
चित्रकूट अमिताभ यश: डकैतों का अंत करने वाला IPS,एसटीएफ के हाथों ढेर हुए साढ़े पांच लाख के इनामियाँ डकैत दस्यु गौरी यादव के ऊपर 45 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। यूपी एमपी में था इसका आतंक। कभी एसटीएफ का हुआ करता था मुखबिर! चित्रकूट के सबसे खूंखार डकैत रहे दस्यु ददुआ और दस्यु ठोकिया को ठोकने के बाद आखिरी डकैत गौरी यादव को ठोकने का सेहरा फिर एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश के सिर सजा।