उत्तरप्रदेश

शाम 7:00 बजे की प्रमुख खबरें केवल शेखर न्यूज़ पर

  • शेखर न्यूज़ पर शाम 7:00 बजे की बड़ी ख़बरें.*

➡लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान,जनवादी पार्टी की महारैली में बोले अखिलेश यादव,नेताओं,कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है-अखिलेश,आने वाले समय में भाजपा का सफाया निश्चित-अखिलेश,हर वर्ग,समाज के लोग दुखी हैं-अखिलेश यादव,इतनी परेशानी किसी सरकार ने नहीं दी-अखिलेश,भाजपा ने जनता को बहुत परेशान किया- अखिलेश,चौहान समाज को भाजपा ने धोखा दिया है- अखिलेश,साइकिल की रफ्तार बढ़ाने के लिए वोट करना- अखिलेश,अपने अपमान के बदले के लिए वोट करना-अखिलेश।

➡लखनऊ- लखनऊ में सैनिक की पत्नी ने की आत्महत्या, कमरे के अंदर फंदे से लटकता मिला शव, फोन पर पति से झगड़े के बाद लगाई फांसी, मामले की छानबीन में जुटी पीजीआई पुलिस, पीजीआई के कल्ली पश्चिम गांव का मामला।

➡लखनऊ- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कल आएंगी लखनऊ,कल से कांग्रेस करेगी सदस्यता अभियान की शुरुआत,सदस्यता अभियान में शामिल होने आ रहीं प्रियंका गांधी,15 दिनों में एक करोड़ सदस्य बनाने का कांग्रेस का लक्ष्य।

➡लखनऊ- अखिलेश-जयंत की पहली रैली मेरठ में होगी, सपा-रालोद गठबंधन की पहली रैली घोषित, 7 दिसंबर को मेरठ में गठबंधन की बड़ी रैली, अखिलेश यादव और जयंत चौधरी रैली को संबोधित करेंगे।

➡लखनऊ- राजधानी लखनऊ के मॉल में जोरदार हंगामा, गोमती नगर में आईनॉक्स मॉल में हंगामा, युवक पर युवती के लगाया शोषण का आरोप, युवती की मां ने मॉल में पहुंचकर युवक को पकड़ा।

➡लखनऊ- आज से सांसद खेल महाकुम्भ की हो रही शुरुआत, राजनाथ सिंह ने आयोजित किया सांसद खेल महाकुम्भ, 30 नवंबर तक केडी सिंह स्टेडियम में होगा आयोजन।

➡ग्रेटर नोएडा- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन,जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम में CM,प्रधानमंत्री मोदी जी का जेवर में स्वागत- CM,2014 के बाद बदलते भारत को देखा है- CM,कोरोना काल में हर नागरिक की रक्षा की- CM,देश के नागरिकों ने बदलता भारत देखा- CM,यूपी को विकास की ऊंचाई पर पहुंचाया– सीएम,कुछ लोगों ने मिठास को कड़वा किया है– सीएम,यूपी में दंगा भड़काने की साजिश हो रही- सीएम,जेवर एयरपोर्ट से यूपी का विकास होगा– सीएम।

➡ग्रेटर नोएडा- जेवर एयरपोर्ट का पीएम ने शिलान्यास किया, पीएम मोदी ने एयरपोर्ट का शिलान्यास किया, यूपी को 5वें इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सौगात, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन, जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास के बाद जनसभा, उत्तर प्रदेश की जनता को बधाई– पीएम मोदी, पश्चिम यूपी को इससे बहुत फायदा होगा-पीएम, जेवर दुनिया के मानचित्र पर आया– पीएम मोदी, 21वीं सदी में इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया- पीएम, एयरपोर्ट से करोड़ों लोग लाभांवित होंगे- पीएम, ये 21वीं सदी का नया भारत है– पीएम मोदी, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे भी तैयार होने वाला है-पीएम, एविएशन सेक्टर का विस्तार कर रहे हैं– पीएम, ये एयरपोर्ट उत्तर भारत का लॉजिस्टिक गेटवे- पीएम, इस एयरपोर्ट पर युवाओं को रोजगार मिलेगा- पीएम।

➡बाराबंकी- रामनगर विधानसभा में सपा के बूथ अध्यक्षों की बैठक, बैठक में पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप शामिल हुए, सपा ने हमेशा कार्यकर्ताओं का सम्मान किया- गोप, सपा सरकार बनने पर बूथ पदाधिकारियों का होगा सम्मान, विकास कार्यों में बूथ पदाधिकारियों की सहमति ली जाएगी-गोप।

➡फर्रुखाबाद- खेतों में नहीं थम रहा पराली जलाने का मामला, खेत में बड़ी मात्रा में जलाई जा रही गन्ने की पराली, पराली जलते सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, पराली जलाने से फैल रहा प्रदूषण, शासन के आदेशों की खुलेआम उड़ा रहे धज्जियां, शमशाबाद के पसियापुर गांव का मामला।

➡महोबा- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू पहुंचे महोबा, प्रियंका गांधी की रैली की तैयारियों का लिया जायजा, गैर कांग्रेसी सरकारों ने बुंदेलखंड को लूटा- अजय लल्लू, प्रतिज्ञा रैली को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, 27 नवंबर को प्रियंका की महोबा में होगी प्रतिज्ञा रैली।

➡बांदा- अमन त्रिपाठी हत्याकांड मामले में बड़ी कार्रवाई,8 आरोपियों को बांदा पुलिस ने किया गिरफ्तार,मृतक के परिजनों के अनशन के बाद गिरफ्तारी,पकड़े गए 8 हत्या आरोपी है नाबालिग,पुलिस ने आरोपियों को मेडिकल के लिए भेजा।

➡हापुड़- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत,परिजनों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप,ससुराल पक्ष पर 5 लाख कैश मांगने का आरोप,पति समेत चार लोगों पर हत्या का आरोप,गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव दोताई की घटना।

➡वाराणसी- वाराणसी में प्रेमी के लिए सड़क पर मारपीट,प्रेमिकाओं ने सड़क पर जमकर की मारपीट,बीच सड़क पर तमाशबीनों की लगी भीड़ बीच बचाव कर स्थानीय लोगों ने किया अलग वाराणसी कोतवाली के मैदागिन चौराहे के मामला

➡बदायूं- डीएपी खाद के लिए गोदाम पर मारामारी, सुबह 7 बजे से खाद के लिए लाइन में हैं किसान, सहकारी केंद्र पर है डीएपी खाद की कमी, सहसवान के गुगौओ सहकारी समिति का मामला।

➡मेरठ- लूट करने वाले युवाओं के गैंग का खुलासा, 9 लुटेरे गिरफ्तार, 2 नाबालिग भी गैंग में शामिल, 9 तमंचे, 57 कारतूस, बाइक बरामद, परीक्षितगढ़ पुलिस को मिली सफलता।

➡बलिया- तालाब में उतराता मिला युवक का शव, 2 दिन पहले घर से गायब हुआ था युवक, थाने में दर्ज थी युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट, बांसड़ीरोड के बालीपुर गांव का मामला।

➡कौशाम्बी- सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर पहुंचे नियामतपुर,पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत,पिछड़ा, दलित अल्पसंख्यक सम्मेलन में पहुंचे,सिराथू विधानसभा के नियामतपुर में जनसभा।

➡फर्रुखाबाद- भाजपा ने किसान मोर्चा रैली निकाली, कृषि कानून वापस होने का दिया संदेश, भाजपा किसान मोर्चा के आह्वान पर निकाली रैली, फर्रुखाबाद सदर में निकाली किसान ट्रैक्टर रैली।


बने रहिये शेखर न्यूज़ के साथ

https://shekharnews. com/

Related Articles

Back to top button