शेखर न्यूज़ पर आज दिनांक 13 अप्रैल 2022 कि सुबह 7.30 बजे की बड़ी एवं प्रमुख खबरें… जो रखे आपको हर पल अपडेट
शेखर न्यूज़ पर आज दिनांक 13 अप्रैल 2022 कि सुबह सुबह 7.30 बजे की बड़ी एवं प्रमुख खबरें… जो रखे आपको हर पल अपडेट…………….
➡लखनऊ- CSIR महिला अधिकारी का शव मिलने का मामला, आज पोस्टमार्टम रिपोर्ट हत्या का हुआ खुलासा, महिला की गला दबाकर की गई थी हत्या-रिपोर्ट, CSIR में लैब टेक्नीशियन थीं वर्षा सिंह ,, CSIR,, परिसर में कार में मिला था महिला का शव, सिर पर वार कर की गई थी हत्या-पोस्टमार्टम, कत्ल के इल्जाम में पति विश्वेन्द्र गिरफ्तार, घरेलू कलह के चलते हत्या का आरोप, लखनऊ के जानकीपुरम थाना इलाके का मामला
➡लखनऊ- सिविल कोर्ट के पास वकीलों ने युवक को पीटा , रोडवेज बस से उतारकर वकीलों ने जमकर पीटा , बस में साथी वकील के साथ गाली गलौज का आरोप, राहगीरों ने युवक की पिटाई का वीडियो किया वायरल, वजीरगंज स्थित सिविल कोर्ट के पास का मामला
➡लखनऊ- कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की संभावना, वक्त रहते दमकल कर्मियों ने पाया काबू, चौक थाना क्षेत्र के अहियागंज की घटना
➡लखनऊ- यूपी बोर्ड के 12वीं के अंग्रेजी का पेपर आज , आज सुबह 8 बजे से 11.15 बजे तक परीक्षा, द्वितीय पाली की जगह प्रथम पाली में होगी परीक्षा, 24 जनपदों में आयोजित होगी अंग्रेजी की परीक्षा
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज करेंगे प्रेसवार्ता, सुबह 10.30 बजे बीजेपी कार्यालय में प्रेस वार्ता , सामाजिक समरसता पखवाड़ा मना रही है BJP
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज करेंगे प्रेसवार्ता, सुबह 10.30 बजे बीजेपी कार्यालय में प्रेस वार्ता , सामाजिक समरसता पखवाड़ा मना रही है BJP
➡लखनऊ- PFC और लोहिया संस्थान के बीच होगा एमओयू, मोबाइल कैंसर डिटेक्शन,जागरुकता वैन को लेकर MoU, एकेडमिक ब्लॉक के लेक्चर हॉल में आज कार्यक्रम, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक कार्यक्रम में होंगे चीफ गेस्ट, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन नई दिल्ली के साथ MoU
➡लखनऊ-PFC और लोहिया संस्थान के बीच होगा एमओयू, मोबाइल कैंसर डिटेक्शन,जागरुकता वैन को लेकर MoU, एकेडमिक ब्लॉक के लेक्चर हॉल में आज कार्यक्रम, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक कार्यक्रम में होंगे चीफ गेस्ट, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन नई दिल्ली के साथ MoU
➡बुलंदशहर- अंतर्जनपदीय कुख्यात गोकश के साथ मुठभेड़, गुलावठी थाना पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, पुलिस की फायरिंग में बदमाश जब्बार घायल, बदमाश के एक साथी मौके से हुआ फरार, तमंचा कारतूस, एक मोटरसाइकिल बरामद, गुलावठी क्षेत्र के खुशहालपुर के पास मुठभेड़.
➡झांसी- समथर में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन हुआ , राजा भैया के मामा के किले में हुआ सम्मेलन, पूर्व मंत्री रणजीत सिंह के किला में कवि सम्मेलन, वीर रस श्रृंगार रस,हास्य कवियों ने पढ़ी कविताएं.
➡इटावा- सफारी पार्क के पास लगी भीषण आग, बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, स्थानीय लोगों ने आग पर पाया काबू, इटावा लायन सफारी पार्क के पास की घटना.
➡मुजफ्फरनगर – मुजफ्फरपुर में दो पक्षों में कहासुनी पर विवाद, दोनों पक्षों के बीच हुआ विवाद पर पथराव, पथराव में दोनों पक्षों के 1-2 लोग घायल, पुलिस घटनास्थल पर मामले की जांच में जुटी, शहर कोतवाली के कंबल वाली गली का मामला.
➡बुलंदशहर- IMA जिला अध्यक्ष डॉ.संजीव अग्रवाल का आरोप, BJP जिला अध्यक्ष पर डॉ.संजीव ने लगाया आरोप, BJP प्रत्याशी बनाने को मांगे थे 16 लाख- संजीव, प्रत्याशी बनाने के नाम पर ली, स्कार्पियो-संजीव, पद ना मिलने पर डॉक्टर ने वापस मांगी स्कॉर्पियो, स्कॉर्पियो वापस ना मिलने पर डॉक्टर ने कराई FIR, डॉक्टर ने चालाकी से गाड़ी चोरी की FIR करवाई, एफआईआर के बाद पुलिस ने बरामद की स्कॉर्पियो, लंबी लड़ाई के बाद डॉ.संजीव को मिली स्कॉर्पियो, प्रकरण बुलंदशहर से लखनऊ तक चर्चा का विषय बना.
➡एटा- बड़ेमियां की दरगाह पर ठगी का मामला, आस्था के नाम पर करोड़ों रुपयों की होती थी ठगी , मुराद लेकर आने वाले जायरीनों से करते थे ठगी , संगठित गिरोह के 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज , 9 सदस्यो पर 99 करोड़ के गबन का केस दर्ज , कमेटी के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष समेत 9 लोगों पर FIR, दरगाह पर बच्चे होने की मुराद लेकर आते हैं जायरीन , गिरोह पर 50 करोड़ की संपति अर्जित करने का आरोप, हर साल 4.5 से 5.5 करोड़ का आता है चढ़ावा, प्रशासन ने बड़ेमियां की दरगाह को कब्जे में लिया, अब प्रशासन की देखरेख में है बड़ेमियां की दरगाह, अध्यक्ष समेत 9 लोग फरार,पुलिस जांच में जुटी , एटा के जलेसर क्षेत्र में है बड़ेमियां की दरगाह.
➡कानपुर- बाबा ने मामूली बात पर पौत्र को मारा चाकू , गंभीर हालत में हैलट किया गया रेफर , मूल रूप से बांदा का रहने वाला है किशोर, बाबा के साथ बाइक से रिश्तेदारी में आया था, साढ़ थाना क्षेत्र के इटर्रा गांव का मामला.
➡कानपुर- कानपुर के मैक्रोबर्टगंज में रईसजादों का कहर, नशे की हालत में कार सवार रईसजादों का तांडव, कई वाहनों समेत चाय की दुकान में मारी टक्कर, हादसे में चाय दुकानदार गंभीर रूप से घायल, चमगंज इलाके के बताए जा रहे रईसजादे
➡वाराणसी- कपड़े की दुकान में भीषण आग लगी, आग लगने से क्षेत्र में मची अफरा तफरी, आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक , कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू , गंगापुर नगर पंचायत बाजार का मामला.
➡इटावा- दो दिन पूर्व सड़क हादसे का मामला , इलाज के दौरान घायल 2 लोगों की मौत , दिल्ली से उन्नाव जाते समय हुआ था हादसा, पिकअप ने पीछे से डंपर में मारी थी टक्कर, सैफई पीजीआई में इलाज के दौरान मौत , घायल 4 लोगों का इलाज पीजीआई में जारी है , फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के नेशनल हाइवे का मामला.
➡कानपुर देहात- तेज रफ्तार पिकअप ने कंटेनर में मारी टक्कर, लोडर चालक समेत 3 लोगों की मौके पर मौत, हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल , पुलिस ने घायलों को भेजा जिला अस्पताल, डेरापुर क्षेत्र के बिहारी गांव के पास की घटना.
➡रायबरेली- मामूली बात पर दबंगों का दिखा आतंक, दो पक्षों में मारपीट के बाद हुई हवाई फायरिंग, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, शहर कोतवाली क्षेत्र के गुलाब रोड की घटना.