अंतरराष्ट्रीयदेश-विदेश
Trending
वास्तवित नियंत्रण रेखा (LAC) के क़रीब पूर्वी लद्दाख सेक्टर में चीन अपने सैन्य इन्फ़्रास्ट्रक्चर में बढ़ोतरी करने में लगा हुआ है जिस पर भारत ने चिंता जताई है.
अंग्रेज़ी अख़बार ‘लाइव मिंट’ के मुताबिक़, दोनों देशों के बीच हुई हालिया बातचीत के दौरान पूर्वी लद्दाख सेक्टर में भारतीय पक्ष ने चीनी सेना से इस मुद्दे पर बातचीत की.
अख़बार लिखता है कि सूत्र कहते हैं कि LAC पर चीन नए निर्माण कर रहा है जिनमें रहने के लिए जगहें, सड़कें, नए हाईवे शामिल हैं इसके साथ ही उसने अपनी ओर मिसाइल रेजिमेंट समेत भारी हथियारों की तैनाती की है. इसी कारण भारतीय पक्ष ख़ासा चिंतित है.
सूत्रों ने बताया है कि सैन्य इन्फ़्रास्ट्रक्चर में बढ़ोतरी ख़ासा महत्वपूर्ण है जिसमें हाईवे को चौड़ा किया जा रहा है और नई हवाई पट्टियां बनाई जा रही हैं. ये हवाई पट्टियां मुख्य एयरबेस काशगर, गार गुंसा और होतन से अलग हैं.
उनका कहना है कि एक बड़ा हाईवे भी बनाया जा रहा है जो LAC पर चीनी सेना की कनेक्टिविटी को और बेहतर करेगा.