उत्तरप्रदेशराष्ट्रीय
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 8.00 बजे की बड़ी ख़बरें जो रखे आपको हर पल के लिए अपडेट 09.03.2022

शाम 8.00 बजे की बड़ी ख़बरें……………….

➡लखनऊ- ACS गृह और एडीजी LO की प्रेस वार्ता, यूपी में चुनाव सकुशल संपन्न हुए-एडीजी, मतदान सकुशल सम्पन्न हुआ-एडीजी LO, कल सुबह मतगणना शुरू होगी-एडीजी LO, ‘EC के अनुसार पुलिस-प्रशासन कार्य करता है’, ‘पिछले चुनाव से हिंसात्मक घटनाएं काफी कम’, ‘बड़े पैमाने पर निरोधात्मक कार्रवाई भी की गई’, ईवीएम की सुरक्षा पूरी तरीके से की गई-एडीजी , ‘संवेदनशील स्थानों पर रिजर्व पुलिस बल भी तैनात’, सभी स्थानों पर वीडियोग्राफी कराई जाएगी-ADG, मतगणना के लिए हमारी ठोस नीति तैयार है-ADG, ‘जो गड़बड़ी का प्रयास करेगा कठोर कार्रवाई होगी’, जितना फोर्स मांगा गया था व्यवस्था की गई-ACS, अफसरों को पारदर्शिता से कार्य करने के निर्देश-ACS, प्रत्याशियों से समन्वय बनाने के निर्देश दिए गए-ACS, मतगणना प्रक्रिया मॉनिटर की जाएगी-ACS होम, एडीजी, डीआईजी, डीआईजी को निर्देश दिए गए-ACS, काउंटिंग स्थलों का लगातार सुपरविजन होगा-ACS, EC के हर निर्देश का कड़ाई से पालन के निर्देश-ACS।

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट, मतगणना केंद्रों पर जाएं और डटे रहें-अखिलेश, मतगणना केंद्रों ‘लोकतंत्र का तीर्थ’ समझें-अखिलेश, ‘सत्तापक्ष की चुनाव परिणाम में हेराफेरी की साज़िश’, सत्तापक्ष की हर साजिश को असंभव बना दें-अखिलेश, सपा-गठबंधन की जीत हो रही है- अखिलेश यादव, तभी तो भाजपाई धांधली की कोशिश कर रहे-अखिलेश।

➡लखनऊ- सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का बयान, मतगणना के लिए सभी सपा प्रत्याशी तैयार-पटेल, काउंटिंग के लिए सभी अभिकर्ता तैयार हैं-नरेश उत्तम, गड़बड़ी की कोशिश हुई तो उसके लिए भी तैयार-पटेल, सपा के कार्यकर्ता नियमता काम करेंगे- नरेश उत्तम, ‘निजी तौर पर कोई गलत करेगा तो जवाब देने को तैयार हैं’, ‘सपा के पक्ष में किसानों,नौजवानों ने जमकर वोट किया’, सपा की कल सरकार बनने जा रही है- नरेश उत्तम पटेल, अखिलेश यादव सीएम बनने जा रहे हैं- नरेश उत्तम।

➡वाराणसी- वाराणसी ADM एनके सिंह पर EC की कार्रवाई , वाराणसी के ADM एनके सिंह को हटाया गया, एनके सिंह को निर्वाचन कार्य से हटाया गया, चुनाव आयोग के निर्देश के बाद कार्रवाई की, ट्रक में ट्रेनिंग ईवीएम मिलने के मामले में कार्रवाई, ट्रक में बड़ी संख्या में बरामद हुईं थी ट्रेनिंग EVM, एनके सिंह के पास EVM सुरक्षा की जिम्मेदारी थी।

➡बदायूं – बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में महिला की मौत, सड़क हादसे में एक की मौत, 2 लोग घायल, घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया, बिल्सी-बिसौली मार्ग नागपुर के पास की घटना।

➡वाराणसी- वाराणसी ADM एनके सिंह पर कार्रवाई के निर्देश, चुनाव आयोग ने कार्रवाई के आदेश जारी किए, ट्रक में ट्रेनिंग ईवीएम मिलने के मामले में कार्रवाई, ट्रक में बड़ी संख्या में बरामद हुईं थी ईवीएम, एनके सिंह के पास EVM सुरक्षा की जिम्मेदारी थी

➡गोरखपुर – चोरी करने वाले 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, अभियुक्त करन,रोहित, राज और शनि गिरफ्तार, सोने चांदी के आभूषण, नगदी, टेम्पो हुआ बरामद, 1 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा किया बरामद, कैंट क्षेत्र से हुई अभियुक्तों की गिरफ्तारी।

➡कानपुर- पुलिस लाइन गेट पर अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, अधिवक्ता की गिरफ्तारी के बाद बेल न होने से प्रदर्शन, कल गल्ला मंडी परिसर से पुलिस ने पकड़ा था, स्ट्रांग रूम के परिसर में घूमने के दौरान पकड़ा था, शहर कोतवाली क्षेत्र का मामला।

➡अमरोहा- मतगणना से पहले पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, फ्लैग मार्च निकालकर शांति बनाए रखने की अपील, एएसपी, सीओ और कई थानों की पुलिस रही मौजूद, पैरामिलिट्री जवानों ने भी किया रूट मार्च, मतगणना स्थल पर जाने वाले रूट पर किया मार्च ।

➡वाराणसी- ईवीएम बवाल मामले को लेकर मुकदमा दर्ज, सपा के 300 कार्यकर्ताओं मुकदमा दर्ज हुआ, 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, सपाइयों पर 2 अलग-अलग मुकदमे दर्ज हुए, उपद्रव और तोड़फोड़ मामले को लेकर केस, थाना लालपुर पांडेयपुर में मुकदमा दर्ज हुआ, कल पहड़िया मण्डी में किया गया था बवाल।

➡लखीमपुर खीरी- तहसीलदार अमीता EC के नियमो को नहीं मानती, तहसीलदार ने बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ दिया, सपाइयों के मंडी पहुंचने पर तहसीलदार की लोकेशन सामने आई, ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी किया, निर्वाचन अधिकारी ने मामले पर नाराजगी भी जताई।

➡अलीगढ़- 2 युवकों के शव मिलने से सनसनी, संदिग्ध परिस्थिति में पड़े मिले शव, दो युवकों के रेलवे ट्रैक पर मिले शव, सिर,शरीर पर मिले हैं चोट के निशान, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे, महुआखेड़ा के दाऊद खां छोटा चिरौलिया का मामला।

➡मुजफ्फरनगर- गन्ने के खेत में आग लगने से मचा हड़कंप, आग से 50 बीघा गन्ने की फसल जलकर राख, आग ने तेज हवाओं के साथ विकराल रूप लिया, अज्ञात कारणों के लगी गन्ने के खेत में आग, आसपास के किसान गन्ने की आग बुझाने में लगे, चरथावल कोतवाली के नंगला राई का मामला।

➡नोएडा- स्ट्रांग रूम के बाहर बैठे सपा कार्यकर्ता, सपा कार्यकर्ताओं ने शुरू की रागनी, मतगणना शुरू होने से पहले तक जारी रहेगी रागनी, सेक्टर 88 स्ट्रांग रूम के बाहर बैठे सपा कार्यकर्ता।

➡कौशाम्बी- किशोरी के अपहरण मामले में घायल पिता का मामला, एसआरएन अस्पताल में घायल पिता की हुई मौत, पिपरी थाना के कादिलपुर गांव का मामला।

➡कौशाम्बी- चक्की के पट्टे में फंसकर युवक हुआ घायल, घायल को जिला अस्पताल में कराया था भर्ती, इलाज के दौरान युवक की हुई दर्दनाक मौत, चरवा थाना इलाके के बेरुवा गांव का मामला।

➡कानपुर – मतगणना के पूर्व पुलिस ने निकाला रुट मार्च , संवेदनशील इलाकों से पुलिस ने निकाला रुट मार्च, दो एसीपी समेत कई थानों के प्राभारी रहे मौजूद, चमनगंज,बजरिया समेत सीसामाऊ से निकला मार्च।

➡दिल्ली- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की प्रेस कॉन्फ्रेंस, ’20 हजार से अधिक जो छात्र यूक्रेन में फंसे थे’, ‘यूक्रेन में फंसे नागरिकों को 3 हफ्ते में लाया गया’, ‘पड़ोसी देशों के नागरिकों को भी भारत ने निकाला’, ‘बांग्लादेश,पाक, नेपाल के नागरिकों को भी निकाला’, भारत के लिये गर्व की बात है- पीयूष गोयल, पीएम ने कूटनीति का हर संभव प्रयास किया- मंत्री, ऐसे समय मे भी विपक्ष ने सवाल खड़े किए-मंत्री, ‘विपक्ष के कुछ नेता गलतफहमियां पैदा करने में लगे रहे’।

➡दिल्ली- दिल्ली चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस , नगर निगम चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस, ‘तीनों निगमों का चुनाव 18 मई से पहले कराना है’, आज नहीं होगा एमसीडी चुनाव का ऐलान, ‘तीनों निगमों को एक किया जा सकता है’, ‘तीनों एमसीडी को एक करने पर लेंगे कानूनी राय’, ‘निगम के एकीकरण का प्रस्ताव आया है,रिव्यू करेंगे’, ‘केंद्र सरकार तीनों निगमों को एक करने का कर रही विचार’।

➡दिल्ली- बीजेपी का डेलिगेशन पहुंचा चुनाव आयोग, मतगणना से एक दिन पहले ECI पहुंची BJP, ईवीएम को लेकर BJP पहुंची चुनाव आयोग, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान,मुख्तार अब्बास नकवी, जी किशन रेड्डी पहुंचे हैं चुनाव आयोग।

➡ दिल्ली- दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ट्वीट , नगर निगम चुनाव को लेकर केजरीवाल का ट्वीट, बीजेपी भाग गई,MCD चुनाव टाल दिया-केजरीवाल, BJP के दबाव में न आए चुनाव आयोग-केजरीवाल, ‘दिल्ली वाले अब उनकी जमानत जब्त कराएंगे’।


Related Articles

Back to top button