योगी का बड़ा ऐलान- हर परिवार को एक नौकरी – रोजगार देंगे।
कार्ड भी बनेगा, 1.90 लाख युवाओं को 16 हजार करोड़ रुपए का लोन बांटा
योगी सरकार यूपी में रहने वाले हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी देगी। इसका ऐलान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ में किया। वे MSME यानी माइक्रो, स्माल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज रोजगार मेले में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा, “जिन परिवारों में से अब तक किसी सदस्य को सरकारी नौकरी नहीं मिली। कहीं भी नौकरी या रोजगार नहीं मिला है। इसके लिए सरकार मैपिंग कराने जा रही है। फिर इसका परिवार कार्ड भी जारी होगा।”
CM योगी ने लोकभवन में लगे मेले में 16 हजार करोड़ रुपए का लोन भी बांटा। 1.90 लाख छोटे व्यापारियों को उनका कारोबार बढ़ाने के लिए लोन दिया गया है। CM योगी ने कहा, “”2017 के पहले ये क्षेत्र पूरी तरह खत्म हो गया था, लेकिन जब हम आए तो हमारे सामने चुनौती थी। पहले की सरकारें केंद्र की योजनाओं में कोई रुचि नहीं लेती थीं। उनकी कोई इच्छाशक्ति भी नहीं थी । बेरोजगारी दर को 18% से कम करते हुए 3% से भी नीचे लाने में हमें सफलता प्राप्त हुई है।”
कोरोना काल में भी देश का पहला लोन मेला आयोजित किया:- CM योगी ने कहा, “2017 में हमने ODOP (वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट) की कार्ययोजना बनाकर काम शुरू किया। आज एक लाख 56 हजार करोड़ के प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट हो रहे हैं।हस्तशिल्पी और कारीगरों ने अपने कौशल का परिचय दिया, बैंकर्स ने सहयोग किया। आज हमने बेरोजगारी दर को 3% कम कर दिया है।” CM योगी ने कहा, “पहले यह नहीं पता होता था कि किसको लोन देना चाहिए, लेकिन हमने कोरोना काल में भी देश का पहला लोन मेला आयोजित किया था ।
“ODOP कार्यक्रम से युवाओं को मिल रहा लाभ CM योगी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हमारा नौजवान नौकरी देने वाला होना चाहिए। आज ये ODOP कार्यक्रम इसी दिशा में आगे बढ़ रहा है। हमारा प्रयास होना चाहिए कि अगले एक वर्ष में उत्तर प्रदेश के हस्तशिल्पी उद्यमी के साथ राज्य सरकार मजबूती से खड़े होकर उन्हें मजबूती प्रदान करें।
“CM योगी ने कहा, “हम जल्दी ही हर परिवार के एकव्यक्ति को नौकरी, रोजगार, स्वतः रोजगार को जोड़ने कीकार्ययोजना लेकर आ रहे हैं। हमारी शिक्षण, प्रशिक्षण संस्थाएंशासन की योजनाओं के साथ तटस्थ भाव रखती हैं। उन्हेंशासन की योजनाओं, पॉलिसी की जानकारी होनी चाहिए।साथ ही ये बैंकों को भी होना चाहिए, जिससे युवाओं कोरोजगार और ऋण मिलने में आसानी होगी।”
सभी जिलों में आयोजित होगा कार्यक्रम:- बता दें, CM योगी ने MSME लोन मेले में अलग-अलग रोजगार की योजनाओं के लाभार्थियों को लोन दिया। इसके साथ ही लोन देने का यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी जिलों में भी आयोजित किया जाएगा। MSME लोन मेले में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना के लाभार्थियों को इसका लाभ मिलेगा।
लोन के लिए ONLINE करना होगा अप्लाई बता दें, योगी सरकार ने MSME लोन मेले को लॉन्च किया है, जिसके तहत लोन लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा। MSME मेले में लोन लेने वाले व्यक्ति 2 हजार करोड़ तक के ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही MSME “Sathi Loan App” देश में उत्पादों के उत्पादन को बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।