शेखर न्यूज़ पर आज दोपहर 2:00 बजे की प्रमुख खबरें… सिर्फ आपके पास
- शेखर न्यूज़ पर दोपहर 02:00 बजे की प्रमुख बड़ी ख़बरें…..*
➡️दिल्ली- दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने किया ट्वीट , ‘आप पार्टी की सरकार अवैध रेता खनन बंद करेगी’, पंजाब में रेता चोरी का पैसा नेताओं की जेब में नहीं, ये पैसा अब महिलाओं की जेब में जाएगा-केजरीवाल, इसीलिए पंजाब के नेता मुझे गालियां दे रहे हैं-केजरीवाल।
➡️दिल्ली- BJP संसदीय दल की बैठक में पीएम का बयान,मैं हमेशा आपको संसद में रहने को कहता हूं-PM,आप संसद के विधाई कार्य के जरूर शामिल हों-PM,अपने आप में परिवर्तन लाइए- पीएम मोदी।
➡️दिल्ली- बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान,उत्तर प्रदेश में तेजी से हो रहा विकाय-मनोज,’PM मोदी यूपी को विकास की बयार देने जा रहे हैं’,चाहे वह AIIMS हो या फर्टिलाइजर फैक्ट्री-मनोज,’काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का जल्द होगा उद्घाटन’।
➡️दिल्ली- लोकसभा में बोले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी,सरकार को नहीं पता कितने किसान मरे- राहुल,सरकार को चाहिए तो मेरे पास आंकड़े हैं- राहुल,मेरे पास शहीद किसानों की पूरी लिस्ट है- राहुल।
➡️दिल्ली- सांसद राहुल गांधी ने स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया, राहुल गांधी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया, किसानों को मुआवजा देने के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव।
➡️लखनऊ- कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का बयान,पिछली सरकारों में युवाओं से छल हुआ-सिद्धार्थनाथ,’SP, BSP ने युवाओं के साथ छल-कपट किया है’,युवाओं को नौकरी चाहिए सिर्फ लैपटॉप नहीं-सिद्धार्थनाथ,हमारी सरकार में ग्राम स्वराज की कल्पना की गई ,आर्थिक मैडल क्या हो आज कैसे विकास हो-सिद्धार्थनाथ,’उसको लेकर नीति बनी, यही योगी आर्थिक मॉडल है’।
➡️लखनऊ- 5 बार MLA रहे राम सेवक पटेल BJP में शामिल,कई पार्टियों के नेताओं ने भाजपा ज्वाइन की,बदायूं से 5 बार MLA रह चुके हैं राम सेवक पटेल,6 अन्य नेताओं ने भी भाजपा ज्वाइन की,बरेली से बसपा नेता मनोहर सिंह जाटव BJP में शामिल,बस्ती से पूर्व MLA राना कृष्ण किंकर सिंह BJP में शामिल,बांदा से राजकुमार राजा ने भाजपा ज्वाइन की।
➡️लखनऊ- आज 2 कमेटियों के साथ प्रियंका करेंगी बैठक,व्यक्तिगत तौर पर नेताओं कार्यकर्ताओं से मिलेंगी,इलेक्शन स्ट्रैटजी एंड प्लानिंग कमेटी की बैठक,चार्जशीट कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक।
➡️नोएडा- किसानों,प्राधिकरण कर्मचारियों के बीच नोकझोंक,दफ्तर में एंट्री को लेकर कर्मचारियों से नोकझोंक,प्राधिकरण के तीनों गेटों पर किसानों का कब्जा,तीन महीने से किसान लगातार दे रहे धरना,.एसोसिएशन ने सुरक्षा के लिए डीएम को लिख पत्र,भारी पुलिस बल प्राधिकरण दफ्तर पर तैनात।
➡️गोरखपुर- गोरखपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,9600 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे PM,खाद कारखाना और एम्स का उद्घाटन करेंगे पीएम,ICMR के रिजनल सेंटर का लोकार्पण करेंगे पीएम,सीएम योगी ने पीएम मोदी का स्वागत किया।
➡️वाराणसी- वाराणसी में छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल का बयान,‘विश्वनाथ धाम,मां अन्नपूर्णा मंदिर भव्य दिख रहा’,‘कॉरिडोर से यहां के व्यापारी चिंतित और दुखी हैं’,देश में डीएपी खाद की ज्यादा कमी है- भूपेश बघेल,‘किसानों को सरकार खाद उपलब्ध नहीं करवा पा रही’,किसान डीएपी के लिए लाइन में खड़े हैं- भूपेश बघेल।
➡️वाराणसी- 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे पीएम,सुबह 11 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे पीएम मोदी,गंगा दर्शन करते हुए जाएंगे काशी विश्वनाथ धाम,दोपहर करीब 1 बजे बाबा का जलाभिषेक करेंगे,पीएम मोदी देशभर के संतों से चौक पर संवाद करेंगे।
➡️कानपुर देहात- फर्जी दस्तावेजों के सहारे अध्यापक कर रहा था नौकरी,कई सालों से अफसरों के संरक्षण में कर रहा था नौकरी,विद्यालय के प्रबंधक से सांठगांठ कर हथियाई नौकरी,जांच में विद्यालय प्रबंधक,अध्यापक पाए गए थे दोषी,साल 2011 में तहसीलदार सिकन्दरा ने की थी जांच,जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय ने मामले को दबाया,आनन फानन में फर्जी अध्यापक का रोका गया वेतन,पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमौली कुर्मियान का मामला।
➡️बरेली- बीएल एग्रो में टैंक की सफाई में हादसा,टैंक की सफाई में 3 मजदूर हुए बेहोश,इलाज के दौरान 3 मजदूरों की हुई मौत,SRMS अस्पताल में तीनों मजदूरों की मौत,पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम को भेजा,सीबीगंज के परसाखेड़ा में है BL एग्रो कंपनी।
➡️ग्रेटर नोएडा- जेपी ग्रीन सोसायटी में शराबियों का तांडव,हुड़दंग का विरोध करने पर युवक को पीटा,आधा दर्जन शराबियों ने मचाया हुड़दंग,वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,बीटा-2 थाने के जेपी ग्रीन सोसायटी का मामला।
2. अज्ञात वाहन की टक्कर से स्वास्थ्य कर्मी की दुर्घटना में मौत -कुशीनगर
3. मुंबई में 2 और परीक्षण ओमाइक्रोन सकारात्मक, महाराष्ट्र की संख्या अब 10
4. बीजेपी नेता चंद्र प्रकाश वर्मा बसपा में हुए शामिल -अंबेडकर नगर
5. लड़के ने गर्भवती बहन का सिर कलम किया, कटे सिर के साथ ली सेल्फी