- शेखर न्यूज़ पर आज दिनांक 18 जनवरी 2022 की बड़ी एवं प्रमुख खबरें … आपको रखें अपडेट..*
➡लखनऊ- शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की चुनावी ड्यूटी पर रोक, चुनाव आयोग ने आरक्षित पूल में रखने के निर्देश किये जारी, रोजगार सहायकों,आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों पर भी लगी रोक, बढ़ेगी मुशिकल 3,90 लाख कर्मचारियों की जाएगी कमी।
➡कौशाम्बी – बीजेपी विधायक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, क्रिकेट टूर्नामेंट में सैकड़ों लोगों के बीच हुए थे शामिल, विधायक बिना मास्क के बैठे है सैकड़ों लोगों के बीच, फेसबुक एकाउंट पर MLA ने किया था वीडियो अपलोड, आचार संहिता का उल्लंघन करते दिखे बीजेपी विधायक, हिसमबाद में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने पहुंचे थे, मंझनपुर सदर सीट से विधायक हैं लाल बहादुर।
➡मुजफ्फरनगर- अंगेठी के धुंए से भाई-बहन की मौत, सर्दी से बचाव के लिए रखी थी कोयले की अंगेठी, दोनों भाई-बहन की धुंए में दम घुटने से हुई मौत, दो भाई बहन की मौत से परिवार में मचा कोहराम, परिवार में दोनों भाई बहन थे अकेली संतान, चरथावल कोतवाली इलाके के दधेड़ू गांव की घटना।
➡जौनपुर- अधिवक्ता संघ का शपथ ग्रहण आज, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई जाएगी शपथ, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुभाष पाण्डेय दिलाएंगे शपथ, दिन में 1 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह, मछलीशहर तहसील परिसर में होगा कार्यक्रम।
➡चित्रकूट- घाट पर बालू ढुलान को लेकर ताबड़तोड़ गोलियां, खदान संचालक, उसके सहयोगी बाल-बाल बचे, पुलिस ने भाजपा नेता के पुत्र को किया गिरफ्तार, पुलिस ने 2 लोगों को तमंचा समेत किया गिरफ्तार, बालू लदा ट्रैक्टर भी पुलिस ने किया बरामद, मऊ थाना के बियावल घाट का मामला।
➡लखीमपुर- गौशाला में गौवंशो का बुरा हाल, गौशाला के 3 गौवंश नहर में मृत मिले, गौशाला के रखरखाव में बंदरबाट किया जा रहा, गौशाला केयरटेकर पर केस दर्ज करने के आदेश, पसगवां ब्लॉक गौशाला के हालात बेहद खराब।
➡कौशाम्बी- अपहरण के बाद महिला की हत्या का मामला, ज्वैलरी के लिए महिला का किया गया था किडनैप, रिश्तेदारों ने ही हत्या कर शव जंगल में फेंका था, 11 दिसंबर से महिला की गुमसुदगी दर्ज थी, गिरफ्तार आरोपी से पुलिस कर रही पूछताछ, कोखराज के मेवा का डेरा गांव आई थी महिला।
➡ललितपुर- झूले की रस्सी में गला फंसने से बच्चे की मौत, गेंद उठाने कमरे में गया था बच्चा, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, महरौनी क्षेत्र सिलवान गांव का मामला।
➡कौशाम्बी- 7 दिन से लापता दोनों बहने बरामद, पिता की डांट से क्षुब्ध होकर गई थी, दिल्ली हरियाणा बॉर्डर से हुई बरामद, पिपरी थाने के चायल कस्बे का मामला।
➡संभल- राज्यमंत्री गुलाबो देवी को प्रत्याशी बनाने का विरोध, नगला खाकम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला, चंदौसी से दूसरा प्रत्याशी बनाए जाने की है मांग, BJP ने राज्यमंत्री गुलाबो देवी को बनाया है प्रत्याशी।
➡रायबरेली- महिला सिपाहियों ने जमकर की मारपीट, बीच सड़क पर 2 महिला सिपाही आपस में भिड़ी, जमकर की मारपीट, मारपीट का वीडियो वायरल, शहर कोतवाली के जेल रोड के पास की घटना।
➡झांसी- शहर घने कोहरे की चपेट में आया, झांसी-कानपुर मार्ग पर वाहनों की रफ्तार हुई धीमी, भारत समाचार की टीम ने मौके पर जायजा लिया, लगातार कोहरा से किसानों की फसलों को नुकसान।
➡दिल्ली- देश में कोरोना के नए मामलों में कमी दर्ज की गई, देश में आज भी ढाई लाख से कम नए केस आये, महाराष्ट्र में 31,111 और कर्नाटक में 27,156 केस, केरल में 22,946 और उत्तर प्रदेश में 15622 केस, दिल्ली में 12,527,पश्चिम बंगला में 9,385 केस मिले, हरियाणा में 9,204, असम में 6,982 केस मिले, मुंबई में 5,956,आंध्र प्रदेश में 4,108 केस मिले, जम्मू कश्मीर में 2,827 और झारखंड में 2,499 केस।
➡दिल्ली- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां, इस बार 10.30 बजे होगी गणतंत्र दिवस परेड, हर साल सुबह 10 बजे शुरू होती थी परेड, कोविड की पाबंदियां के चलते समय आगे बढ़ा, पहले शहीदों जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
➡दिल्ली- 12-14 साल के बच्चों को नहीं लगेगी वैक्सीन, बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर नहीं हुई चर्चा, वैक्सीनेशन को लेकर DGCI ने नहीं दी इजाजत।
Shekhar News
*बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ