उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर अपराहन 2.30 बजे की बड़ी खबरें……27.04.2022

शेखर न्यूज़ पर अपराहन 2.30 बजे की बड़ी खबरें……………….

➡लखनऊ- प्रदेशवासियों को झेलनी पड़ेगी भीषण गर्मी की मार,मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया,28, 29, 30 अप्रैल को अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी,तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक होगी वृद्धि,आगरा, प्रयागराज, झांसी, मेरठ, वाराणसी में गर्मी बढ़ेगी,इन जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा,29 अप्रैल को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी के आसार।

➡लखनऊ- ACS अरविंद कुमार को अतिरिक्त चार्ज मिला,सार्वजनिक उद्यम विभाग का अतिरिक्त चार्ज,शुभ्रांत शुक्ला DM चित्रकूट को अतिरिक्त चार्ज,CEO चित्रकूट धाम विकास परिषद का अतिरिक्त चार्ज,मंडलायुक्त मिर्जापुर योगेश्वर राम मिश्रा को अतिरिक्त चार्ज,CEO विध्यांचल तीर्थ विकास परिषद का अतिरिक्त चार्ज।

➡लखनऊ- लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हिंसा का मामला,आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी पर सुनवाई,हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में आज होगी सुनवाई,सुप्रीम कोर्ट ने आशीष मिश्रा की जमानत रद्द की थी,हाईकोर्ट में जमानत अर्जी पर फिर से आज सुनवाई,सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर फिर से सुनवाई का आदेश दिया था।

➡लखनऊ- पुराने लखनऊ से 433 लाउडस्पीकर हटाए गए,धार्मिक स्थलों से 433 लाउडस्पीकर हटाए गए,कई जगह लाउडस्पीकरों की आवाज कम की गई,सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने प्रशासन का सहयोग किया,मंदिर,मस्जिद और गुरुद्वारे से लाउडस्पीकर हटाए गए।

➡लखनऊ- राजधानी लखनऊ ने लगाई 38 पायदान की छलांग,स्वास्थ्य व्यवस्था में 38 पायदान ऊपर आया लखनऊ,गर्भवती महिलाओं और अन्य इलाज में व्यवस्था सुधरी,एनएचएम ने यूपी के 75 जनपदों में 13वां स्थान दिया।

➡लखनऊ- खाली बेड पर मरीज भर्ती न करने का मामला,लोहिया संस्थान की निदेशक डॉ सोनिया का बयान,बहुत से बेड स्टाफ की कमी से खाली हैं – डॉ सोनिया,स्टाफ की कमी दूर करने के लिए काम कर रहे- डॉ सोनिया।

➡लखनऊ- एडवोकेट प्रदीप त्रिपाठी की सड़क हादसे में मौत,तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से प्रदीप की मौत,घर से मोहनलालगंज तहसील के लिए निकले थे प्रदीप,सिसेंडी उजाला अस्पताल के सामने हुआ सड़क हादसा।

➡नोएडा- लास्ट लेमन बार में युवक की हत्या का मामला,बार का मालिक लव ढींगरा अभी भी फरार है,घटना के समय लव ढींगरा मौके पर मौजूद था,पुलिस ने अबतक 7-8 लोगों को गिरफ्तार किया,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पीट-पीटकर हत्या की बात,सिर्फ 500 रुपए की बहस पर बार में हत्या की गई,पुलिस बार मालिक लव ढींगरा को नहीं पकड़ रही,गार्डन ग्लेरिया मॉल के बार में युवक की हत्या की गई।

➡गाजियाबाद- आईएमएस कॉलेज में लिफ्ट गिरी,लिफ्ट में सवार 5 से 6 बच्चे गंभीर घायल,गंभीर हालत में बच्चे अस्पताल में भर्ती,कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया,लिफ्ट सवार बच्चे का हाथ टूटा,मसूरी थाना क्षेत्र के डासना में है IMS कॉलेज।

➡आगरा- ताजमहल में परमहंस आचार्य को नहीं दिया गया प्रवेश,3 शिष्यों के साथ ताजमहल देखने पहुंचे थे परमहंस आचार्य,परमहंस आचार्य ने सुरक्षाकर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप,भगवा कपड़े होने की वजह से नहीं मिला प्रवेश- परमहंस,मामले में एएसआई अधीक्षण राजकुमार ने रखा अपना पक्ष,धर्म दंड होने की वजह से नहीं दिया प्रवेश- राजकुमार,सुरक्षाकर्मियों ने धर्म दंड रखने की अपील की थी- राजकुमार,धर्म दंड जमा करके प्रवेश करने की अपील की थी- राजकुमार,बिना धर्म दंड परमहंस ने ताज महल में जाने से किया मना।

➡कौशांबी- कमर में असलहा लगाकर बार-बालाओं के साथ डांस,कमर में पिस्टल और हाथों में नोटों की गड्डी,जन्मदिन की पार्टी में अवैध असलहे के साथ डांस,2 युवक कमर पर पिस्टल लगाकर कर रहे हैं डांस,वीडियो सोशल मीडिया में जमकर हो रहा है वायरल,पइंसा थाना क्षेत्र के मोंगरी कड़ा गांव का मामला।

➡आगरा- राजामंडी रेलवे स्टेशन यात्रियों के लिए हो सकता है बंद,रेलवे स्टेशन पर अवैध रूप से बना है धार्मिक स्थल,रेलवे विभाग के शेड्यूल और डायमेंशन का है उल्लघंन,नोटिस के बाद भी मंदिर प्रशासन ने नहीं दिया ध्यान,प्लेटफार्म नम्बर 1 पर अवैध रूप से बना है धार्मिक स्थल,डीआरएम आगरा ने ट्विटर पर जारी किया है पत्र।

➡चंदौली- CBSC बोर्ड की मुख्य विषय की परीक्षा आज से प्रारंभ,जिले में 12 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी दे रहे परीक्षा,12 परीक्षा केंद्रों पर 7495 परीक्षार्थी दे रहे हैं परीक्षा,कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से किया रहा पालन,परीक्षा केंद्रों पर मास्क लगाकर आना है अनिवार्य।

➡बागपत- करंट की चपेट में आने से बिजली कर्मी की मौत,संविदा पर नौकरी कर रहा था मृतक बिजली कर्मी,पोल में करंट आने से बिजली कर्मी की हुई मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,शव को बिजली घर में रखकर किया हंगामा,आरोपियों पर कार्रवाई के लिए काटा हंगामा,खेकड़ा के फखरपुर गांव के जंगल का मामला।

➡हरदोई- दबंग ने घर में घुसकर लड़की के साथ किया दुष्कर्म,दंबग ने पीड़ित लड़की को दी जान से मारने की धमकी,परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ FIR.शाहाबाद थाना क्षेत्र के कोहरिया गांव का मामला।

➡दिल्ली- तमिलनाडु के तंजावुर में हुए हादसे का मामला,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया,पीड़ित परिवारों के प्रति पीएम ने संवेदना व्यक्त की,मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख मदद का एलान,हादसे में घायलों को 50-50 हजार मदद का एलान।

➡दिल्ली- पीएम नरेंद्र मोदी 2 मई से 3 देशों के दौरे पर,2 से 4 मई तक जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस का दौरा,2022 में प्रधानमंत्री की यह पहली विदेश यात्रा है,विभिन्न बैठकों और कार्यक्रमों में शामिल होंगे पीएम।


बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट

Related Articles

Back to top button