उत्तरप्रदेशगाज़ियाबाद
Trending

रेड कर पकड़े दो कसाई गौतस्कर, गऊ रक्षा दल गाजियाबाद को मिली बड़ी कामयाबी

गाजियाबाद : गौतस्करों और कसाईयो के काल गौरक्षकों को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई की कुछ कसाई गांव डासना मसूरी नहाल गाजियाबाद में 1 गोवंश काट रहे हैं और गोवंश को काट मास को गाजीपुर मुर्गा मंडी दिल्ली ले जाया जाएगा सूचना को सही मानकर टीम गऊ रक्षा दल गाजियाबाद द्वारा जंगल में जहां कसाई गोवंश को काट रहे थे वहीं पर अपनी जान की फिक्र ना करते हुए तत्काल थाना मसूरी कि पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर रेड की गई जहां से दो कसाई तस्कर, जिनके पास से दो छोरी, एक सुआ, एक कुल्हाड़ी व गौवंश के कटे हुए अवशेष मांस और एक तीन पहिया ऑटो मौके पर पकड़ा व चार व्यक्ति मौके से भाग गए देर रात जंगल में रेड डालने में एसपी देहात ईरज राजा और एसएचओ थाना मसूरी योगेंद्र जी का गौरक्षकों के साथ काफी सहयोग रहा, जहां मौके पर गौरक्षक सुमित शर्मा, वरुण उपाध्याय, अंकुर हिन्दू, आदर्श हिन्दू, भीम, नितिन, हिमांशु, अनुज रावण, व अन्य गौरक्षक साथ में मौजूद रहे।

गाजियाबाद : गौतस्करों और कसाईयो के काल गौरक्षकों को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई की कुछ कसाई गांव डासना मसूरी नहाल गाजियाबाद में 1 गोवंश काट रहे हैं और गोवंश को काट मास को गाजीपुर मुर्गा मंडी दिल्ली ले जाया जाएगा सूचना को सही मानकर टीम गऊ रक्षा दल गाजियाबाद द्वारा जंगल में जहां कसाई गोवंश को काट रहे थे वहीं पर अपनी जान की फिक्र ना करते हुए तत्काल थाना मसूरी कि पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर रेड की गई जहां से दो कसाई तस्कर, जिनके पास से दो छोरी, एक सुआ, एक कुल्हाड़ी व गौवंश के कटे हुए अवशेष मांस और एक तीन पहिया ऑटो मौके पर पकड़ा व चार व्यक्ति मौके से भाग गए देर रात जंगल में रेड डालने में एसपी देहात ईरज राजा और एसएचओ थाना मसूरी योगेंद्र जी का गौरक्षकों के साथ काफी सहयोग रहा, जहां मौके पर गौरक्षक सुमित शर्मा, वरुण उपाध्याय, अंकुर हिन्दू, आदर्श हिन्दू, भीम, नितिन, हिमांशु, अनुज रावण, व अन्य गौरक्षक साथ में मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button