जगन्नाथ प्रसाद राम मनोहर तिवारी इंटर कॉलेज परसपुर में शिक्षकों और बच्चों द्वारा वृक्षारोपण किया गया
परसपुर ( गोंडा ): सोमवार को जगन्नाथ प्रसाद राम मनोहरतिवारी इंटर कॉलेज परसपुर में शिक्षकों और बच्चों द्वारा पौधरोपित करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया । इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक राम मनोहर तिवारी प्रवक्ता ( तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज परसपुर ) , प्रधानाचार्य सुरेंद्र बहादुर सिंह व शिक्षक श्री के . बी. सिंह श्री कालीचरण मिश्रा प्रवक्ता ( जीव विज्ञान ) श्री श्याम सुन्दर पांडेय प्रवक्ता ( हिंदी ) ने पौधरोपण किया और धरती की हरियाली प्राकृतिक सौंदर्य को हरा भरा रखने का संदेश दिया । बताया जा रहा है कि मानव जीवन के लिए वृक्ष बहुत ही महत्वपूर्ण है । प्राकृतिक सौंदर्य धरती की हरियाली के लिए पौधरोपण आवश्यक है । दिनों दिन लगातार हो रहे लकड़ी कटान के चलते पर्यावरण संतुलन को लेकर मानव जीवन पर खतरा मंडराने लगा है । इसलिए बहुतायत में हम सबको पौधे रोपित करके धरती को हरा-भरा रखना चाहिए। वृक्षों से हमें प्राण रक्षक वायु ऑक्सीजन ,औषधि , फल , बेशकीमती लकड़िया हासिल होती हैं । और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए पौधरोपण आवश्यक है । सरकार के मंशानुरूप धरती की हरियाली व पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत वन महोत्सव मनाया जा रहा है । और बरसात के अनुकूल मौसम में ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करने की जन सामान्य को जागरूक किया जा रहा है । पर्यावरण का रखें ध्यान ,तभी बनेगा देश महान । आओ मिलकर पर्यावरण दिवस मनाएं, इस धरती को सबके जीने योग्य बनाएं । वृक्ष धरा का भूषण है दूर करता प्रदूषण है । स्वच्छ पर्यावरण से नाता जोड़ो , परेशानी बीमारियों से मुंह मोड़ो ।