अयोध्याअलीगढआगराइटावाउन्नावकानपुरगाज़ियाबादगोंडागोरखपुरगोसाईंगंजझाँसीनोएडाप्रयागराजफिरोजाबादबलरामपुरबागपतबाराबंकीबुलंदशहरमथुरालखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर रात 10 बजे की बड़ी और फाइनल ख़बरें… जो आपको रखे हर पल अपडेट…11.02.2022

www.shekharnews.com.

शेखर न्यूज़ पर रात 10 बजे की बड़ी और फाइनल ख़बरें… जो आपको रखे हर पल अपडेट…

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का कल का कार्यक्रम, उत्तराखंड-सहारनपुर-अमरोहा जाएंगे सीएम योगी, टिहरी के बौराड़ी स्टेडियम में CM करेंगे जनसभा, 1.30 बजे सहारनपुर के बेहट में करेंगे जनसभा, 2.30 बजे देवबंद विधानसभा में करेंगे जनसभा, 3.30 बजे हसनपुर अमरोहा में जनसभा करेंगे।

➡लखनऊ- कल शाम 6 बजे थम जाएगा चुनाव प्रचार, दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का थमेगा शोर, 14 फरवरी को 55 विधानसभा सीटों पर वोटिंग, 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 सीटों पर वोटिंग।

➡लखनऊ- फर्जी मार्कशीट बनाने वाले जालसाज गिरफ्तार, मनीष, कृष्ण, सतेंद्र और राजकुमार गिरफ्तार, भारी मात्रा में फर्जी मार्कशीट, कागजात बरामद, अमीनाबाद पुलिस ने जालसाजों को अरेस्ट किया।

➡लखनऊ- बीबीएयू कैंपस में मारपीट का मामला, डिप्टी रजिस्ट्रार आशीष रस्तोगी ने कराया मुकदमा, प्रो कमान सिंह के खिलाफ कराई एफआईआर दर्ज, कमान सिंह और डिप्टी रजिस्ट्रार में हुई थी मारपीट।

➡लखनऊ- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कन्नौज दौरा कल, मां अन्नपूर्णा ग्राउंड में पीएम मोदी की जनसभा, दोपहर 12 बजे कन्नौज पहुंचेंगे पीएम मोदी।

➡लखनऊ- कांग्रेस ने 3 और प्रत्याशियों की घोषणा की, जहूराबाद से ज्ञान प्रकाश मुन्ना कांग्रेस प्रत्याशी, मुबारकपुर से परवीन मांडे कांग्रेस के प्रत्याशी, गोपालपुर से मिर्जा शान आलम बेग को टिकट।

➡बरेली- मुख्यमंत्री योगी का रोड शो, बरेली में रोड शो कर रहे सीएम योगी, सीएम योगी के रोड शो में उमड़े लोग, भारी संख्या में लोग रोड शो में शामिल, बरेली शहर और कैंट इलाके में रोड शो, बीजेपी प्रत्याशियों के लिए CM का प्रचार।

➡अमरोहा- कांग्रेस प्रत्याशी सलीम खान का सपा को समर्थन, मैंने कांग्रेस नहीं छोड़ी,कांग्रेस ने मुझे छोड़ा-सलीम, 8 दिन से प्रियंका गांधी से समय मांग रहा था-सलीम, रामपुर में अखिलेश यादव से मिलकर दिया समर्थन, सपा प्रत्याशी महबूब अली के साथ की प्रेस वार्ता, अमरोहा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हैं सलीम।

➡पीलीभीत- गन्ने से भरे ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, बाइक सवार दोनों युवक की मौके पर मौत, हादसे के बाद हाईवे पर लगा लंबा जाम, दोनों मृतक युवकों की नहीं हो सकी शिनाख्त, बिलसंडा थाने के गौहनिया के पास का मामला।

➡मुरादाबाद- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, पहले चरण में साइकिल पंक्चर हुई- केशव, मुरादाबाद की 6 सीटें भाजपा जीतेगी-केशव, सपा सरकार में गुंडे थाने चलाते थे-केशव, सड़कों की दशा में सुधार किया गया है-केशव, 22 का चुनाव 2024 के चुनाव से जुड़ा है-केशव।

➡कानपुर- 3 दिन के लिए ई-बसों का संचालन रोका गया, टेक्निकल जांच के बाद चालू की जाएंगी बस सेवा, टाटमिल चौराहे पर हादसे के बाद लिया निर्णय, मौके पर पहुंचे मण्डलायुक्त, डीएम ने दिए निर्देश, अस्पताल में पहुंचकर घायलों का लिया हालचाल, हादसे की डीसीपी साउथ,एडीएम सिटी करेंगे जांच।

➡इटावा- प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव इटावा पहुंचे, सदर विधानसभा प्रत्याशी के लिए करेंगे जनसंपर्क, 2022 चुनाव में अपने पार्टी का त्याग किया-शिवपाल, इटावा में तीनों सीट प्रचंड बहुमत से जीतेंगे-शिवपाल।

➡बागपत- TET पेपर लीक मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, 25 हजार का इनामी फिरोज किरठल की गिरफ्तारी, मोटी रकम लेकर लीक किया था TET का पेपर, बड़ौत कोतवाली में दर्ज केस में फरार था फिरोज।

➡महोबा- नहर में ऑटो गिरने से व्यक्ति की मौत, हादसे में एक महिला गंभीर रुप से घायल, ऑटो चालक की लापरवाही से हुआ हादसा, महोबकंठ थाने के लहचूरा बांध की घटना।

➡दिल्ली- CAA-NRC प्रदर्शनकारियों को वसूली नोटिस का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को कड़ी फटकार लगाई, प्रदर्शनकारियों के खिलाफ वसूली नोटिस वापस लें-SC, नोटिस वापस लेने का यूपी सरकार को आखिरी मौका-SC, SC में मामले की 18 फरवरी को अगली सुनवाई होगी।


Related Articles

Back to top button