उत्तरप्रदेश

परसपुर उप डाकघर में विदाई समारोह संपन्न

परसपुर गोंडा : आज दिनांक 30/6/2022 दिन बृहस्पतिवार को उप डाकघर परसपुर में उप डाकपाल विनय कुमार अवस्थी और उप डाकघर परसपुर के समस्त स्टॉप द्वारा बजरंग बली पाठक का माला पहनाकर स्वागत किया गया और बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक विदाई समारोह संपन्न हुआ बजरंग बली पाठक लगभग 40 वर्षो से उप ब्रांच ऑफिस मिझौरा परसपुर में पोस्टमैन के पद पर कार्यरत थे पाठक जी बहुत ही कर्मठ ,ईमानदार व्यक्ति थे उन्होंने अपने कार्यकाल में बहुत ही मेहनत और लगन के साथ कार्य किया उनका कार्य बहुत ही सराहनीय रहा । जिसमे उप डाकघर परसपुर के समस्त स्टॉप विनय कुमार अवस्थी ( उप डाकपाल ) , सूर्यभान सिंह ,शेखर सत्यार्थी , दिलीप सोनकर , राज कुमार सिंह , विनोद मिश्रा ,शिव मूर्ति सिंह ,अनूप मिश्रा ,विकास , दान बहादुर सिंह , संदीप कुमार सिंह , विजय प्रताप सिंह ( सूरज) ,सिकंदर भारती , संजय सिंह ,भवानी प्रसाद पांडेय ,उत्तरी प्रसाद शुक्ला , अमर बहादुर सिंह ,योगेश प्रताप सिंह ,सुरेश सिंह , राजेंद्र पांडेय , अजय जायसवाल ,शिवम सिंह चौहान ,पवन कुमार दूबे ,श्री निवास ओझा , अनिल कुमार मिश्रा , धर्मराज वर्मा एवम उप डाकघर परसपुर के समस्त स्टॉप उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button