उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर अपराह्न 3:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 28.05.2024

➡लखनऊ- बिजली आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा बैठक, UPPCL चेयरमैन आशीष गोयल ने की बैठक, बिजली आपूर्ति में लापरवाही पर अभियंताओं को चेतावनी, उपभोक्ता की शिकायत का निस्तारण किया जाए- आशीष

➡गोरखपुर- कैम्पियरगंज में सीएम योगी आदित्यनाथ, गांव-गांव में सड़कों का निर्माण हुआ- सीएम योगी, डिग्री कॉलेज, आईटीआई का निर्माण हुआ- सीएम, खेल के लिए स्टेडियम का निर्माण हुआ- सीएम, जनता कह रही, जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे- CM, कांग्रेस-सपा राम विरोधी हैं – सीएम योगी, ये लोग कहते हैं राम मंदिर बेकार बना- सीएम, ये चुनाव रामभक्तों, रामद्रोहियों के बीच- सीएम, सपा ने रामभक्तों पर गोली चलाई थी- सीएम योगी, रामद्रोही कभी चैन से नहीं बैठ पाया है- सीएम योगी, बिना भेदभाव योजनाओं का लाभ मिल रहा- सीएम, 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन दे रहे हैं – सीएम, 4 करोड़ गरीबों के आवास बना दिए गए हैं- सीएम, आयुष्मान भारत से 5 लाख का इलाज फ्री- सीएम

➡फतेहपुर- सदर कोतवाली पुलिस का अजब-गजब कारनामा- पीड़ित के खिलाफ ही दर्ज कर दी एफआईआर, आरोपी ने कारोबारी के दरवाजे चढ़कर मारपीट, फायरिंग की थी, पुलिस ने कारोबारी पप्पू, बबलू, धन्नू को किया नामजद, सीसीटीवी में अवैध पिस्टल से फायरिंग करते नजर आ रहे दबंग , पिस्टल भी बरामद नहीं कर पाई पुलिससदर कोतवाली क्षेत्र के उत्तरी गौतम नगर का मामला.

➡मैनपुरी – अंतिम संस्कार से होकर वापस आ रहे युवक की मौत , अनियंत्रित बाइक के कुत्ते से टकराने पर हुआ हादसा, हादसे में एक की मौत, एक गंभीर घायल , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , शहर कोतवाली के सिंधिया तिराहे पर हुआ हादसा.

➡सोनभद्र- सड़क नहीं तो वोट नहीं का बैनर लेकर जोरदार प्रदर्शन, वर्षों से खराब सड़क पर चलने को बेबस आम जनता,, रोड नहीं तो वोट नहीं का घर के बाहर चस्पा किया पोस्टर, रॉबर्ट्सगंज नगर पालिका के विकास नगर का मामला.

➡एटा- 2 दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला, जवाहरपुर तापीय विद्युत परियोजना मलावन में हुई थी मौत , मजदूर का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके घर भेजा जा रहा, प्लांट में मजदूरों ने कर रखी है हड़ताल, कर रहे हैं हंगामा, मृतक स्टोर कीपर को लेकर कर्मचारी हड़ताल पर हैं, 2 दिन पूर्व प्लांट के बाहर रोड किनारे मिला था शव, मृतक टेक्सल कंपनी में स्टोर कीपर की नौकरी कर रहा था.

➡अल्मोड़ा- तेज रफ्तार कार 300 मीटर खाई में गिरी, हादसे में 3 लोगों की मौत, 1 किशोर घायल, 1 व्यक्ति, 1 महिला और 1 किशोर की मौत,SDRF ने रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी को निकाला, शवों को निकालकर जिला पुलिस को सुपुर्द किया, अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र में एक कार खाई में गिरी.

➡जालौन- अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का किया बहिष्कार, साथी महिला अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार का आरोप , एट थाना प्रभारी अजय सिंह पर लगा आरोप , महिला अधिवक्ता का उत्पीड़न व दुर्व्यवहार करने का आरोप, एट थाना प्रभारी का तबादला व मुकदमा दर्ज करने की मांग , अधिवक्ताओं ने डीएम के नाम एसडीएम को दिया ज्ञापन, जालौन के कोंच नगर का मामला.

➡मऊ – बुनकर बहुल इलाके में शिवपाल यादव का बयान, बुनकरों के बिजली का रेट बढ़ा दिया गया है- शिवपाल, ‘और अब छापा मारते हैं और फिर सेटिंग भी करते हैं’

➡हापुड़- तेज रफ्तार बेकाबू कार ने बाइक सवार को रौंदा , बाइक सवारों को रौंदकर कार मौके से फरार, बाइक सवार महिला सहित 3 लोग गंभीर घायल, स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया,पिलखुवा कोतवाली के मोदी नगर रोड का मामला

➡कन्नौज – फांसी के फंदे पर लटकता मिला महिला का शव, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, मायके पक्ष के लोगों ने लगाए गंभीर आरोप, मायके पक्ष के लोगो ने पुलिस को दी तहरीर, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मनसुखपुर्वा गांव का मामला

➡लखीमपुर- सड़क हादसे में 6 की मौत पर भी नहीं जागा प्रशासन, नेशनल हाईवे पर भी डग्गामार मैजिक सवारियां ढो रहे, अवैध खनन से जुड़ी गाड़ियां भी सड़क पर दौड़ रही, परिवहन विभाग की लापरवाही से डग्गामार वाहन दौड़ रहे

➡कौशाम्बी – संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत , मौके पर पहुंची पुलिस जांच मे जुटी , नायब तहसीलदार विनय सिंह भी मौके पर पहुंचे , कड़ा धाम थाना इलाके के हुजरा गांव का मामला

➡बरेली- जानलेवा हमले में दोषी पिता-पुत्र को 10 साल की सजा, दोनों पक्षों के बीच मे चल

रहा था प्रॉपर्टी का विवाद, 19 दिसम्बर 2018 को हुई थी घटना=, पिता-पुत्र ने पीड़ित पर चाकू से किया था जानलेवा हमला , 10 साल की सजा के साथ 10-10 हजार का जुर्माना भी लगा, मीरगंज थाना के कस्बे के टायर एजेंसी के पास की घटना

Related Articles

Back to top button