उत्तरप्रदेश
Trending

उत्तर प्रदेश में पिछले 10 वर्षों के सांप्रदायिक दंगों के आंकड़े जिनसे लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति स्पष्ट होती है सरकारों की प्रशासनिक व्यवस्था और पुलिस व्यवस्था का आकलन क्या है

NCRB के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 10 साल में देश में सांप्रदायिक दंगों के 6 हजार 800 मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा 823 मामले 2013 में और 822 मामले 2017 में दर्ज हुए थे. 2011 से 2017 के दौरान देश में सांप्रदायिक दंगों में 707 लोगों की जान चली गई।अखिलेश यादव मार्च 2012 से मार्च 2017 तक मुख्यमंत्री रहे. इस दौरान (2012 से 2016 तक) यूपी में 815 सांप्रदायिक दंगे हुए. इन दंगों में 192 लोगों की मौत।मार्च 2017 से योगी आदित्यनाथ सीएम हैं. यूपी में दंगों की 195 घटनाएं हुई थीं. उन घटनाओं में 44 लोग मारे गए थे. इसके बाद 2018, 2019 और 2020 में एक भी सांप्रदायिक दंगे नहीं हुए

Related Articles

Back to top button