उत्तरप्रदेश
Trending
राशन की वसूली प्रकरण में शासन के दोषी अफसरों पर कार्रवाई नहीं अफसरों के कारनामें से मुख्यमंत्री बेहद खफा

लखनऊ
अपात्रों को दिए राशन की वसूली का प्रकरण
शासन में बैठे दोषी अफसरों पर कार्रवाई नहीं
अफसरों के कारनामें से मुख्यमंत्री बेहद खफा
मुख्यमंत्री को पता नहीं, अफसरों ने कांड किया
अपात्रों से राशन का पैसा वसूली का आदेश
प्रमुख सचिव खाद्य रसद बीना कुमारी मीणा
खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू माहेश्वरी शामिल
बीना और सौरभ ने जिलों में निर्देश दिए थे
जिलाधिकारियों को बकायदा आदेश दिए गए थे
शासन का आदेश मानकर डीएम ने पालन किया
अब मामला फंसा तो शासन के अफसर बैकफुट पर
बीना और सौरभ बाबू पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।