उत्तरप्रदेशउत्तराखण्डगोवाचंडीगढ़जम्मू-कश्मीरझारखंडतेलंगानापंजाबबिहारमध्य प्रदेशराजस्थानराष्ट्रीयलखनऊहरियाणा
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 12.00 बजे की बड़ी खबरें…………..* 26.04.2022

  • शेखर न्यूज़ पर दोपहर 12.00 बजे की बड़ी खबरें…………..*

➡लखनऊ- योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज,सीएम योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक,11.30 बजे योगी सरकार की कैबिनेट बैठक,कैबिनेट बैठक के पहले मंत्रिपरिषद की बैठक,11 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक, 11.30 बजे कैबिनेट बैठक,कैबिनेट की बैठक में सभी मंत्रियों को बुलाया गया,राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, राज्यमंत्री भी बुलाए गए हैं।

➡लखनऊ- नवनिर्वाचित MLC सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह,सभी 36 एमएलसी सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह,आज शाम 4 बजे तिलक हॉल में शपथ दिलाई जाएगी,सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह सदस्यों को शपथ दिलाएंगे,मुख्यमंत्री योगी और दोनों डिप्टी सीएम मौजूद रहेंगे,विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना कार्यक्रम में शामिल होंगे,यूपी सरकार के सभी मंत्री शपथ ग्रहण समारोह में रहेंगे।

➡लखनऊ- प्रयागराज के मंदिरों ने की बड़ी पहल,धीमी आवाज में लाउडस्पीकर बजाने का लिया निर्णय,कुछ मंदिरों ने लाउडस्पीकर का प्रयोग किया बंद,वेणी माधव मंदिर में नहीं बजेगा लाउडस्पीकर,सीएम के निर्देश पर आगे आए कई मंदिरों के प्रबंधतंत्र।

➡लखनऊ- विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण ,विधान भवन के तिलक हॉल में शपथ ग्रहण,26 अप्रैल को शाम 4 बजे शपथ ग्रहण कार्यक्रम,विधानसभा की ओर जाने वाले वाहनों पर रहेगी रोक,शपथ ग्रहण समारोह की वजह से बदला रहेगा यातायात।

➡लखनऊ- राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सपा का एलान,गैर कांग्रेसी गैर भाजपाई प्रत्याशी को सपोर्ट करेंगे,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया एलान,राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस के प्रत्याशी को समर्थन नहीं।

➡लखनऊ- सीएम योगी की टीम-9 अफसरों के साथ बैठक,10.30 बजे टीम-9 के अफसरों के साथ मीटिंग,एनेक्सी भवन में मुख्यमंत्री योगी मीटिंग करेंगे।

➡नोएडा- 24 घंटे में कोरोना के 120 नए मरीज मिले,जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 656 हुई,24 घंटे में कोरोना से 26 छात्र हुए संक्रमित,अबतक 300 छात्र कोरोना से हो चुके संक्रमित।

➡नोएडा- सिलेंडर ब्लास्ट से झुग्गी-झोपड़ी में लगी आग,आगापुर की झुग्गी-झोपड़ियो में लगी भीषण आग,दमकल की गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना,नोएडा के सेक्टर 41 के अगाहपुर की घटना।

➡प्रयागराज- CM के नाम से योगी शब्द हटाने की मांग खारिज,HC ने याची पर 1 लाख रुपए का लगाया जुर्माना,जुर्माना लगाते हुए HC ने केस को किया खारिज,याची को 6 सप्ताह के भीतर देना होगा जुर्माना,सीएम के नाम में योगी शब्द को लेकर थी आपत्ति,जुर्माने की राशि विकलांग केंद्र को दी जाएगी।

➡गोरखपुर- डायट प्राचार्य बीएन सिंह किए गए निलंबित,अनियमितता में डायट प्राचार्य बीएन सिंह सस्पेंड,विशेष सचिव ने जारी किया निलंबन का आदेश,वित्तिय अनियमितताओं में पाए गए दोषी,प्रवक्ताओं की सेवापुस्तिका को अपडेट नहीं करने का आरोप,पढ़ाई के लिए कार्ययोजना नहीं बनाने का आरोप।

➡गोरखपुर- गोरखपुर में ट्रिपल मर्डर का मामला,ट्रिपल मर्डर का आरोपी आलोक पासवान गिरफ्तार,आरोपी पुलिस का हथियार छीनकर की भागने की कोशिश,पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी को लगी गोली,खोराबार के रायगंज में हुई थी तीन लोगों की हत्या।

➡रायबरेली- तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर,हादसे में साइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर मौत,तेज रफ्तार कार पलटने से महिला गंभीर घायल,रायबरेली के सालोन कोतवाली के कस्बे का मामला।

➡दिल्ली- AIIMS नर्स संघ के अध्यक्ष और नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल,अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएगा AIIMS नर्सिंग स्टाफ,नर्सिंग अधिकारी हरीश काजला के निलंबन के खिलाफ हड़ताल,यूनियन ने हरीश काजला के निलंबन को वापस लेने की मांग की।

➡दिल्ली- गुरुग्राम में झुग्गियों में लगी भीषण आग दूर तक फैली,मानेसर के सेक्टर 6 में इंड्रस्टीयल स्क्रैप में लगी आग,आग बुझाने के लिए दमकल की 35 गाड़ियां मौजूद,तेज आंधी के बाद आसपास के दर्जनों झुग्गियां चपेट में,आज से झुग्गियों में रखे कई गैस सिलेंडर हुए ब्लास्ट

➡दिल्ली- भारत में कोरोना मरीजों के आंकड़े,24 घंटे में कोरोना के 2483 नए केस मिले,कोरोना से अबतक कुल 5,23,622 मौत हुई।

बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट

Related Articles

Back to top button