रुपए 90 करोड़ की हीरोइन के साथ आईजीआई हवाई अड्डे पर दो अपराधी गिरफ्तार
कस्टम अधिकारियों द्वारा आईजीआई हवाई अड्डे पर 12.9 किलो हेरोइन समेत युगांडा के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो कि आबू धाबी होते हुए कीनिया देश से भारत के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर उतरे थे।
गिरफ्त में ली गई हीरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 90 करोड़ बताई जा रही है । विशेष स्नाइपर कुत्तों के दल ने इन पैसेंजर के 3 सूटकेस में संदिग्ध वस्तु होने का इशारा किया था।
उसी हवाई जहाज में से एक महिला अपराधी और गिरफ्तार की गई है जिसके पास से 7.5 किलो हीरोइन मौके पर बरामद हुई है जो कि उसी तरह से भारत सप्लाई की जा रही थी ।
इस वित्तीय वर्ष में कस्टम अधिकारियों ने 100 किलो से ज्यादा हीरोइन जप्त करी है और 26 से ज्यादा अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है ।
सितंबर महीने में भी कस्टम अधिकारियों ने एक बड़ी 3000 किलो की हीरोइन की खेप मुंद्रा पोर्ट से गिरफ्त में ली थी।