परसपुर ( गोण्डा): परसपुर नगर के बालपुर मार्ग स्थित ईदगाह छोटी बड़ी मस्जिद साईं तकिया मस्जिद पर रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईद- उल – अजहा की नमाज अता की गई इस दौरान शांति सुरक्षा दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस फोर्स की मुस्तैदी रही है। सुबह से ही एसडीएम , सीओ थानाध्यक्ष भ्रमण के लिए निकले इबादत गाह पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। परसपुर थाना के ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को ईद उल अजहा बकरीद त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास व अकीदत के साथ मनाई गई । रविवार की सुबह ईदगाहों व मस्जिदों में लोगों ने पहुंचकर नमाज अता करके मुल्क में अमन व तरक्की के लिए दुआएं मांगी । एक दूसरे से गले मिलकर उन्हें ईद – उल – अजहा त्यौहार की मुबारकबाद दिया । लजीज व्यंजन सेवई व अन्य पकवान का लुफ्त उठाया। परसपुर नगर के ईदगाह व मस्जिदों मे रविवार की सुबह इमाम ने नमाज अदा कराई । इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के ईदगाह व मस्जिदों में ईद– उल – अजहा की शांतिपूर्ण नमाज अता हुई इस मौके पर लोगों ने गरीबों वा जरूरतमंदों को कपड़े ,पैसे आदि भेंट किए । इस दौरान परसपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह अपने हमराही पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में भ्रमण शील रहे हैं शांत सुरक्षा के दृष्टिगत हर एक जगह पर्याप्त पुलिस बल की मुस्तैदी रही है मस्जिदों व इबादतगाहों में ईद – उल – अजहा त्यौहार को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे । त्याग और बलिदान के लिए प्रेरित करने वाले इस त्यौहार में समाज में खुशी , शांति ,भाईचारा और उदभावना के साथ ही अल्लाह सब की मुराद पूरी करता है ।
Related Articles
Check Also
Close
-
आज का राशिफल दिनांक, 25 मई 2024May 25, 2024