
गाजियाबाद जिले में बेशक कोरोना वायरस के संक्रमित 5 मरीज हो परंतु त्योहारों पर हो सकता है करोना का पलटवार क्योंकि प्रोटोकॉल को दरकिनार करने से इसकी आशंका बढ़ गई है छोटी दिवाली बड़ी दीपावली धनतेरस आदि मौकों पर बाजारों में बढ़तीबढ़ती भीड़ जोकि करोना प्रोटोकॉल पर ध्यान नहीं दे रहे हैं ज्ञात हो कि मार्च 2020 से लेकर 28 अक्टूबर 2021 तक कुल 55672 लोग गाजियाबाद में संक्रमित हो चुके हैं जिसमें 55206 लोग स्वस्थ हो चुके हैं बाकी 461 संक्रमण तत्वों की जान चली गई है 10 जून 2021 के बाद जिले के किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है दूसरी लहर के बाद टीका लगवाने के बाद भी 500 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं पिछले वर्ष नवंबर में 4822 और दिसंबर में 3035 लोग संक्रमित हो गए थे कोरोनावायरस जांच की संख्या बढ़ा दी गई गई है नैनीताल से लौटने पर मां बेटा कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ रही है शादी समारोह की संख्या बढ़ चली है जिसमें कोरोनावायरस का पालन नहीं किया जा रहा है डेंगू से अब तक 9 बच्चों की मौत हो चुकी है बुखार के माह में कल तक लगभग 600 मरीज अस्पतालों की ओपीडी में दिखा चुके हैं डॉक्टर भवतोष शंखधर सीएमओ ने आम जनता को कोरोना से सावधान रहने की सलाह दी है और कहा कि बिना मास्क लगाने वाले सावधान रहें पुरुष प्रशासन नगर निकायों को भी पत्र भेजा गया है निगरानी समितियां भी कोरोना प्रोटोकॉल को तोड़ने वालों पर नजर रख रही हैं