उत्तरप्रदेशदिल्लीलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 1.00 बजे की बड़ी खबरें….. 16.06.2022

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें….. 16.06.2022

➡लखनऊ- योग दिवस आयोजन के सम्बंध में CM ने दिए निर्देश,योग दिवस को भव्य तरह से मनाया जायेगा-मुख्यमंत्री,’आजादी के अमृत वर्ष में आयोजित हो रहे योग दिवस’,75000 स्थानों पर सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन होगा,सभी 58000 ग्राम पंचायतों के लोग कार्यक्रम से जुड़ेंगे,14000 नगरीय वार्ड के लोग भी कार्यक्रम से जुड़ेंगे,3.50 करोड़ लोगों को योग से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया,देश के 75 ऐतिहासक स्थलों पर योगाभ्यास का आयोजन,75 में से यूपी के 6 प्रमुख स्थलों का चयन किया गया,वाराणसी का सारनाथ,लखनऊ का रेजीडेंसी चयनित,अयोध्या, कुशीनगर, फतेहपुर सीकरी,और हस्तिनापुर चयनित,यूपी के इन 6 प्रमुख स्थानों पर वृहद आयोजन की तैयारी।

➡लखनऊ- यूपी में आज से आठवीं तक के स्कूल खुल गए,गर्मी की छुट्टियों के बाद खुल गए सरकारी स्कूल,पहली बार 15 दिन पहले खुल गए सरकारी स्कूल,1 जुलाई से करीब 15 दिन पहले खुल गए स्कूल,टीचर क्लास में आ रहे है या नहीं,जांच की जाएगी,जिला और ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स करेगी जांच,16 जून से टास्क फोर्स स्कूलों की करेगी जांच,यूनिफार्म, बैग, जूते-मोजे के लिए फंड भेजा जा रहा,पेरेंट्स के बैंक खातों में फंड भेजा जा रहा है,स्कूल शिक्षा महानिदेशक पहुंचे प्राइमरी स्कूल,चिनहट प्राइमरी स्कूल मखदूमपुर पहुंचे विजय किरन आनंद,स्कूल की पढ़ाई को लेकर टीचरों के साथ चर्चा की।

➡लखनऊ- आज शाम CM योगी आदित्यनाथ देखेंगे प्रेजेंटेशन,शाम 7 बजे NIC की योजनाओं के संबंध में प्रेजेंटेशन,NIC की योजनाओं, क्रियाकलापों के सम्बंध में प्रेजेंटेशन,शाम 7.30 बजे पशुधन विभाग का प्रेजेंटेशन होगा,गोआश्रय स्थलों के सम्बंध में प्रस्तुतिकरण देखेंगे CM,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देखेंगे प्रस्तुतीकरण।

➡लखनऊ- लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी,कांग्रेस कार्यालय पर कार्यकर्ताओं का प्रोटेस्ट जारी,राजभवन के लिए कार्यकर्ता कार्यालय से रवाना,पुलिस ने बैरिकेडिंग कर कार्यकर्ताओ को रोका,कांग्रेस कार्यकर्ता जमकर कर रहे नारेबाजी,राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर प्रदर्शन,दफ्तर के बाहर सड़क पर बैठकर कर रहे प्रदर्शन।

➡लखनऊ- अग्निपथ योजना मामले पर वरुण गांधी का ट्वीट,’अग्निपथ’ योजना को लेकर युवाओं के मन में सवाल’,देश के युवाओं के मन में कई सवाल हैं- वरुण गांधी,युवाओं को असमंजस की स्थिति से बाहर निकालें-वरुण,योजना से जुड़े नीतिगत तथ्यों को सामने रखें- वरुण।

➡लखनऊ- अग्निपथ योजना को लेकर अखिलेश यादव का ट्वीट,’देश की सुरक्षा कोई अल्पकालिक,अनौपचारिक विषय नहीं’,’ये अति गंभीर व दीर्घकालिक नीति की अपेक्षा करती है’,’सैन्य भर्ती को लेकर लापरवाह रवैया अपनाया जा रहा’,’ये देश,युवाओं के भविष्य की रक्षा के लिए घातक होगा’,’अग्निपथ’ से पथ पर अग्नि न हो- अखिलेश यादव।

➡लखनऊ- लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी,बैरिकेडिंग लगाकर कार्यकर्ताओं को रोका गया,कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस में जमकर झड़प,कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग कूदकर निकलने की कोशिश,बैरिकेडिंग से छलांग लगाकर कूदी महिला कार्यकर्ता,पुलिस ने महिला कार्यकर्ता पर किया लाठीचार्ज,पुलिस से झड़प के चलते कांग्रेस कार्यकर्ता हुए उग्र।

➡लखनऊ- कांग्रेस दफ्तर के बाहर पुलिस बल तैनात,भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया,विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस तैनात,कांग्रेस के बड़े नेता हाउस अरेस्ट किए गए,नसीमुद्दीन सिद्दीकी,आराधना मिश्रा हाउस अरेस्ट।

➡लखनऊ- सेल टैक्स ऑफिस की पार्किंग में लगी आग,पार्किंग में लगी भीषण आग से अफरा-तफरी,दमकल विभाग को दी गई सूचना,थाना विभूति खंड के सेल टैक्स ऑफिस की घटना।

➡लखनऊ- बजरंग दल का नूपुर शर्मा के समर्थन में प्रदर्शन,धमकी दिए जाने को लेकर बजरंग दल का प्रदर्शन,परिवर्तन चौक पर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन,कट्टरता और हिंसा करने वालों पर कार्रवाई की मांग।

➡ग्रेटर नोएडा- विद्युत ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग,आग लगने से आसपास मची अफरा-तफरी,आग लगने से कस्बे मे बिजली आपूर्ति ठप,रबूपुरा थाना के रबूपुरा कस्बे का मामला।

➡वाराणसी- गंगा में स्नान करने आए युवक की डूबने से मौत,दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने आया था युवक,गहरे पानी में जाने से युवक की डूबने से मौत,पुलिस, एनडीआरएफ की टीम शव निकालने में जुटी,वाराणसी के भेलूपुर थाने के तुलसी घाट का मामला।

➡कानपुर- जुमे की नमाज के बाद हिंसा मामले से जुड़ी खबर.बवाल के आरोपियों का 2 दिन का पुलिस रिमांड मंजूर,महानगर मजिस्ट्रेट पंचम कोर्ट ने रिमांड मंजूर की,चारों आरोपियों का 2 दिन का रिमांड किया मंजूर,हयात के बैंक खातों में करोड़ों के लेनदेन के सबूत मिले-सूत्र,इन रुपयों का इस्तेमाल उपद्रव फैलाने के लिए किया-सूत्र,पूछताछ के दौरान हयात ने किए हैं कई खुलासे-पुलिस,अलगाववादी संगठनों से हयात के संबंधों का पता चला-सूत्र,कई संगठनों द्वारा फंडिंग करने की जानकारी भी मिली-सूत्र,बैंक से हयात के खातों में हुए लेनदेन का विवरण मिला,पुलिस पूछताछ कर इन सभी बातों की करेगी तस्दीक,दोबारा पूछताछ के लिए 5 दिन की मांगी गई थी रिमांड,16 और 17 जून के लिए पुलिस रिमांड मंजूर हुई।

➡बाराबंकी- खेत में बोरिंग को लेकर दो पक्षों में फायरिंग,आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग,फायरिंग में 3 लोग घायल, एक की हालत गम्भीर,पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती,विवाद में शामिल 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,थाना रामनगर के अंतर्गत चंदना पुर गांव की घटना।

➡उन्नाव- सेना में नई भर्ती प्रक्रिया को लेकर युवाओं का प्रदर्शन,मरहला चौराहे पर बैठकर युवाओं ने की नारेबाजी,केंद्र सरकार के खिलाफ युवाओं ने की नारेबाजी,पुलिस ने युवाओं को समझा-बुझाकर शान्त करवाया,गंगाघाट क्षेत्र के मरहला चौराहे पर किया प्रदर्शन।

➡झांसी- पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती का वीडियो वायरल, शराब की दुकानों पर गोबर फेंकते वीडियो वायरल,रामराजा नगरी में शराब की दुकान बन्द की जाय- उमा,मंदिर के आसपास से शराब की दुकानों को हटाया जाए- उमा,मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले के ओरछा का मामला।

➡अमेठी- बदमाशों का बाइक सवार ने किया पीछा,मोबाइल लूटकर भाग रहे थे बदमाश,बदमाशों ने व्यक्ति पर चढ़ाई बाइक,व्यक्ति की मौके पर दर्दनाक मौत,बदमाशों का पीछा कर रहे 2 युवक भी घायल,ग्रामीणों ने एक बदमाश को पुलिस के हवाले किया.पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,संग्रामपुर थाने के गडेरी गांव का मामला।

➡कानपुर- अपराधी राशिद कालिया पर 1 लाख का इनाम घोषित,बसपा नेता पिंटू सेंगर हत्याकांड में आरोपी है राशिद कालिया,कई अपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है राशिद कालिया,10 जिलों की पुलिस राशिद कालिया की तलाश में जुटी,पुलिस कमिश्नर ने बढ़ाई इनाम की राशि।

➡कानपुर- जुमे की नमाज के बाद हिंसा मामले से जुड़ी खबर,हिंसा फैलाने के लिए बाबर ने सप्लाई किए थे हथियार,कुख्यात अपराधी रईस बनारसी का भांजा है बाबर,कुछ समय पहले ही जमानत पर छूटकर आया है बाबर,विदेशी हथियारों की तस्करी में बाबर गया था पूर्व में जेल,एसआईटी की जांच में कई अहम सबूत मिलने की जानकारी।

➡कौशाम्बी- भरवामी में विचित्र बीमारी से बच्चों की मौत,भरवारी में पिछले 10 दिनों में 4 बच्चों की मौत,क्षेत्र में दर्जन भर से अधिक लोग बीमार हुए,बीमार लोगों के घरों में ही चल रहा इलाज,गरीबी के चलते नहीं पहुंच पा रहे अस्पताल,झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराने को मजबूर,भरवारी कस्बे के गौशाला बस्ती का मामला।

➡प्रतापगढ़- रेलवे अधिकारी के घर सीबीआई ने दी दबिश,लालगंज के पूरे मातादीन गांव पहुंची सीबीआई की टीम,डिप्टी सीएमएम आलोक मिश्रा का पैतृक गांव में हुई छापेमारी, आलोक मिश्रा के घरवालों से सीबीआई ने की पूछताछ,लखनऊ में डिप्टी सीएमएम घूस लेते हुआ था गिरफ्तार,डिप्टी सीएमएम समेत 3 लोगों की हुई थी गिरफ्तारी।

➡बिजनौर- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,सीओ चांदपुर ने घटनास्थल का किया निरीक्षण,शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिया भेजा,नूरपुर थाना क्षेत्र के ढेली अहीर गांव की घटना।

➡पीलीभीत- ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली हाइवे किनारे खाई में पलटी,हादसे में 2 लोगों की मौत 2 गम्भीर रूप से घायल,पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,दोनों घायलों को जिला अस्पताल कराया भर्ती,थाना जहानाबाद के भानदाड़ी गांव के बाहर का मामला।

➡रायबरेली- दबंगों की दबंगई का वीडियो वायरल,युवक को बंधक बनाकर दी तालिबानी सजा,आधा दर्जन युवकों ने दी तालिबानी सजा,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,लालगंज क्षेत्र के डिग्री कॉलेज की घटना।

➡हापुड़- नाबालिग को ले जा रहे लेखपाल को परिजनों ने पीटा,घर से भगाकर ले जा रहे लेखपाल ग्रामीणों ने पीटा,लेखपाल को पीटने के बाद पुलिस को सौंपा,लेखपाल के खिलाफ अपरहण का मुकदमा दर्ज,हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र का मामला।

➡संतकबीरनगर- गांव में हाईवोल्टेज करंट से डेढ़ दर्जन लोग घायल,करंट की चपेट में आकर 1 युवक की मौत,घर में रखे इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर हुए नष्ट,महुली थाना के बघाड़ीपुर उर्फ परसादीपुर का मामला।

➡रायबरेली- टोल टैक्स कर्मचारियों ने किया हड़ताल,टोल टैक्स हुआ फ्री, राजस्व को लग रहा चूना, बिना टोल टैक्स दिये निकल रहे सभी वाहन,ऊंचाहार कोतवाली के चड़रई चौराहा पर है टोल प्लाजा।

➡अलीगढ़- तीन दिन से लापता युवक का गड्ढे में मिला शव,रोड किनारे गड्ढे में शव मिलने से फैली सनसनी,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,खैर थाना इलाके के गौमत चौराहे की घटना।

➡बरेली- सेना की तैयारी कर रहे युवकों का प्रदर्शन,सेना में नई भर्ती प्रक्रिया को लेकर प्रदर्शन,नई भर्ती प्रक्रिया को लेकर नाराज हैं युवा,कोतवाली इलाके के चौकी चौराहे पर प्रदर्शन।

➡फिरोजाबाद- अग्निपथ योजना के विरोध में सड़कों पर उतरे छात्र,बस स्टैंड, सुभाष तिराहा रोड जाम करने की कोशिश,प्रदर्शन कर रहे युवाओं को पुलिस ने खदेड़ा,शिकोहाबाद के रोडवेज बस स्टैंड का मामला।

➡संभल- 6 वर्षीय बच्चे का खेत में मिला शव,2 टुकड़ों में मिला 3 दिन से लापता बच्चे का शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सदर कोतवाली के सहवाजपुर सूरा नगला का मामला।

➡पिथौरागढ़- अग्निपथ के विरोध में पिथौरागढ़ में जोरदार प्रदर्शन,सैकड़ों की तादात में सड़कों में उतरे युवा और छात्र,युवाओं ने नई भर्ती प्रक्रिया को वापस लेने मांग की,सरकार के खिलाफ की जोरदार नारेबाजी,प्रदर्शन किया।

➡दिल्ली- यूपी में बुलडोजर कार्रवाई पर SC में सुनवाई खत्म,बुलडोजर कार्रवाई पर रोक की याचिका पर सुनवाई,सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को नोटिस जारी किया,कोर्ट ने यूपी सरकार से 3 दिन में हलफनामा मांगा,3 दिन में जवाब दाखिल करे यूपी सरकार- सुप्रीम कोर्ट,सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को नोटिस जारी किया,कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के तहत है या नहीं – सुप्रीम कोर्ट,बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने जवाब मांगा,SC ने फिलहाल बुलडोजर कार्रवाई पर रोक नहीं लगाई,जमीयत उलेमा-ए हिंद की याचिका पर हुई सुनवाई।

➡दिल्ली- सांसद मनोज तिवारी प्रचार करने आजमगढ़ जाएंगे,आजमगढ़ उपचुनाव का प्रचार करेंगे मनोज तिवारी,दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के लिए प्रचार करेंगे,मनोज तिवारी आजमगढ़ में रोड शो और जनसंपर्क करेंगे।

➡दिल्ली- लोकसभा स्पीकर से मिला कांग्रेस का डेलिगेशन,कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का बयान,कांग्रेस की महिला सांसद के साथ अभद्रता हुई-अधीर,छेड़छाड़ की भी कोशिश की गई- अधीर रंजन,’अमृत काल को जहर काल में तब्दील किया जा रहा’।


https://www.shekharnews.com/
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट………………..

https://www.shekharnews.com/

Related Articles

Back to top button