शेखर न्यूज़ पर दोपहर 2.30 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबर…. 30.04.2022
शेखर न्यूज़ पर दोपहर 2.30 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबर…. 30.04.2022
➡लखनऊ- कोयले की कमी से यूपी समेत 12 राज्यों में बिजली कटौती, शुक्रवार को देश में 2 लाख 7 हजार 111 मेगावाट रही मांग, उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में बिजली कटौती, देश के 18 राज्यों में 12-12 घंटे बिजली कटौती हो रही, अनपरा विद्युत उत्पादन केंद्र में 6 दिन का कोयला बचा, ओबरा विद्युत उत्पादन केंद्र में 4 दिन का ही कोयला बचा, हरदुआगंज प्लांट में भी सिर्फ 4 दिन का ही कोयला बचा, पारीक्षा पावर प्लांट में सिर्फ एक दिन का कोयला बचा है, उत्तर प्रदेश में 22 हजार मेगावाट बिजली की प्रतिदिन मांग, फिलहाल यूपी में 18600 मेगावाट बिजली की हो रही सप्लाई, उत्तर प्रदेश में अभी कुल 3400 मेगावाट बिजली की कमी, यूपी के ग्रामीण इलाकों में 8.30 घंटे की बिजली कटौती जारी, नगर पंचायतों में 8.15 घंटे,तहसीलों में 7 घंटे बिजली कटौती.
➡लखनऊ- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 1 मई से लगेगा टोल, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर यूपीडा ने 13 टोल प्वाइंट बनाए, हैदरिया और लखनऊ के महोराकलां में 2 मुख्य टोल, एक्सप्रेस-वे पर बीच के एंट्री प्वाइंट पर 11 छोटे टोल, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कुल टोल टैक्स 833 रुपए होगा, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स में 25 प्रतिशत छूट, 25% छूट के साथ सफर के लिए 625 रुपए टोल लगेगा.
➡लखनऊ- अब गेहूं खरीदने के लिए गांव-गांव जाएगी सरकार, अब हर गांव में सार्वजनिक स्थलों पर लगेगा कांटा, योगी सरकार ने गेहूं खरीद बढ़ाने का लिया निर्णय, गांव में मोबाइल क्रय केंद्रों से भी होगी गेहूं की खरीद, यूपी के किसानों को गेहूं क्रय केंद्र जाने की जरूरत नहीं, गेहूं खरीद के लिए किसानों के द्वार आएगी सरकार, योगी सरकार ने 60 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा.
➡लखनऊ- राजधानी में टूटा 23 साल पुराना गर्मी का रिकॉर्ड, अप्रैल में पहली बार लखनऊ में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पार, 47.4 डिग्री सेल्सियस के साथ बांदा देश में सबसे गर्म, प्रयागराज में अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस, कानपुर में तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, रायबरेली में 45.4, वाराणसी में 45 डिग्री सेल्सियस रहा.
➡लखनऊ- होम्योपैथिक डॉक्टरों की गेहूं क्रय केंद्र पर लगी ड्यूटी, डॉक्टर साहब अब इलाज नहीं गेहूं खरीद में लगाए गए, सरकारी क्रय केंद्रों में गेहूं खरीद रहे होम्योपैथिक डॉक्टर, प्रांतीय होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा संघ में भारी नाराजगी, डॉक्टरों ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर नाराजगी जताई, प्रशासन के अफसरों ने डॉक्टरों को गेहूं क्रय केंद्र पर लगाया.
➡लखनऊ- धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारने का अभियान, अबतक यूपी में 45773 लाउडस्पीकर उतरवाए गए, कुल 58861 लाउडस्पीकरों की आवाज कम कराई गई, मस्जिद,मंदिर और गुरुद्वारे के लाउडस्पीकर उतारे गए, सभी धर्मगुरुओं से संवाद के बाद पुलिस ने की कार्रवाई, विशेष टीम बनाकर अलग-अलग इलाकों में हुई कार्रवाई.
➡लखनऊ- आप सांसद यूपी प्रभारी संजय सिंह का बयान, नफरत,हिंसा की राजनीति कर रही बीजेपी – संजय, बीजेपी का मकसद बीजेपी को कमजोर करना- संजय, महंगाई,बेरोजगारी, स्कूलों की बदहाली पर बात नहीं- संजय, भारत का झंडा तिरंगा शाखा प्रोग्राम चलाएंगे – संजय सिंह, शाखा में भारत के महापुरुषों का इतिहास बताएंगे- संजय, हम 10 हजार तिरंगा शाखा प्रमुख बनाएंगे – संजय सिंह, 1 जुलाई से पूरे प्रदेश में हर कस्बा गांव में शाखा- संजय, नगर निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशी उतारेगी- संजय सिंह, तीस घरों में एक मोहल्ला प्रमुख बनाएंगे – संजय सिंह
➡लखनऊ- सहकारिता भवन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, तकनीक से सहकारी समितियों का आधुनिकीकरण विषय पर चर्चा, ACS नवनीत सहगल मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल, सहकार भारती यूपी की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन, सहकारिता भवन में हुआ कार्यक्रम का आयोजन.
➡लखनऊ- पूरे यूपी में 31151 स्थानों पर अलविदा की नमाज हुई, कहीं भी खुले स्थान और सड़कों पर नहीं अदा हुई नमाज, धर्मगुरुओं ने पुलिस और प्रशासन को दिया धन्यवाद, पुलिस-प्रशासन ने बनाए रखी बेहतर सुरक्षा व्यवस्था.
➡लखनऊ- रोडवेज बसों में यात्रा करने वालों के लिए खबर, 5 से 12 साल के बच्चों को पूरी सीट देने की तैयारी, आधे टिकट पर बच्चों को पूरी सीट देने की तैयारी, लोगों की मांग पर बच्चों को पूरी सीट देने की तैयारी.
➡लखनऊ- ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा का ट्वीट, ‘दक्षिणांचल विद्युत वितरण कंपनी के MD के साथ चर्चा’, झांसी में क्षेत्र की बिजली परिस्थिति की चर्चा की- शर्मा, कर्मचारी-अधिकारी अपने कर्तव्य पर डटे रहें- एके शर्मा.
➡झांसी- ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा का बयान, बिजली कटौती के सवाल पर बोले ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, पिछली सरकारों में बिजली पर काम नहीं हुआ – शर्मा, काम हुआ होता तो ये दिन नहीं देखने पड़ते – शर्मा, बिजली नहीं आना कोई आज की समस्या नहीं- शर्मा, योगी सरकार में बिजली क्षेत्र में काम हुआ- एके शर्मा, अभी बिजली मांग 22 हजार मेगावाट से ज्यादा है- शर्मा, पिछले 4 सालों में मांग 17 हजार मेगावाट थी – शर्मा, हमारे 3 बिजली उत्पादन केंद्र क्षतिग्रस्त हो गए- शर्मा, जबतक बॉयलर ठंडे नहीं होते रिपेयरिंग नहीं हो सकता- शर्मा, जहां उत्पादन होता है वहां तापमान ज्यादा होता है – शर्मा, तत्काल रिपेयरिंग करने वाली तकनीक हमारे पास नहीं-शर्मा, ये सवाल पिछली सरकारों से पूछा जाना चाहिए- एके शर्मा
➡फर्रुखाबाद- मामूली विवाद पर 2 पक्ष आपस में भिड़े, घर में घुसकर महिलाओं के साथ की मारपीट, 4 महिलाओं सहित दोनों पक्षों के 7 लोग घायल, सभी घायलों को सीएससी में कराया गया भर्ती, घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट का आरोप, कई राउंड फायर करने का भी लगाया आरोप, कमालगंज के गदनपुर देवराज पुर का मामला.
➡फर्रुखाबाद- जाम लगाने की सूचना पर पहुंची चीता पुलिस, चीता पुलिस के साथ जमकर की गई अभद्रता, चीता पुलिस की बाइक से दबंगों ने निकाली चाबी, चाबी निकालते सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, बिजली ना आने की वजह से रोड पर लगाया था जाम, फर्रूखाबाद क्षेत्र के रेलवे रोड चौकी क्षेत्र का मामला.
➡हमीरपुर- 6 लोगों की हत्या मामले में कोर्ट का आज आएगा फैसला, 2010 में एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या हुई थी, निर्मम हत्या के मामले में आज कोर्ट सुनाएगी फैसला, 10 लोगों लोगों के खिलाफ सुनाया जाएगा फैसला, जमीनी विवाद के चलते की गई थी निर्मम हत्या, 4 बच्चों सहित दंपति की हत्या की गई थी, कल कोर्ट सुनवाई करते हुए फैसला किया था सुरक्षित.
➡ललितपुर- ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का ललितपुर दौरा, मंत्री बेबीरानी मौर्य, विजय लक्ष्मी गौतम का ललितपुर दौरा, ललितपुर के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे तीनों मंत्री, अफसरों के साथ बैठक, पदाधिकारियों से मुलाकात कार्यक्रम, कई विकासकार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे मंत्री.
➡गाजियाबाद- युवती के अपहरण में शामिल आरोपी का वीडियो वायरल, बिट्टू और उसके साथी के असलहे लहराने का वीडियो, पीड़िता ने खुद सोशल मीडिया पर वायरल किया वीडियो, पीड़िता ने खुद और पिता की जान को खतरा बताया, मोदीनगर का बताया जा रहा है वीडियो.
➡हमीरपुर- मंत्री मनोहर लाल उर्फ मन्नू कोरी करेंगे समीक्षा, एक बजे अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में समीक्षा, कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा, किसी भी विभाग का कर सकते हैं औचक निरीक्षण, मलिन बस्ती में चौपाल लगाकर सुनेगें समस्याएं.
➡अलीगढ़- खेत पर काम कर रहे किशोर के साथ हुई मारपीट, मामूली बात को लेकर किशोर के साथ हुई मारपीट, घटना को अंजाम देकर दबंग व्यक्ति हुआ फरार, घायल को परिजनों ने हॉस्पिटल में कराया भर्ती, अकराबाद थाना इलाके के गांव मानई की घटना.
➡ग्रेटर नोएडा- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से बदमाश घायल, तमंचा जिंदा कारतूस ओर चोरी की स्कूटी बरामद, घायल बदमाश को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, रबूपुरा पुलिस की निलोनी कट के पास हुई मुठभेड़.
➡इटावा- 5 सालों से ज्यादा समय से एक थाने में जमे सिपाही, कई बार ट्रांसफर होने के बाद रवाना नहीं हुए सिपाही, 3 से चार सिपाही कई सालों से एक ही थाने में जमे, एसएसपी के आदेश के बाद भी नहीं होते रवाना, भरथना कोतवाली परिसर का मामला.
➡बलिया- जेई आलोक कुमार के साथ की गई मारपीट, निरीक्षण करने गए थे अवर अभियंता आलोक कुमार, एससी-एसटी एक्ट के तहत 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज, ईओ और लिपिक के साथ भी की गई थी गाली-गलौच, नगर पंचायत बैरिया के वार्ड 16 की घटना.
➡हमीरपुर- नदी नहाने के दौरान गए 8 बच्चे नदी में डूबे, ग्रामीणों ने 7 बच्चों को नदी से सकुशल निकाला, एक बच्चा हुआ लापता, ग्रामीण खोजबीन कर रहे, सूचना देने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची पुलिस, कुरारा थाना क्षेत्र के सिकरोड़ी गांव का मामला.
➡महोबा- राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव का दौरा आज, सिंचाई विभाग निरीक्षण भवन का जनता से करेंगे भेंट, संगठन के पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की करेंगे बैठक, किसी भी विभाग का कर सकते हैं औचक निरीक्षण.
➡एटा- गुंडों ने फुटपाट रेडी दुकानदारों का फेंका सामान, गन्ने का जूस बेचकर करता था अपना गुजारा, GIC कॉलोनी के रहने वाले गुंडों ने फेंका सामान, गरीब दुकानदार का सामान फेककर दबंग फरार, नगर क्षेत्र के GIC कॉलोनी सकीट रोड की घटना.
➡चित्रकूट- प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह पहुंचे चित्रकूट, कार्यकर्त्ताओं ने उनका जोरदार किया स्वागत, जनता दरबार लगाकर लोगों की सुनेंगे समस्याएं, अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक, दलित समाज के लोगों के साथ करेंगे भोजन.
➡मेरठ- आज से 16 सब जोन में चलेगी जेसीबी, कमिश्नर ने सभी सब जोन को दी JCB, MDA में अब तक केवल एक JCB थी, बड़े पैमाने पर बन रही अवैध कॉलोनी-कमिश्नर, पिछले दिनों कमिश्नर ने MDA में मारा छापा.
➡रायबरेली- मनचले लड़के की चप्पल से हुई जमकर पिटाई, स्कूली छात्रा को मनचला रोज करता था परेशान, घर से स्कूल जाते समय रास्ते में करता था कमेंट, लड़की की मां ने मनचले की जमकर पिटाई की, गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के देदौर के पास हुई पिटाई.
➡पीलीभीत- पीलीभीत के अमरिया में डबल मर्डर से सनसनी, प्रेम प्रसंग में प्रेमी के भाई और प्रेमी की हत्या, बहेड़ी के गांव लक्ष्मीपुर का निवासी प्रेमी रिंकू, पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना अमरिया इलाके के सिरसा गांव में डबल मर्डर.
➡मेरठ- गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक, गाजियाबाद जिलाधिकारी बैठक में शामिल, GDA उपाध्यक्ष करुणा करुणेश भी शामिल, गाजियाबाद के कई बड़े अफसर बैठक में, विकास प्रस्तावों पर आज लगेगी बोर्ड की मुहर, अवैध निर्माण तोड़ने के लिए बनेगी रणनीति, कमिश्नर सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक.
➡प्रतापगढ़- गांजे की बिक्री न रोक पाने पर एसपी ने की कार्रवाई, कोहड़ौर थाना प्रभारी, मदाफरपुर चौकी प्रभारी लाइन हाजिर, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी सहित पूरी चौकी लाइन हाजिर, कुल 10 पुलिसकर्मियों को एसपी ने लाइन हाजिर किया, खुलेआम गांजा बिक्री की जांच में पुलिसकर्मी दोषी मिले.
➡मथुरा- उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का दो दिवसीय दौरा, केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे लोक निर्माण निरीक्षण भवन, लोक निर्माण भवन में डिप्टी सीएम ने लगाया जनता दरबार, अधिकारियों को समस्या का निस्तारण के लिए निर्देश, सिविल लाइन लोक निर्माण भवन चल रहा जनता दरबार.
➡इटावा- दिल्ली की तरफ जा रही कोयला लदी मालगाड़ी पलटी, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर पलटी कोयला लदी मालगाड़ी, इटावा के भरथना के पास बड़ा ट्रेन हादसा, कानपुर की तरफ से दिल्ली की ओर जा रही थी मालगाड़ी, कोयला लदी मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरकर पलटे.
➡झांसी- झांसी पहुंचे उर्जा मंत्री एके शर्मा का बयान, बीजेपी के प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचा हूं-एके शर्मा, 1 बजे अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे-एके शर्मा, आने वाले समय में बिजली कटौती कम होगी-एके शर्मा, पारीछा थर्मल पावर में पहुंचकर बातचीत करेंगे-एके शर्मा
➡झांसी- ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा का बयान, बिजली कटौती पर बोले ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, आने वाले समय में बिजली कटौती कम होगी- शर्मा, एके शर्मा ने पारीक्षा पावर प्लांट का निरीक्षण किया, बिजली अफसरों के साथ मंत्री एके शर्मा ने बात की.
➡गाजियाबाद- युवक का अवैध हथियार लहराते वीडियो वायरल, मोदीनगर क्षेत्र का बताया जा रहा वायरल वीडियो, पुलिस ने आरोपी युवक हिमांशु को किया गिरफ्तार, कब्जे से अवैध असलहा भी किया गया बरामद
थाना मोदीनगर क्षेत्र का मामला.
➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में डबल मर्डर से सनसनी, दिनदहाड़े चाचा-भतीजे की हत्या से हड़कंप, घरेलू विवाद में दोनों की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार, जानसठ कोतवाली के अहरोड़ा में डबल मर्डर.
➡कन्नौज- सड़क किनारे सीएनजी पाइप में घुसा टैम्पो, पाइप में फंसने से अनियंत्रित टैम्पो पलटा, हादसे में 6 सवारियां हुई गम्भीर घायल, घायलों को पुलिस ने भेजा जिला अस्पताल, गुरसहायगंज के समधन रोड पर हुआ हादसा.
➡बाराबंकी- 4 दिन से लापता नाबालिग लड़की का मिला शव, हाथ में रस्सी बंधा शव शारदा सहायक नहर में मिला, सीतापुर के थाना महमूदाबाद क्षेत्र निवासी है छात्र, फतेहपुर के बेलहरा रोड शारदा सहायक नहर का मामला.
➡चित्रकूट- जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह चित्रकूट पहुंचे, वरिष्ठ पत्रकारों ने फूल मालाओं से किया स्वागत, पत्रकार संघ के 35वें प्रांतीय सम्मेलन का उदघाटन, जल जीवन मिशन की परियोजनाओं का किया निरीक्षण.
➡सहारनपुर- आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सहारनपुर पहुंचे, यूपी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी पहुंची जनमंच, स्कूल के 49वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में पहुंचे, मोक्षतयांन इंटरनेशनल स्कूल के 49वें स्थापना दिवस.
➡जौनपुर- घात लगाए दबंगों ने धारदार हथियार से किया हमला, करीब आधे दर्जन लोग हुए गंभीर रूप से हुए घायल, पुरानी रंजिश को लेकर घटना को दिया अंजाम, केराकत कोतवाली क्षेत्र के चकरारेत का मामला.
➡अमेठी- चोरों ने CRPF जवान के घर को बनाया निशाना, घर से 75 हजार नगदी समेत जेवरात हुए चोरी, 5 लाख से अधिक कीमत के जेवरात हुए चोरी, मोहनगंज के ग्राम पूरे कटरियान मजरे भदमर का मामला.
➡कानपुर देहात- संदिग्ध हालत में युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, परिजनों ने युवक को सीएचसी में कराया भर्ती, हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल हुआ रेफर, मूसानगर क्षेत्र के गांव आढ़न पथार का मामला.
➡लखीमपुर- समाजवादी महिला सभा ने दिया ज्ञापन, अस्पताल इमरजेंसी शिफ्ट न होने को लेकर ज्ञापन, मेडिकल कॉलेज बनाने के नाम पर शिफ्टिंग होनी है, 15 किमी दूर इमरजेंसी शिफ्टिंग से होगी परेशानी.
➡वाराणसी- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिया बयान, ‘अस्पताल की कमियों को शीघ्र सही किया जाएगा’, मोदी और योगी ने सुविधाओं को हम पहुंचा रहे-पाठक, आम जनता तक पहुंचाना हमारा काम- पाठक
➡गाजियाबाद- संदिग्ध हालत में चाकू मारकर युवक की हत्या, इलाज के दौरान दिल्ली के अस्पताल में हुई मौत, नशे में खुद को चाकू मारने का लगा आरोप, साहिबाबाद के शालीमार गार्डन इलाके की घटना.
➡फर्रुखाबाद- मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, युवक ने महिला के साथ की जमकर मारपीट, फर्रूखाबाद के कादरी गेट चौकी के पास का मामला.
➡ग्रेटर नोएडा- पंचशील ग्रीन्स 2 सोसाइटी के बेसमेंट में लगी आग, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बताई जा रही वजह, फायर ब्रिगेड पर देरी से पहुंचने के लगे आरोप, बिसरख थाना क्षेत्र का मामला.
➡आगरा- दरवाजे की कटर से कुंडी काटकर जेवरात चोरी, 90 हजार रुपए, सोने चांदी के जेवरात हुए चोर, चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम, एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के प्रकाश नगर की घटना.
➡सुल्तानपुर- जिला पंचायत सभागार में चल रही बैठक, जि.पं. अध्यक्ष की अगुवाई में चल रही बैठक, विधायक विनोद सिंह,राजप्रासाद उपाध्याय मौजूद, सीताराम वर्मा,MLC दिनेश चंद्रा में मौजूद.
➡रायबरेली- जिले का तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस, भीषण गर्मी में लोगों को हो रही दिक्कतें, मासूमों को स्कूल आने जाने में हो रही दिक्कतें, गर्मी से बचाव के लिए लोग घरों में दुबके.
➡आगरा- ताजमहल पहुंचे एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार, ताजमहल में सुरक्षा का ले रहे हैं जायजा, यलो और रेड जोन एरिया का कर रहे निरीक्षण, नए वाच टावरों का भी कर रहे निरीक्षण.
➡मेरठ- कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही कलेक्ट्रेट पहुंचे, कलेक्ट्रेट में कर्मचारियों की हाजिरी चेक की, डीएम के साथ मंत्री ने किया निरीक्षण, जिले के प्रभारी मंत्री है सूर्यप्रताप शाही.
➡कौशांबी- बगीचे में रेलवे कर्मी की पेड़ पर लटकती मिली लाश, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस, पिपरी थाना के गौसपुर कटहूला गांव का मामला.
➡अम्बेडकरनगर- जिले में भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार जारी, गर्मी के सितम से लोगों की दिनचर्या पर पड़ा असर, भीषण गर्मी की वजह से सड़कों पर पसरा सन्नाटा.
➡आगरा- ताज की खूबसूरती को खा रहा गंदगी का कीड़ा, गोल्डीकाइरोनोमस कीड़ा है ताज पर दागों की वजह, यमुना किनारे की तरफ दीवारों पर पड़ रहे निशान.
➡रायबरेली- रायबरेली विकास प्राधिकरण सचिव का चार्ज दिया, जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट को दिया चार्ज, आरडीए के सचिव का पद खाली चल रहा था.
➡रायबरेली- संदिग्ध हालत में युवक का कुंए में मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बछरावां थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव की घटना.
➡दिल्ली- गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी की मुलाकात, गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर सीएम की मुलाकात, लगभग 40 मिनट चली शाह और सीएम की मुलाकात, यूपी के तमाम मुद्दों को लेकर अमित शाह से चर्चा, यूपी सरकार के एक महीने के कामकाज को लेकर चर्चा.
➡दिल्ली- मुख्यमंत्रियों और हाईकोर्ट के सीजे का सम्मेलन, पीएम नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन का उद्घाटन किया, दिल्ली के विज्ञान भवन में सम्मेलन का आयोजन, राज्यों के मुख्यमंत्री और 25 हाईकोर्ट के CJ शामिल, न्यायपालिका-सरकार में बेहतर समन्वय के लिए सम्मेलन, हाईकोर्ट में जजों के खाली पदों को लेकर चर्चा होगी, न्यायपालिका की भूमिका संविधान संरक्षक की- पीएम, न्याय में देरी न हो इसके लिए प्रयास – पीएम मोदी, न्याय सुलभ हो न्याय सभी के लिए हो – पीएम मोदी, न्याय की देरी को कम करने का प्रयास जारी- पीएम, न्यायपालिका में भी तकनीकी पर जोर दे रहे – पीएम, बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करने की कोशिश- पीएम,
कोर्ट में वैकेंसी को भरने की प्रक्रिया जारी- पीएम मोदी, ऐसी व्यवस्था हो कि न्याय त्वरित हो – पीएम मोदी, न्याय जनता से जुड़ा होना चाहिए – प्रधानमंत्री मोदी, एक संयुक्त रूप से प्रयास होना चाहिए- पीएम मोदी, न्याय जनता की भाषा में होना चाहिए- प्रधानमंत्री मोदी, फैसलों में स्थानीय भाषा पर जोर देना चाहिए- पीएम, न्याय की भाषा लोगों को समझ आनी चाहिए- पीएम.
*बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट