गाजियाबाद में गौ रक्षकों ने लगभग तीन दर्जन गायों को कटान के लिए ले जा रहे गौ तस्करों से बचाया दो गिरफ्तार केस दर्ज
गाजियाबाद संवाददाता द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार मुरादनगर थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर
गौ रक्षा दल गाजियाबाद अंकुर हिंदू बलेनी, जिला प्रधान सुमित शर्मा को सूचना मिली कि कुछ राजस्थानी भांट लोग जो अपने साथ कुछ गायों का झुंड लेकर आए और अपनी गायों के झुंड के साथ शाहपुर,मोरटा के जंगल में गांव और शहर में घूमने वाले गौवंशो को जोट बनाकर इकट्ठा कर जिनको जंगल में इकट्ठा कर देर रात को ट्रक में लोड करके कटान के लिए हरियाणा मेवात और बिहार भिजवाया करते हैं सूचना मिलते ही मौके पर रेड की गई जहां 30 35 गौवंश इन लोगो द्वारा इकट्ठा किए गए थे जहां से 13 गौवंश को गौशाला पहुंचाया बाकी की पहुंचाने की कार्रवाई जारी है 2 तस्करों को मौके से पकड़ा गया 9 तस्कर तीन बाइक लेकर भागने में कामयाब रहे सभी के खिलाफ थाना मुरादनगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है
इस कार्रवाई में गौ रक्षा दल गाजियाबाद, के साथ अग्निवीर गौ सेवा परिवार, गौमाता सेवा संस्था, बजरंग दल के कर्मठ कार्यकर्ता भी साथ मौजूद रहे