उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 12:00 बजे की बड़ी एवं प्रमुख खबरें जो आपको रखे दिन भर के लिए अपडेट दिनांक 10.01.2022

  • शेखर न्यूज़ पर दोपहर 12.00 बजे की बड़ी एवं प्रमुख ख़बरें…*
    10.01.2022

➡दिल्ली- लगातार पुलिस अधिकारी हो रहे कोरोना संक्रमित, दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी कोरोना संक्रमित, एडिशनल कमिश्नर समेत 300 से ज्यादा कर्मी पॉजिटिव।

➡लखनऊ- चुनाव समिति में शामिल नेताओं के घर जमावड़ा, बड़ी संख्या में बायोडाटा लेकर पहुंचे हैं उम्मीदवार, टिकट के लिए नेताओं के चक्कर लगा रहे उम्मीदवार, यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर BJP की बैठक आज, पहले फेज के लिए उम्मीदवारों को लेकर बैठक होगी, उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करने को लेकर बैठक, आज दोपहर 4 बजे BJP की लखनऊ में अहम बैठक, BJP की 24 सदस्यीय चुनाव समिति की अहम बैठक होगी, सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम, प्रदेश अध्यक्ष रहेंगे मौजूद, राधामोहन सिंह, सुनील बंसल, संजीव बाल्यान रहेंगे मौजूद, राजवीर सिंह,विनोद सोनकर, ब्रजेश पाठक भी रहेंगे मौजूद, बेबी रानी मौर्या, अरुण सिंह, रमापति त्रिपाठी भी रहेंगे मौजूद, वाई सत्य कुमार, सुनील ओज, संजीव चौरसिया शामिल होंगे।

➡लखनऊ- कोरोना के चलते ट्रेनों में घटी वेटिंग, कोरोना के कहर से पैसेंजर सहमे हुए, सीटों की मारामारी में कमी,घटी वेटिंग, अत्योदय एक्सप्रेसवे में 1937 सीटे खाली।

➡लखनऊ- सपा की वर्चुवल बैठक के लिए तैयार किये जा रहे समूह, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ने जिलाध्यक्षों के साथ शुरू की बैठक, राजपाल कश्यप ने वर्चुवल बैठकों का दौर किया शुरू।

➡लखनऊ- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दिल्ली पहुंचे, सीट बंटवारे को लेकर आरएलडी प्रमुख से होगा मंथन, लगभग सीटों पर दोनों नेताओं की सहमति बन चुकी।

➡मथुरा- राया थाने में महिला के आत्मदाह के प्रयास का मामला, 35 से 40 घंटे उपचार चलने के बाद महिला ने तोड़ा दम, गांव के ही रहने वाले दबंगों से परेशान थी महिला, दबंगों के खिलाफ राया थाने में दर्ज कराया था मुकदमा, महिला पर दबंग लोग बना रहे थे राजीनामा का दबाव, लापरवाह पुलिसकर्मियों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं।

➡बागपत- पुलिस ने नाबालिक की हत्या का किया खुलासा, पुलिस में 1 आरोपी को किया गिरफ्तार, किशोरी के परिजनों ने ही कराई थी हत्या, किशोरी के गलत आचरण के चलते की थी हत्या, हत्या कर पड़ोसी की छत पर फेंका था शव, बिनोली थाना पुलिस ने किया खुलासा।

➡गोरखपुर- जिला सहकारी बैंक के पूर्व प्रबंधक गिरफ्तार, पूर्व शाखा प्रबंधक रामनाथ को किया गिरफ्तार, 3.54 करोड़ के घपले में CBCID ने किया गिरफ्तार, 400 लोगों को फर्जी तरीके से ऋण दिया था, गोला स्थित आवास से पूर्व प्रबंधक गिरफ्तार।

➡महोबा- कांग्रेस नेता पर ताबड़तोड़ फायरिंग, फायरिंग में बाल-बाल बचे कांग्रेस नेता, बचाव के दौरान रिश्तेदार गंभीर घायल, अज्ञात दबंगों ने कई राउंड की फायरिंग, युवक की हालत नाजुक होने पर झांसी रेफर, शहर क्षेत्र के लवकुश तिराहे की घटना।

➡वाराणसी- कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लगी रोक, काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश पर रोक, वाराणसी में लगातार बढ़ रहा है कोविड-19 संक्रमण, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही दर्शन कर सकेंगे भक्त, वर्तमान में 1378 कोरोना के एक्टिव केस।

➡आगरा- खुर्जा की युवती के साथ आगरा में गैंगरेप, बाह ब्लॉक प्रमुख समेत 3 पर गैंगरेप का आरोप, बाह ब्लॉक प्रमुख लाल सिंह पर भी मुकदमा दर्ज, नौकरी के बहाने आगरा बुलाकर किया गैंगरेप, वीडियो बनाकर कई बार किया गया ब्लैकमेल, पीड़िता ने पुलिस से की शिकायत मुकदमा दर्ज, ताजगंज थाना क्षेत्र का मामला।

➡बरेली- दो पक्षों में के विवाद में जमकर हुई मारपीट, युवक ने मां और बेटी के साथ की हाथापाई, मां-बेटी ने भी युवक पर बरसाए ईंट और पत्थर, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सुभाषनगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा वीडियो।

➡लखीमपुर- उद्योग संघ ने दूतावास, CM वन मंत्री से की शिकायत, दुधवा के बनकटी रेंजर की शिकायत की, नेपाल आने वाले कोयला वाहनों से अवैध वसूली, बनकटी रेंजर पर अवैध वसूली का लगाया आरोप।

➡जालौन- सपा-भाजपा के कार्यकर्ता आपस में भिड़े, डिबेट के दौरान दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं में मारपीट, दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हंगामा, कोंच कोतवाली के मारकंडेश्वर तिराहे का मामला।

➡बागपत- पुलिस ने 4 घन्टे में फौजी की हत्या का किया खुलासा, पुलिस ने 2 हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार, बुढ़सैनी गांव में खड़ाजे के विवाद में की थी हत्या, बालैनी थाना पुलिस ने हत्यारों को किया गिरफ्तार।

➡सहारनपुर- 2 दिन से लापता युवक का मिला शव, बगीचे में पड़ा मिला युवक का शव,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सहारनपुर के चिलकाना क्षेत्र का मामला।

➡दिल्ली- देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,79,723 नए केस, 24 घंटे में कोरोना से 46,569 ठीक हुए, 146 लोगों की मौत, देश में कोरोना के कुल मरीज़ों की संख्या 3,57,07,727 हुई, देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 7,23,619 हुई, देश में कोरोना से अब तक कुल 3,45,00,172 ठीक हुए, देश में कोरोना से अब तक कुल 4,83,936 मौत हुई।

➡दिल्ली- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया बैठक करेंगे, आज 5 राज्यों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे, 5 राज्यों,केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक, कोरोना से संबंधित प्रोटोकॉल का पालन करने पर चर्चा।

➡दिल्ली- दिल्ली में कोरोना के हालात पर DDMA की बैठक आज, DDMA की बैठक में आज कुछ अहम फैसले हो सकता है, दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 23.53% प्रतिशत, दिल्ली में कल कोरोना के 22 हज़ार से ज़्यादा केस आये।

➡दिल्ली- देश में ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या 4033 हुई, देश के 27 राज्यों में ओमिक्रोन वैरिएंट फैला, महाराष्ट्र, दिल्ली ओमिक्रोन से सबसे ज़्यादा प्रभावित, ओमिक्रोन से अब तक कुल 1552 लोग ठीक हुए, महाराष्ट्र में 1216, राजस्थान 529, दिल्ली 513, कर्नाटक 441, केरल 333, गुजरात 236, यूपी113।

➡दिल्ली- दिल्ली AIIMS में अब तक 483 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित, AIIMS कल 108 स्वास्थ्यकर्मी,18 डॉक्टर संक्रमित, दिल्ली में अलग-अलग अस्पतालों में डॉक्टर संक्रमित।

बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ

Related Articles

Back to top button