पुरबिया जन कल्याण परिषद द्वारा घाटों की साफ-सफाई का काम विधिवत रूप से गाजियाबाद में किया गया -ठाकुर अखिलेश सिंह राष्ट्रीय महामंत्री राष्ट्रीय हनुमान वाहिनी भारत

Ghaziabad: पुरबिया जनकल्याण परिषद के तत्वाधान में छठ महापर्व की पूजा घाट की गाजियाबाद स्थित छठ घाट इकाई संजय नगर गाजियाबाद की साफ सफाई का कार्यक्रम आज किया गया जिसमें सभी तरह से स्वच्छ पानी की व्यवस्था और घाटों की व्यवस्था श्रद्धालुओं के बैठने के आने जाने की व्यवस्था की गई है जिसके व्यवस्थापक जन कल्याण परिषद के महामंत्री राजू भाई जोकि गाजियाबाद के मुरादनगर से आम आदमी पार्टी के विधानसभा उपाध्यक्ष भी हैं के द्वारा अपने सहयोगियों जिसमें ठाकुर अखिलेश सिंह राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रीय हनुमान वाहिनी भारत, एडवोकेट आरके पांडे राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय हनुमान वाहिनी भारत तथा पुरबिया जन कल्याण परिषद की संरक्षक गौरी शंकर सिंह, भगवान राय संरक्षक, अरविंद सिंह संरक्षक, राम सिंह संरक्षक, प्रवेश तिवारी संरक्षक, संतोष मिश्रा संरक्षक, आलोक राय सदस्य, अमित सिंह सदस्य, सिद्धार्थ राय सदस्य, अजय चौधरी सदस्य, मुखलाल शाह सदस्य, राजेश्वर सिंह सदस्य, तथा तमाम गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति रही है ।
कल से श्रद्धालुओं का आना-जाना शुरू हो जाएगा जिसके लिए घाट पर विधिवत व्यवस्था की गई है तथा घाटों को बहुत स्वच्छ सुंदर और रमणीय बना दिया गया है।
छठ पूजा के लिया किया गया इंतज़ाम
पुरबिया जन कल्याण परिषद महामंत्री राजू भाई ने बिजली व्यवस्था, घाटों पर बैठने की व्यवस्था, टेंट की व्यवस्था, आदि शुभ कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और हर वर्ष की भांति उन्होंने आशा व्यक्त की कि ,इस वर्ष भी बहुत धूमधाम से छठ महापर्व मनाया जाएगा उन्होंने लोगों से आव्हान किया की छठ महापर्व को मनाने में और अपनी भूमिका निभाने के लिए समाज को आगे आना होगा उन्होंने कहा आज हर क्षेत्र में पूरब के लोग आगे हैं उसी कड़ी में हम छठ महापर्व पूरे देश में और जहां जहां हम विदेश में हैं वहां वहां भी हम बहुत धूमधाम से छठ पर्व मनाते हैं यही भारत की सांस्कृतिक आध्यात्मिक चेतना की खूबसूरती है ।