ब्यूरो प्रमुख शेखर न्यूज न्यूज़ उत्तर प्रदेश
- शेखर न्यूज़ पर दोपहर 2.30 बजे की बड़ी ख़बरें……….*
➡दिल्ली- PM मोदी ने BJP सांसदों को किया संबोधित-सूत्र, हमारे सांसदों के बच्चों को टिकट नहीं मिला-PM, अगर ये पाप है तो मैंने पाप किया है- पीएम, ‘ये परिवारवाद में आता है मैं इसका जिम्मेदार हूं’, परिवारवाद ही जातिवाद को बढ़ाता है- पीएम, परिवारवादी पार्टियां ही इसकी जिम्मेदार हैं-PM, सभी सांसद अपने क्षेत्र का आंकलन करें- पीएम, हारे हुए 100-100 बूथों का आकलन करें- पीएम, ऐसे बूथों की रिपोर्ट बनाए कि हम क्यों हारे-PM, कारणों का पता लगाएं,ताकि सुधार किया जाए-PM, द कश्मीर फाइल्स में जो दिखाया गया है- पीएम, उस सत्य को दबाने का प्रयास किया गया था-PM।
➡दिल्ली- राज्यसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान, पाकिस्तान में मिसाइल गिरने पर खेद जताया, राहत की बात है कोई नुकसान नहीं हुआ-राजनाथ, इंस्पेक्शन में अनजाने में मिसाइल लॉन्च हुई-राजनाथ, सरकार ने इसे गंभीरता लिया है- राजनाथ, उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए-राजनाथ, जांच के लिए SOP की समीक्षा की जा रही-राजनाथ।
➡दिल्ली- पीएम मोदी ने BJP संसदीय दल की मीटिंग ली, सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी का किया अभिनंदन, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह रहे मौजूद, PM मोदी ने BJP अध्यक्ष नड्डा को पास बुलाया, पीएम ने विजयी माला में नड्डा को किया आगे, पीएम ने जेपी नड्डा की बांह थामकर आगे किया, 45 सेकेंड के वीडियो में BJP की जीत का मंत्र।
➡दिल्ली- केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने लिखा पत्र, सभी राज्यों के मुख्य सचिव को पत्र लिखा, कल से 12-14 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण, केवल कॉर्बेवैक्स वैक्सीन का उपयोग किया जाएगा।
➡दिल्ली- बसपा ने लोकसभा में अपना नेता सदन बदला, रितेश पांडे की जगह गिरीश चंद्र नेता सदन बने, नगीना से बीएसपी सांसद हैं गिरीश चंद्र, लालगंज सांसद संगीता आजाद चीफ व्हिप बनी।
➡दिल्ली- आशीष मिश्रा की जमानत को चुनौती का मामला, लखीमपुर मामले में SC में बुधवार को सुनवाई, बुधवार को SC एक विशेष पीठ का गठन करेगा।
➡दिल्ली- यूपी चुनाव पर कांग्रेस की समीक्षा बैठक, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लेंगी बैठक, वरिष्ठ नेताओं,पदाधिकारियों के साथ मीटिंग, बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी।
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया ट्वीट, बैलेट में सपा गठबंधन को 51.5% वोट-अखिलेश, बैलेट से 304 सीटों पर गठबंधन की जीत-अखिलेश, ये चुनाव का सच बयान कर रही है- अखिलेश, पोस्टल बैलेट डालने वाले मतदाताओं को धन्यवाद, जिसने पूरी ईमानदारी से हमें वोट किया-अखिलेश, सत्ताधारी दल याद रखें,छल से बल नहीं मिलता।
➡लखनऊ- महान दल अध्यक्ष केशव देव मौर्य का बयान, सपा ने हमारा सही इस्तेमाल नहीं किया-केशव देव, स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर मुझे आशंका-केशव देव, उनका सपा में आना BJP की रणनीति हो सकती है, सपा नेताओं ने हमारी पार्टी का झंडा नहीं लगाया, चुनाव की व्यस्तता से अखिलेश यादव से नहीं मिले, हमारा वोट पूरी तरह सपा में नहीं शिफ्ट हो पाया।
➡लखनऊ – द कश्मीर फाइल्स यूपी में टैक्स फ्री , यूपी सरकार के निर्देश के बाद टैक्स फ्री, द कश्मीर फाइल्स यूपी में टैक्स फ्री हुई, सीएम योगी के निर्देश के बाद टैक्स फ्री।
➡लखनऊ- यूपी में पुलिसकर्मियों के अवकाश हुए रद्द, त्योहारों के मद्देनजर डीजीपी ने दिया आदेश, पुलिस अधिकारियों,कर्मियों के अवकाश रद्द, 16-20 मार्च के बीच नहीं ले सकेंगे अवकाश।
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया ट्वीट, कांशीराम जी की जयंती पर उन्हें नमन-अखिलेश, उन्होंने दलितों,पीड़ितों के लिए संघर्ष किया-अखिलेश।
➡लखनऊ- 380 पवन गोल्ड बसों का हब बनेगा लखनऊ, 40 जिलों में 3 टर्मिनल से नॉन स्टाप चलेंगी बसें, 19 साल बाद फिर से चलेंगी पवन गोल्ड बसें।
➡कर्नाटक- हिजाब विवाद पर हाईकोर्ट का फैसला, सभी याचिकाएं हाईकोर्ट ने खारिज की, हाईकोर्ट ने छात्रों की याचिका खारिज की, हिजाब पहनना इस्लाम में अनिवार्य नहीं-HC, छात्र यूनिफॉर्म पहनने से मना नहीं कर सकते-HC।
➡नोएडा- PG संचालक ने युवती से किया दुष्कर्म, शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, युवती ने PG संचालक के खिलाफ दर्ज कराई FIR, पुलिस ने आरोपी PG संचालक को किया गिरफ्तार, नोएडा के फेज़ 3 थाना क्षेत्र का मामला।
➡उन्नाव- बिजली विभाग की लापरवाही से किशोरी का कटा हाथ, करंट की चपेट में आने से किशोरी का काटना पड़ा हाथ, बिजली विभाग के जिम्मेदार लोगों पर नहीं हुई कार्रवाई, सफीपुर कोतवाली के सालेह नगर करौंदी गाव का मामला।
➡गोंडा- स्कूल जा रही छात्रा को ट्रैक्टर ने रौंदा, ट्रैक्टर के नीचे आने से छात्रा की मौत, हरैया झूमन के एन के कॉन्वेंट की थी छात्रा, पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, इटियाथोक थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला।
➡अलीगढ़- अवैध संबंध के शक में सिपाही ने की पत्नी की हत्या , सिपाही ने पत्नी का गला घोंटकर की निर्मम हत्या, पुलिस ने आरोपी सिपाही को किया गिरफ्तार, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, क्वार्सी थाने के किशनपुर का मामला।
➡मेरठ- माफिया बदन सिंह बद्दो के करीबियों पर चला बुलडोजर, पार्क की जमीन पर अवैध निर्माण कर बनाई थी फैक्ट्री, बद्दो की शह पर अवैध कब्जा कर फैक्ट्री बनाने का आरोप, पुलिस ने पार्क के हिस्से को अवैध कब्जे से मुक्त कराया, 2.5 लाख का इनामी बदन सिंह बद्दो मेरठ से हुआ फरार, टीपी नगर थाना के जगन्नाथ पुरी इलाके का मामला।
➡मथुरा- गोकुल की गलियों में निकल रहा डोला, डोला निकलने के बाद होगी छड़ी मार होली, छड़ी मार होली को देखने के लिए पहुंचे श्रद्धालु, डोले के साथ नाचते गाते चल रहे हैं श्रद्धालु।
➡फतेहपुर- मामूली विवाद में दबंगों ने 4 लोगों को जमकर पीटा, दबंगों ने लाठी-डंडे से हमला कर लोगों को पीटा, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, अशोथर थाना क्षेत्र के सरकंडी गांव का मामला।
➡देवरिया- पुलिस ने ATM हैकर को किया गिरफ्तार, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगाते समय हैकर अरेस्ट, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगाने का वीडियो CCTV में कैद, सदर कोतवाली थाना के सोनुघाट कस्बे का मामला।
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ