाइड नोट में लड़की के पिता पर गंभीर आरोप,एथलीट चैंपियन ने सुसाइड नोट भी लिखकर छोड़ा,मैंने किसी लड़की का रेप नहीं किया-सुसाइड नोट,झूठे मामले में काट चुका है जेल-मृतक एथलीट,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,खतौली कोतवाली के भैंसी गांव में मिला था शव.
➡उन्नाव- ब्रिक गॉर्ड में निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार,1.40 करोड़ की लागत से बना है ब्रिक गॉर्ड,वन विभाग की मिलीभगत से हुआ निर्माण,पीडब्लूडी की जांच में हुआ जमकर खेल,एई PWD ने टेक्निकल जांच के बिना ही दी रिपोर्ट,लैब टेस्ट करवाये बिना ही ईंट को बताया अच्छा,ठेकेदार, वन विभाग, पीडब्लूडी की मिलीभगत,लखनऊ-कानपुर और बांगरमऊ-रायबरेली बना है ब्रिक गॉर्ड.
➡फिरोजाबाद- बाइक सवार 3 लोगों को गाड़ी ने मारी टक्कर,हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की दर्दनाक मौत,हादसे में तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल,पुलिस ने घायल को ट्रामा सेंटर में किया भर्ती,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना फरिहा के नबलपुर गांव के पास की घटना.
➡बुलन्दशहर- बुलन्दशहर में बनेगा डिजिटल एग्रीकल्चर लैब,ऑस्ट्रेलिया के सहयोग से बनेगा डिजिटल एग्रीकल्चर लैब,रोग, इंसेक्ट और पेस्ट के लिए फसलों की होगी स्कैनिंग,स्कैनिंग से फसल की बीमारी, इंसेक्ट का होगा निदान,जिपं बुलन्दशहर में बनेगा एग्रीकल्चर डिजिटल लैब.
➡हापुड़- धौलाना एसडीएम पर भ्रष्टाचार का आरोप,दर्जनों अधिवक्ताओं ने DM से की शिकायत,SDM सुनीता सिंह पर साठगांठ का आरोप,SDM पर दलालों के साथ साठगांठ का आरोप,भूमिधर जमीन में भ्रष्टाचार करने का आरोप,थाना धौलाना के धौलाना तहसील का मामला.
➡बरेली- जन्मदिन के दिन युवक की हत्या का मामला,पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार,आर्डर पर रोटी नहीं मिलने पर हुआ था विवाद,नरियावल अड्डे से आरोपियों को किया गिरफ्तार,आरोपियों के पास से लोहे की रॉड हुई बरामद,कैंट थाना के सदर बाजार का था मामला.
➡फिरोजाबाद- पुलिस ने 25 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार,रस्सी से गला घोटकर की थी युवक की निर्मम हत्या,उधार के रुपए मांगने पर युवक की थी निर्मम हत्या,कई सालों से मुंबई में जाकर छुपा था आरोपी युवक,शिकोहाबाद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार.
➡प्रयागराज- जावेद पंप के घर पर बुलडोजर चलाने का मामला, जावेद की पत्नी की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई, बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ दाखिल की गई याचिका, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के वकील से मांगा जवाब, 30 जून को होगी मामले की अगली सुनवाई।
➡ललितपुर- लेखपाल पर ट्रेक्टर चढ़ा कर जान से मारने का प्रयास, अवैध रोकने गए लेखपाल को मारने का प्रयास, लेखपाल पर ट्रेक्टर चढ़ाने का वीडियो वायरल, लेखपाल ने पुलिस से की दबंग पर कार्रवाई की मांग, कोतवाली महरौनी क्षेत्र के अजनोरा गांव का मामला।
➡ललितपुर- दबंगों से परेशान ग्रामीणों ने DM से की शिकायत, ग्रामीणों ने DM से कार्रवाई की मांग की, खाली पड़े घरों में अवैध कब्जा करने का आरोप, डीएम ने सीओ को दिए जांच के आदेश, सदर क्षेत्र के शिशु मंदिर के आजादपुरा का मामला।
➡आगरा- आगरा में 10 वर्ष के मासूम की हत्या, तंत्र विद्या को मजबूत करने के लिए मासूम की हत्या, हत्या कर शव को नदी के पास फैंका, पुलिस ने घटना का किया खुलासा, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, थाना जगनेर इलाके का मामला।
➡गोंडा- बुजुर्ग दंपत्ति पर गिरा बिजली का हाईटेंशन तार, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पति की मौत, पति को बचाने दौड़ी पत्नी गंभीर रूप से झुलसी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, इटियाथोक के चवनढार गांव का मामला।
➡कन्नौज- शव को कब्र से निकालकर होगा पोस्टमार्टम,10 दिन पहले युवक की हुई थी संदिग्ध मौत,उदयवीर की ससुराल में हुई थी संदिग्ध मौत,तिर्वा कोतवाली के हंसापुर निवासी था मृतक,कानपुर के शिवराजपुर में हुई थी संदिग्ध मौत.
➡वाराणसी- वाराणसी में SBI के ATM उपभोक्ता परेशान,एटीएम के सुरक्षाकर्मियों ने किया हड़ताल,हड़ताल की वजह से सभी SBI ATM बंद,4 महीने से सुरक्षाकर्मियों को नहीं मिली सैलरी,सभी 96 ब्रांच के 150 से ज्यादा ATM बंद.
➡बरेली- सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने संभाला SSP का कार्यभार, SSP ऑफिस में बैठकर सुनी फरियादियों की समस्या, फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण के दिए निर्देश, एसएसपी ऑफिस में पुलिसकर्मियों से SSP ने वार्ता की।
➡बिजनौर- बिजनौर पहुंचे भाकियू नेता नरेश टिकैत,किसान महापंचायत में शामिल होंगे टिकैत,बिजनौर पुलिस के विरोध में महापंचायत,बिजली के विरोध में किसान महापंचायत,बिजनौर के जीतपुर खरक में पंचायत का आयोजन.
➡कानपुर देहात- ट्रेन की चपेट में आने से बाइक सवार घायल, आरपीएफ ने घायल युवक को CHC में कराया भर्ती, हालत गंभीर होने से CHC से जिला अस्पताल रेफर, थाना मंगलपुर क्षेत्र के झींझक रेलवे फाटक का मामला।
➡बागपत- थाने से गायब हुई लाइसेंसी रिवॉल्वर,मालखाने से गायब हुई लाइसेंसी रिवॉल्वर,तत्कालीन हेड मोहर्रिर के खिलाफ FIR दर्ज,चाबी लेकर गायब है तत्कालीन हेड मोहर्रिर,बागपत के दोघट थाने का मामला.
➡गाजियाबाद- साइबर सेल ने शातिर हैकर को किया गिरफ्तार,हैकर के कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल फोन बरामद,हैकर 3 महीने में 35 लाख की कर चुका है ठगी,इंदिरापुरम इलाके से आरोपी हैकर हुआ गिरफ्तार.
➡ललितपुर- महिला से पति समेत परिजनों ने की मारपीट, मारपीट कर महिला को घर से बाहर निकाला, पीड़िता ने SP से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की, सदर कोतवाली क्षेत्र रजवारा गांव का मामला।
➡अमेठी- संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर मिला शव, फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शिवरतनगंज थाने के ठोकर पुर गांव का मामला।
➡बाराबंकी- मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर चली लाठी,मारपीट में महिला सहित कई लोग हुए घायल,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल,थाना बड्डूपुर क्षेत्र के रमपुरवा गांव का मामला.
➡प्रयागराज- युवक की हत्या से इलाके में सनसनी, लाठी डंडे से पीटपीट कर निर्मम हत्या, जमीनी विवाद में की गई हत्या, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, कोरांव के गजाधर पुर का मामला।
➡बांदा- रोडवेज बस स्टैंड के पास बेहोश मिला युवक,युवक के साथ जहरखुरानी होने की संभावना,युवक को जिला अस्पताल में किया गया भर्ती,युवक फतेहपुर के राधा नगर का रहने वाला है.
➡बलिया- हत्यारे बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बेटे ने पिता की गला रेत कर की थी हत्या, जमीन जायदाद के विवाद में की थी हत्या, सिकंदरपुर थाना के अहिरपुरवा गांव का मामला।
➡बांदा- बच्चों ने दबंग लेखपाल पर लगाया आरोप,मामले में बच्चों ने डीएम से की शिकायत,लेखपाल पर 50 हजार घूस मांगने का आरोप,बबेरू तहसील के जमुनिहा पुरवा गांव का मामला.
➡मैनपुरी- फर्जी क्राइम ब्रांच का पुलिस ने किया खुलासा, पुलिस मुठभेड़ में 2 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से तमंचा, कारतूस, बाइक बरामद, कोतवाली पुलिस, स्वाट टीम ने की कार्रवाई।
➡मेरठ- अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा,बाइक सवार महिला की मौत, युवक घायल,घायल युवक को इलाज के लिए मेरठ भेजा,मेरठ-करनाल हाईवे पर नानू पुल पर हादसा.
➡लखीमपुर- बहु ने सास की गला दबाकर हत्या की, आरोपी बहु को पुलिस ने किया गिरफ्तार, घरेलू कलह के चलते हत्या किए जाने का आरोप, नीमगांव के मनिहारन का मामला।
➡गोरखपुर- पुलिस ने वाहन चोर को किया गिरफ्तार,चोर के कब्जे से 7 बाइक किया बरामद,चोरी की 12 मोबाइल भी किया बरामद,राजघाट क्षेत्र से हुई अभियुक्त की गिरफ्तारी.
➡गोंडा- तेज रफ्तार कार ने मां-बेटे को मारी टक्कर,हादसे में मासूम बच्चे की मौके पर मौत,हादसे में मां गंभीर रूप से हुई घायल,कोतवाली नगर के लालपुर चंद्रभान का मामला.
➡अयोध्या- अमानीगंज में युवती ने नहर में कूदकर दी जान, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, खंडासा थाना क्षेत्र के मेहंदी चंदौरा गांव का मामला।
➡रुद्रपुर- अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश,11 बाइकों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार,उधमसिंह नगर से चोरी बाइकें यूपी में बेचते थे.
➡हल्द्वानी- BJP युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन,नगर पंचायत लालकुआं के खिलाफ किया प्रदर्शन,भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी की,चेयरमैन और ठेकेदारों में मिलीभगत का आरोप.
➡हरिद्वार- 70 साल की बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल,हरियाणा की बुजुर्ग महिला ने गंगा में लगाई छलांग,बुजुर्ग महिला का वीडियो सोशल मीडिया में छाया,पुल से बेखौफ छलांग लगाई, तैरकर पहुंचीं किनारे.
➡अल्मोड़ा- शिक्षामंत्री डॉ.धन सिंह रावत का बयान,प्रदेश में नई शिक्षानीति को लागू होगी-शिक्षा मंत्री,NEP लागू करने वाला पहला राज्य होगा उत्तराखंड-शिक्षामंत्री,जुलाई के पहले सप्ताह में एक चिन्तन बैठक होगी-शिक्षामंत्री.
➡पिथौरागढ़- पिथौरागढ़ जिले में मानसून ने दस्तक दी,जिले के कई हिस्सों में बीते दिन से बारिश जारी,बारिश से जिले की लगभग 6 सड़कें बंद हुई,मुंसियारी और धारचूला में हालात बिगड़ने शुरू,व्यास और दारमा घाटी को जोड़ने सड़कें बंद.
➡ऋषिकेश- एनएच के 2 किमी पैच के चौड़ीकरण में लापरवाही,10 महीने में निर्माण एजेंसी ने 15-20% ही काम किया,चौड़ीकरण का कार्य 12 महीने में पूरा किया जाना है,निर्माण एजेंसी की लापरवाही पर्यटकों पर पड़ी भारी,10 महीने से सिर्फ नाले का निर्माण कार्य है जारी.
➡देहरादून- प्रदेशवासियों को जल्द ई-एफआईआर की सुविधा मिलेगी, इसमें घर बैठे ही पीड़ित लोग एफआईआर दर्ज करा सकेंगे, प्रारम्भ में वाहन चोरी, गुमशुदा वस्तुओं के संबंध में E-FIR, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने गृह,पुलिस विभाग की बैठक ली, CCTNS के तहत बने ई-एफआईआर पोर्टल का प्रजेंटेशन देखा।
➡ऋषिकेश- युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप, युवती का 2 बार जबरन गर्भपात कराने का आरोप, आरोपी ने युवती की अश्लील फोटो भी वायरल की, मुंह खोलने पर युवती को जान से मारने की धमकी, शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, ऋषिकेश कोतवाली ने आरोपी को अरेस्ट किया।
➡हल्द्वानी- नगर निगम की बोर्ड बैठक में जोरदार हंगामा,नेता प्रतिपक्ष रवि जोशी समेत पार्षदों ने किया विरोध,मेयर जोगेंद्र रौतेला ने मीडिया को किया बैठक से बाहर,वार्ड में लंबे समय से पेयजल समस्या से है परेशान, पार्षदों का गुपचुप तरीके से प्रस्ताव रखने का आरोप,मेयर पर लगाया पार्षदों के साथ भेदभाव का आरोप.
➡अल्मोड़ा- विधायक मदन बिष्ट ने सरकार पर साधा निशाना, प्रदेश की आर्थिक स्थिति को लेकर निशाना साधा, आज उत्तराखंड प्रदेश कर्ज में डूबा हुआ है- बिष्ट, सरकार बजट के नाम पर ढकोसला कर रही है-बिष्ट, उत्तराखंड सरकार 90% उधारी में चल रही है-बिष्ट, सरकार ने हर विभाग में बजट की कटौती की-बिष्ट, नियमानुसार हर साल 10% बढ़ोत्तरी होती है-बिष्ट, सरकार की विश्वबैंक में 72 हजार करोड़ की देनदारी।
➡हल्द्वानी- कालाढूंगी तहसील में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे कांग्रेस नेता, कांग्रेस नेताओं ने अग्निपथ योजना की निंदा की, केंद्र सरकार से अग्निपथ योजना का वापस लेने की मांग, मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
➡चमोली- चमोली का थराली सीएससी बिना संसाधन चल रहा, 10 डॉक्टरों की तैनाती के बाद संसाधनों का अभाव, मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं का नहीं मिल रहा लाभ, CHC में स्टाफ नर्स,फार्मासिस्ट और वार्ड ब्वॉय की कमी, थराली CHC में लगी एक्सरे मशीन लंबे समय से खराब।
➡हरिद्वार- सड़क पर गुलदार के घूमने का वीडियो हुआ वायरल, हिल बाईपास रोड का बताया जा रहा वायरल वीडियो, वीडियो में बीच सड़क पर घूमता दिख रहा है गुलदार, मामले में राजाजी पार्क डायरेक्टर को दी सूचना-DFO
➡दिल्ली- बुल्डोजर एक्शन पर SC में हलफनामा दाखिल,जमीयत उलेमा ए हिंद ने हलफनामा दाखिल की,याचिका पर कल होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई,सभी सरकारें गलत बयान दे रही हैं- जमीयत,जमीयत ने फोटोग्राफ,वीडियो अदालत में जमा किया.