उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 4.30 बजे की बड़ी खबरें…… 07.06.2022

शेखर न्यूज़ पर शाम 4.30 बजे की बड़ी खबरें…… 07.06.2022

➡लखनऊ- यूपी सरकार को 14139.62 करोड़ का राजस्व मिला,मई महीने में 14139.62 करोड़ का राजस्व मिला,वित्तीय वर्ष 2022-23 के मई महीने में मिला राजस्व,बीते वर्ष के मुकाबले 5865 करोड़ का अधिक राजस्व मिला,सरकार को GST से सबसे अधिक 4957 करोड़ का रेवेन्यू मिला,यूपी सरकार को वैट से 2702 करोड़ का राजस्व मिला,यूपी सरकार को आबकारी से 3414 करोड़ का राजस्व मिला,सरकार ने लक्ष्य का 75 % राजस्व मई महीने में प्राप्त किया।

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान,RSS कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी का मामला,मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होगी- केशव,ऐसी मानसिकता वाले अपनी सोच बदल लें– केशव,योगी सरकार में कानून व्यवस्था का राज है– केशव,सपा और अपराधियों का पुराना रिश्ता रहा है– केशव,आतंकियों के केस वापस लेती थी सपा सरकार– केशव,इनके फैसले पर कोर्ट ने रोक लगाई थी- केशव मौर्य।

➡लखनऊ- संजय निषाद के बंगले में लोहिया की मूर्ति ढकने का मामला,सपा के पूर्व एमएलसी राजपाल कश्यप ने बोला हमला,लोहिया सामाजिक समरसता के प्रतीक थे– कश्यप,जो लोहिया को नहीं देख सकता वो पिछड़ों का नहीं- कश्यप,पिछड़ों,दलितों के हक के साथ अत्याचार हो रहा- कश्यप,आज बीजेपी का चेहरा बेनकाब हो गया– राजपाल कश्यप,इस बार BJP घटी है अगली बार हटेगी- राजपाल कश्यप।

➡लखनऊ- आप सांसद यूपी प्रभारी संजय सिंह का बयान, 1 जुलाई से प्रदेश में तिरंगा शाखाओं की शुरुआत, हर शाखा में पहले तिरंगा को प्रणाम करेंगे- संजय, पहली शाखा में बाबा साहेब के बारे में बताएंगे- संजय, भारत के संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा जाएगा- संजय, स्थानीय परेशानियों के बारे में विचार विमर्श होगा-संजय, शहीद स्थलों की साफ-सफाई की जाएगी– संजय सिंह, रक्तदान के लिए शिविर लगाए जाएंगे– संजय सिंह, तिरंगा शाखा के आयोजन के लिए कमेटी बनेगी- संजय।

➡लखनऊ- RSS दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी का मामला,धमकी देने वाला आरोपी तमिलनाडु में पकड़ा गया,तमिलनाडु के पुदुकोद्दि का राज मोहम्मद हिरासत में,यूपी ATS की सूचना पर पुलिस ने हिरासत में लिया,राज मोहम्मद ने 6 जगहों पर ब्लास्ट की धमकी दी थी।

➡लखनऊ- केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेला गया फ्रेंडली क्रिकेट मैच,BJP और सपा विधायकों के बीच हुआ फ्रेंडली क्रिकेट मैच,7 विकेट से समाजवादी पार्टी ने क्रिकेट मैच जीता,जीते विधायकों ने अखिलेश यादव से मुलाकात की।

➡लखनऊ- दिल्ली में 500 तिरंगा लगाए जाएंगे- संजय सिंह, 115 फिट ऊंचाई के तिरंगा लगाए जाएंगे- संजय, सीएम अरविंद केजीरिवल ने एलान किया है-संजय, तिरंगा लगाय जाने का मिशन 15 अगस्त तक चलेगा।

➡लखनऊ- सरोजनी नगर में व्यापारी सम्मेलन का आयोजन, “लक्ष्मण नर्सरी मैदान” में सम्मेलन का आयोजन, उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने कराया कार्यक्रम, व्यापारियों के तमाम मुद्दों को लेकर चर्चा की गई।

➡लखनऊ- मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 3 गिरफ्तार,93 लाख रुपए की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार,एसटीएफ ने कानपुर देहात से गिरफ्तार किया।

➡लखनऊ- लोगों से फ्रॉड करने वाला जालसाज गिरफ्तार, गुड़ंबा पुलिस ने अरशद को गिरफ्तार किया, लंबे समय से फरार चल रहा था जालसाज अरशद।

➡सहारनपुर- सहारनपुर के मशहूर गुप्ता ब्रदर्स दुबई में गिरफ्तार,जैकब जूमा के समय गुप्ता ब्रदर्स सरकार थे,गुप्ता ब्रदर्स का इतना जलवा था कि सरकार चलाते थे,जैकब जूमा और गुप्ता ब्रदर्स ने अरबों डॉलर लूटे थे,तब दक्षिण अफ्रीका की सरकार गुप्ता जी चलाते थे,शादी करने आए थे तो उत्तराखंड के पहाड़ बुक किए थे,शादी में हर मेहमान हेलीकॉप्टर से बुलाया गया था,2018 में जैकब जूमा के हटते ही फरार हो गए थे,सहारनपुर में आज भी गुप्ता ब्रदर्स की अकूत दौलत।

➡आगरा- नशामुक्ति केंद्र में युवक की बिगड़ी हालात, इलाज के दौरान युवक की हुई मौत,नशामुक्ति केन्द्र में थर्ड डिग्री देने का आरोप,परिजनों ने केंद्र के कर्मचारियों पर लगाया आरोप,बिना नाम के चल रहा है नशा मुक्ति केंद्र,परिजनों ने पुलिस से की मामले की शिकायत,डौकी के बुरेड़ा स्थित नशामुक्ति केंद्र का मामला।

➡फतेहपुर- गंगा नदी नहाने गए 7 लोग डूबे,एक बच्ची समेत 4 लोगों की डूबने से मौत,मौके पर पहुंची पुलिस राहत कार्य में जुटी,3 युवकों के शव गंगा नदी से निकाले गए,एक बच्ची की इलाज के दौरान हुई मौत,डूबे अन्य लोगों की तलाश अभी जारी,पुलिस और गोताखोर मौके पर मौजूद,हुसैनगंज के मातिनपुर गांव का मामला।

➡अम्बेडकरनगर- अंडरपास की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रूकवाया काम,रेलवे करा रहा है रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काम,ग्रामीणों के विरोध की जानकारी पर पहुंचे सदर एसडीएम,ग्रामीणों को समझाने के बाद फिर से शुरु हुआ काम,बाराबंकी जफराबाद रेल खंड पर हो रहा पटरी का दोहरीकरण,अकबरपुर थाना क्षेत्र के अरियौना गांव का मामला।

➡उन्नाव- आरएसएस कार्यालयों को मिली धमकी का मामला,मामले को लेकर उन्नाव पुलिस का बड़ा बयान,धमकी का प्रकरण उन्नाव का नहीं है- एसपी,सन्देश की छानबीन की गई है- एसपी,नवाबगंज में RSS का कोई कार्यालय नहीं है-एसपी,उन्नाव पुलिस ने मामले में स्पष्ट की स्थिति,पुलिस ने आरएसएस कार्यालय की बढ़ाई सुरक्षा,उन्नाव RSS कार्यालय की बढ़ाई गई सुरक्षा,लखनऊ के मड़ियांव थाना में दर्ज की गई है FIR,यूपी के 2 RSS कार्यालय को उड़ाने की मिली थी धमकी।

➡जालौन- जालौन में खाद्य विभाग की खुली पोल, नकली मैगी मसाला,टाटा चाय का निर्माण, व्यक्ति से एजेंसी के नाम पर धोखाधड़ी, मैगी मसाला की एजेंसी के नाम पर ठगी, पीड़ित से एजेंसी के नाम पर 2 लाख ठगे, पीड़ित ने फर्जी चेक के साथ की शिकायत, जालौन के उरई कोतवाली का है मामला।

➡कानपुर- कानपुर में हुए बवाल पर शहर काजी का बयान, एकतरफा कार्रवाई की जा रही है-शहर काजी, केवल मुसलमानों ने ही नहीं जुलुस निकाला, इमारतों से पत्थर बरसाए गए-शहर काजी, गिरफ्तारी में 90% मुसलमान,10% दूसरे लोग, बेगुनाहों की हो रही है गिरफ्तारी-शहर काजी, पुलिस कमिश्नर से करेंगे मुलाकात- शहर काजी।

➡गोंडा- कर्नलगंज और कटरा बाजार में लगी आग,कर्नलगंज में धू-धू कर जला ट्रांसफॉर्मर,पहाड़ापुर में सब्जी की दुकान में लगी आग,आग से अगल-बगल की दुकानें जलकर राख,आग की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी,फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से बुझाई आग।

➡अलीगढ़- पत्नी की हत्या करने के बाद थाने पहुंचा पति, पति ने पुलिस के सामने हत्या का आरोप कबूला, कहा मुझे गिरफ्तार कर लो मैंने पत्नी हत्या की है पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बरला थाना क्षेत्र के मदापुर गांव की घटना।

➡संभल- नूपुर शर्मा की संभल में गिरफ्तारी की मांग उठी, गिरफ्तारी की मांग वाले पोस्टर बाजारों में लगाए गए, पुलिस ने आनन फानन में हटाए शहर में लगे पोस्टर, पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, पोस्टर लगाने वाला युवक,प्रिंटिंग प्रेस का मालिक अरेस्ट, संभल कोतवाली क्षेत्र का मामला।

➡बुलंदशहर- एसएसपी श्लोक कुमार की कार्रवाई से हड़कंप, 35 माफियाओं/अपराधियों को किया चिन्हित, सभी के आपराधिक इतिहास को किया संकलित, सभी पर गैंगस्टर के तहत होगी कार्रवाई- SSP, अवैध संपत्ति का ब्यौरा निकालकर होगी कार्रवाई- SSP

➡कन्नौज- जीटी रोड पर एक बार फिर चला बुलडोजर, अतिक्रमण हटाते समय लोगों से हुई नोकझोंक, पालिका प्रशाशन पर लगाया भेदभाव का आरोप, तिर्वा क्रासिंग से अंधा मोड़ तक ढहाया गया अतिक्रमण, दुकानदारों ने जमकर किया विरोध, पुलिस फोर्स तैनात।

➡मेरठ- तमंचे के बल पर लाइव लूट का खुलासा, पुलिस ने 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार,1 फरार, बदमाशों ने व्यापारी से मांगी थी रंगदारी, कारतूस, नकदी, बाइक, मोबाइल बरामद, थाना सरधना पुलिस ने किया खुलासा।

➡फिरोजाबाद- रोडवेज बस से डीजल गिरने पर लगी आग, आग लगने से आसपास के इलाके में मची भगदड़, 44 सवारियों, ड्राइवर, कंडक्टर ने कूदकर बचाई जान, थाना उत्तर के कोटला चुंगी ओवर ब्रिज का मामला।

➡एटा- तेज रफ्तार मैजिक और बोलेरो में टक्कर, टक्कर से 1 की मौत, 10 घायल, घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती अवागढ़ क्षेत्र में हुआ हादसा।

➡झांसी- युवती को युवक कर रहा परेशान, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, आरोपी युवती को करता है अश्लील मैसेज, झांसी के बबीना थाना क्षेत्र का मामला।

➡अमेठी- पुलिस ने 2 बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 500 ग्राम गांजा,5 बाइक बरामद, बहादुरपुर जंगल के पास से हुई गिरफ्तारी।

➡कानपुर- डंपर ने साइकिल सवार बुजुर्ग को रौंदा, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई क़ैद, घाटमपुर थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला।

➡मथुरा- सीएम योगी आदित्यनाथ का मथुरा दौरा, सीएम ने राधा रानी मंदिर में दर्शन-पूजन किया,दर्शन-पूजन के बाद सीएम खेरिया एयरपोर्ट के लिए रवाना।

➡नोएडा- ट्विन टावर गिराने की तारीख में बदलाव, 21 अगस्त को गिराया जाएगा ट्विन टावर, पहले 28 अगस्त रखा गया था समय, आज नोएडा अथॉरिटी में हुई थी अहम बैठक।

➡दिल्ली- कानपुर हिंसा पर बोले सांसद सत्यदेव पचौरी, नूपुर शर्मा, नवीन जिंदल के बयान से नहीं हुई हिंसा, अखिलेश के चुनाव हारने से ये तैयारी शुरू थी- पचौरी, यह पीएफआई द्वारा प्रायोजित हिंसा है- सत्यदेव पचौरी, ये नहीं चाहते हैं कि BJP सत्ता में आए- सत्यदेव पचौरी, कानपुर में दंगे नहीं हुए, एकतरफा कार्रवाई थी– पचौरी, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है- सत्यदेव पचौरी।

➡दिल्ली- मनी लान्ड्रिंग मामले में गुप्ता बिल्डर्स पर ED का छापा,कंपनी और उसके निदेशकों के खिलाफ ED की छापेमारी,चंडीगढ़, अंबाला, पंचकुला, मोहाली और दिल्ली में छापा,दिल्ली समेत 19 स्थानों पर ईडी ने छापेमारी की,छापेमारी में चल और अचल संपत्तियां जब्त की गई,85 लाख रुपए की अघोषित नकदी और कार जब्त।

➡दिल्ली- अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह से समय मांगा, दिल्ली CM ने गृहमंत्री शाह से मिलने का समय मांगा, कश्मीरी पंडितों पर हो रही घटनाओं पर चर्चा करेंगे केजरीवाल, गृहमंत्री से चर्चा करने के लिए केजरीवाल ने समय मांगा।

➡दिल्ली- राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच का प्रदर्शन,दिल्ली के जंतर मंतर पर किया प्रदर्शन,राष्ट्रीय युवा आयोग,राष्ट्रीय रोजगार गारंटी को लेकर प्रदर्शन,जंतर मंतर पर भारी संख्या में लोगों ने किया प्रदर्शन।

➡हिमाचल प्रदेश- आम आदमी पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया, सुरजीत सिंह ठाकुर आप के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए।

➡दुबई- अतुल गुप्ता और राजेश गुप्ता दुबई में गिरफ्तार,दक्षिण अफ्रीका के भगोड़े कारोबारी गिरफ्तार,यूपी के सहारनपुर के रहने वाले हैं गुप्ता ब्रदर्स,दक्षिण अफ्रीका में गुप्ता ब्रदर्स पर घोटाले का आरोप,पूर्व राष्ट्रपति जैकब जूमा के साथ मिलकर घोटाला,2018 में दक्षिण अफ्रीका से भागे थे गुप्ता ब्रदर्स,दुबई पुलिस ने प्रत्यर्पण संधि के बाद अरेस्ट किया,गुप्ता ब्रदर्स ने अरबों डॉलर का घोटाला किया है।


https://www.shekharnews.com/
*बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट

Related Articles

Back to top button