उत्तरप्रदेश

यूपी के मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में किया मतदान उन्होंने जनता से आवाहन किया पहले मतदान फिर जलपान

Https://www.shekharnews.com: 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के चुनाव क्षेत्र गोरखपुर समेत 10 जिलों के 57 विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान होगा. छठे चरण के चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतदान सुबह 7:00 बजे शुरू होकर शाम 6:00 बजे तक चलेगा. स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से मतदान सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं. इस चरण में दो करोड़ 14 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 57 सीटों में से 46 सीटें भाजपा और दो सीटें उसके सहयोगी दलों अपना दल (एस) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने जीती थी.
छठे चरण के चुनाव से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां

छठे चरण के मतदान में 2.15 करोड़ मतदाता जिसमें 1.15 करोड़ पुरूष, 1.00 करोड़ महिला तथा 1363 तृतीय लिंग ट्रांसजेंडर

छठे चरण में कुल 57 विधान सभा क्षेत्रों में 676 प्रत्याशी मैदान में, जिनमें से 66 महिला प्रत्याशी. उक्त चुनाव में कुल 25326 मतदेय स्थल तथा 13936 मतदान केन्द्र

प्रत्येक जनपद के 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई

इसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनोें स्तर पर किया जायेगा आवश्यकतानुसार वीडियो कैमरे की व्यवस्था भी की गई है

छठे चरण में कुल 1113 आदर्श मतदान केन्द्र तथा 76 समस्त महिला कर्मी मतदेय स्थल बनाये गये

चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 6114 भारी वाहन, 4005 हल्के वाहन तथा 110281 मतदान कार्मिक लगाये गये

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती सुनिश्चित की गई है ईवीएम के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गई
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 7:15 बजे मतदान कर दिया है मतदान केंद्र पर ढोल नगाड़ों से उनका स्वागत किया गया मतदान केंद्र के बाहर लोगों की भीड़ थी मतदान से पहले गोरखपुरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. गुरु की आराधना और गोसेवा भी किया.

Related Articles

Back to top button