WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद :-प्रदूषण में नहीं हुआ कोई सुधार; बच्चे बीमार और वृद्ध बेहाल

गाजियाबाद का प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है प्रदूषण की रोकथाम के लिए क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और दिल्ली एनसीआर में (ग्रेप )ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू होने के बाद भी निर्माण सामग्री जगह-जगह पर खुले में रखी पड़ी है सड़कों पर उड़ती धूल हवा को खराब कर रही है रविवार को साहिबाबाद और गाजियाबाद में एक यूआई इंडेक्स 342 दर्ज हुआ देर रात तक प्रदूषण की स्थिति में कोई सुधार नहीं दिखा संजय नगर में सड़कों पर उतरी धूल संजय नगर संयुक्त चिकित्सालय के सामने लगे कूड़े के अंबार यह बताने के लिए काफी है की प्रदूषण की स्थिति शहर में क्या है सुबह अभी संजय नगर में एक यूआई इंडेक्स 305 दर्ज किया गया गाजियाबाद नगर निगम के अधिकारी जीडीए के अधिकारी और कर्मचारी तथा प्रशासन प्रदूषण की रोकथाम को करने में बेबस नजर आ रहा है गाजियाबाद में 10 लाख से अधिक वाहन पंजीकृत हैं जहर उगलते इन वाहनों को चिन्हित करके भी कार्यवाही होनी चाहिए और इनकी भी जांच होनी चाहिए पोलूशन की स्थिति वाहन में फिटनेस प्रमाण पत्र क्या है गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस और गाजियाबाद पुलिस को चाहिए की वाहनों की पोलूशन रिपोर्ट जरूर देखें इससे भी वायु गुणवत्ता में सुधार आ सकता है सांस के मरीजों को बहुत परेशानी हो रही है बच्चे और बूढ़े इससे बहुत प्रभावित हो रहे हैं दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर जाम लगा पड़ा है जगह-जगह सड़कें टूटी हुई है जो सड़कें किसी कारण से तोड़ी गई थी वह बनाई नहीं जा सकी हैं संजय नगर में मेन सड़क सीवर लाइन के कारण तोड़ दी गई थी और सीवर लाइन डाला गया था परंतु 4 महीने बीत जाने के बाद भी उस पर अपेक्षाकृत कोई कार्यवाही नहीं हुई और ना ही सड़क को दुरुस्त कराया गया इस मेन सड़क को बनाने के लिए समाजसेवी और राष्ट्रपति पदक पुरस्कार से सम्मानित श्री बीके अग्रवाल द्वारा और संजय नगर वासियों के द्वारा अनशन प्रदर्शन भी किया गया और प्रशासन और सक्षम अधिकारियों के समक्ष अपनी मांगे रखी गई इसके बावजूद भी प्रशासन उक्त सड़क को बनाने के लिए अभी तक नहीं पहुंचा सड़कों से उड़ती धूल बाय गुणवत्ता को खराब कर रही है कुछ जगहों पर नियमों के विपरीत कार्य करने वालों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है फिर भी इसका कोई असर नहीं हो रहा है औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाले धुएं पर भी कोई प्रतिबंध नहीं है फैक्ट्रियां अवैध हैं जो जो जहरीली हवा को ऊपर फेंक रही हैं जिससे पूरा शहर प्रदूषित हो रहा है उनके बारे में भी कोई रोकथाम का पुख्ता इंतजाम नहीं किया जा सका है प्रशासन को इस पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए क्योंकि जान है तो जहान है इसलिए प्रदूषण के नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी उत्सव शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम बहुत अच्छी तरीके से अपने फर्ज को निभाते हुए प्रदूषण को नियंत्रण करने की कोशिश कर रहे हैं 1 सप्ताह पहले से हमने इस पर काम शुरू कर दिया है जो निर्माण सामग्री खुले में डालते हैं नियम तोड़ते हैं उन पर जुर्माना लगाया जाएगा परंतु इन सभी बातों से अलग उनकी राय है की जनपद वासी गाजियाबाद वासियों को जागरूक होना होगा और खुले में कूड़े ना जलाएं और अपने आसपास हुए गंदगी को नष्ट करें जागरूक बने तभी यह प्रयास सफल हो होगा

Related Articles

Back to top button