
गाजियाबाद शेखर न्यूज़-: धनतेरस दीपावली पर बाजार कोरोनावायरस पर बेखबर है बाजारों में जमकर खरीदारी हो रही है कपड़ों गिफ्ट सामानों इलेक्ट्रॉनिक सामानों ज्वेलरी ही सामानों आए दिन कि सामानों की खरीददारी धड़ल्ले से की जा रही है रविवार को शेखर न्यूज़ संवाददाता शहर के संजय नगर शास्त्री नगर घंटाघर तुराब नगर अग्रसेन बाजार मालीवाडा चौक कवि नगर गोविंदपुरम आज क्षेत्रों का भ्रमण किया और उसमें पाया के ग्राहकों की तादात पिछले साल की तुलना में काफी रही है और जमकर खरीदारी की जा रही है गौरतलब है कि इस समय खरीददार और दुकानदार सभी लोगों को कोरोनावायरस से सावधान करना चाहिए और नियमों का पालन करना चाहिए मास्क जरूर लगाना चाहिए लेकिन देखा जा रहा है मुश्किल से 5 परसेंट लोग ही मास्क का प्रयोग कर रहे हैं बाकी ना तो दुकानदार ही और ना ही खरीददार ही इसका मास्क का प्रयोग कर रहे हैं जो चिंता का विषय है आने वाले दिनों में अगर तीसरी लहर जाए तो इससे बड़ी बात और कुछ नहीं होगी सुरक्षा ही बचाव है सुरक्षा के बारे में हम अपने आप भी और दूसरों को भी जागरूक करें तो अच्छी बात होगी क्योंकि जीवन हमारा है और जीवन से बड़ा कुछ नहीं तो कम से कम मास्क जरूर पहने अपने आप मास्क पहने और दूसरों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें संडे बाजार में नवयुग मार्केट में काफी भीड़ देखी गई बेतहाशा भीड़ महिलाओं की और सस्ता सामान मिलने इन बाजारों में मिलने के कारण दीपावली के सीजन में कोरोना नियमों को धता बताते हुए खरीदार और विक्रेता दोनों इस बात से बेखबर हैं कि आने वाले समय में क्या हो सकता है तमाम एक्सपर्ट डॉक्टर बताते हैं कि कोरोनावायरस है अभी गया नहीं है यह किसी न किसी रूप में विद्यमान है फिर भी काम करते हुए उससे हमें सचेत रहने की जरूरत है साप्ताहिक बाजारों में या ऐसे बाजारों में जाएं खरीदारी करें लेकिन पूर्णा नियमों का पालन जरूर करें