अध्यात्मअयोध्याउत्तरप्रदेशदिल्लीपंचांगराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

आज 21.03.2022 का पवित्र पंचांग एवं राशिफल देखिए क्या है आज आपके भविष्यफल में आज आपका दिन कैसा रहेगा आज आपके सितारे क्या बोलते हैं

🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~ 🌞

दिनांक 21 मार्च 2022
दिन – सोमवार
विक्रम संवत – 2078
शक संवत – 1943
अयन – उत्तरायण
ऋतु – वसंत
मास – चैत्र
पक्ष – कृष्ण
तिथि – तृतीया प्रातः 08:22 तक तत्पश्चात चतुर्थी 22 मार्च सुबह 06:26 तक
नक्षत्र – स्वाती रात्री 09:31 तक तत्पश्चात विशाखा
योग – व्याघात मध्याह्न 3:53 तक तत्पश्चात हर्षण
राहुकाल – प्रातः 07:53 से 09:24 तक
सूर्योदय – 06:22
सूर्यास्त – 18:30
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय समय में अंतर सम्भव है…
व्रत पर्व विवरण – संकट चतुर्थी
💥 विशेष – तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है।
(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

🌹 चतुर्थी तिथि विशेष 🌹

🌹 चतुर्थी तिथि के स्वामी भगवान गणेश जी हैं।
📆 हिन्दू कैलेण्डर में प्रत्येक मास में दो चतुर्थी होती हैं।
🌹 पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्ट चतुर्थी कहते हैं।अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं।
🌹 शिवपुराण के अनुसार “महागणपतेः पूजा चतुर्थ्यां कृष्णपक्षके। पक्षपापक्षयकरी पक्षभोगफलप्रदा ॥
“ अर्थात प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को की हुई महागणपति की पूजा एक पक्ष के पापों का नाश करनेवाली और एक पक्षतक उत्तम भोगरूपी फल देनेवाली होती है ।

🌹 कोई कष्ट हो तो 🌹
🙏🏻 हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |
👉🏻 छः मंत्र इस प्रकार हैं –
🌹 ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।
🌹 ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।
🌹 ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।
🌹 ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।
🌹ॐ अविघ्नाय नम:
🌹 ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:

🌷 कलह, धन-हानि व रोग-बाधा से परेशान हों तो 🌷
🏡 घर में कलहपूर्ण वातावरण, धन-हानि एवं रोग-बाधा से परेशानी होती हो तो आप अपने घर में मोरपंख कि झाड़ू या मोरपंख पूजा-स्थल में रखें |
👉🏻 नित्य नियम के बाद मन-ही-मन भगवन्नाम या गुरुमंत्र का जप करते हुए इस पंख या झाड़ू को प्रत्येक कमरे में एवं रोग-पीड़ित के चारों तरफ गोल-गोल घुमाये |
👉🏻 कुछ देर ‘ॐकार ‘ का कीर्तन करें-करायें | ऐसा करने से समस्त प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है तथा ऊपरी एवं बुरी शक्तियों का प्रभाव भी दूर हो जाता है |

🌷 ज्योतिष ग्रंथ मुर्हूत चिंतामणि के अनुसार🌷
🙏🏻 हिंदू धर्म में दैनिक जीवन से जुड़ी भी अनेक मान्यताएं और परंपराएं हैं। ऐसी ही एक मान्यता है नाखून, दाढ़ी व बाल कटवाने से जुड़ी। माना जाता है कि सप्ताह के कुछ दिन ऐसे होते हैं जब नाखून, दाढ़ी व बाल कटवाना हमारे धर्म ग्रंथों में शुभ नहीं माना गया है, जबकि इसके बिपरीत कुछ दिनों को इन कामों के लिए शुभ माना गया है। आइए जानते हैं क्या कहते हैं शास्त्र ….
👉🏻 ज्योतिष ग्रंथ मुर्हूत चिंतामणि के अनुसार जानिए किस दिन नाखून, दाढ़ी व बाल कटवाने से होता है क्या असर
1. सोमवार
सोम का संबंध चंद्रमा से है इसलिए सोमवार को बाल या नाखून काटना मानसिक स्वास्थ्य व संतान के स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं माना गया है।
2. मंगलवार
मंगलवार को बाल कटवाना व दाढ़ी बनाना उम्र कम करने वाला माना गया है।
3. बुधवार
बुधवार के दिन नाखून और बाल कटवाने से घर में बरकत रहती है व लक्ष्मी का आगमन होता है।
4. गुरुवार
गुरुवार को भगवान विष्णु का वार माना गया है। इस दिन बाल कटवाने से लक्ष्मी का नुकसान और मान-सम्मान की हानि होती है।
5. शुक्रवार
शुक्र ग्रह को ग्लैमर का प्रतीक माना गया है। इस दिन बाल और नाखून कटवाना शुभ होता है। इससे लाभ, धन और यश मिलता है।
6. शनिवार
शनिवार का दिन बाल कटवाने के लिए अशुभ होता है यह जल्दी मृत्यु का कारण माना जाता है।
7. रविवार
रविवार को बाल कटवाना अच्छा नहीं माना जाता है। महाभारत के अनुशासन पर्व में बताया गया है कि ये सूर्य का वार है इससे धन, बुद्धि और धर्म का नाश होता है।

      🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌹🙏

🕉️🌹 मार्च 2022 व्रत, त्योहार एवं इवेंट्स 🕉️🌹

11 मार्च, शुक्रवार: बरसाना में लट्ठमार होली

12 मार्च, शनिवार: नंदगांव में ये लट्‌ठमार होली

14 मार्च, सोमवार: आमलकी एकादशी, रंगभरी एकादशी, नदियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई दिवस, पाई दिवस

15 मार्च, मंगलवार: मीन संक्रांति, प्रदोष व्रत, विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस

17 मार्च, गुरुवार: फाल्गुन पूर्णिमा, होलिका दहन, छोटी होली, होलाष्टक समापन, श्रीसत्य नारायण पूजा

18 मार्च, शुक्रवार: होली, फाल्गुन पूर्णिमा व्रत, शब-ए-बारात, चैतन्य महाप्रभु जयंती, गणगौर व्रत प्रारंभ, अध्यादेश कारखाना दिवस (भारत)

20 मार्च (रविवार): विश्व गौरैया दिवस, अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस

21 मार्च, सोमवार: भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी, विश्व वानिकी दिवस, विश्व कविता दिवस, विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस

22 मार्च, मंगलवार: रंग पंचमी, हिन्दू नववर्ष प्रारंभ, चैत्र माह प्रारंभ, विश्व जल दिवस, बिहार दिवस

24 मार्च (गुरुवार): विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस

25 मार्च, शुक्रवार: शीतला अष्टमी, बसोड़ा, कालाष्टमी, चैत्र कृष्ण प्रतिपदा तिथि

27 मार्च(सोमवार): विश्व रंगमंच दिवस

28 मार्च, सोमवार: पापमोचिनी एकादशी

29 मार्च, मंगलवार: प्रदोष व्रत

30 मार्च, बुधवार: मासिक शिवरात्रि, रंग तेरस, मधु कृष्ण त्रयोदशी

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🕉️🌹 पंचक, मार्च 2022 🌹🕉️

पंचक आरम्भ
मार्च 28, 2022, सोमवार को 11:55 पी एम बजे
पंचक अंत
अप्रैल 2, 2022, शनिवार को 11:21 ए एम बजे

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ मार्च 2022 🌹🕉️

भद्र आरम्भ
मार्च 13, 2022, रविवार को 11:17 पी एम बजे
भद्र अंत
मार्च 14, 2022, सोमवार को 12:05 पी एम बजे

भद्र आरम्भ
मार्च 17, 2022, बृहस्पतिवार को 01:29 पी एम बजे
भद्र अंत
मार्च 18, 2022, शुक्रवार को 01:12 ए एम बजे

भद्र आरम्भ
मार्च 20, 2022, रविवार को 09:14 पी एम बजे
भद्र अंत
मार्च 21, 2022, सोमवार को 08:20 ए एम बजे

भद्र आरम्भ
मार्च 24, 2022, बृहस्पतिवार को 02:16 ए एम बजे
भद्र अंत
मार्च 24, 2022, बृहस्पतिवार को 01:12 पी एम बजे

भद्र आरम्भ
मार्च 27, 2022, रविवार को 07:01 ए एम बजे
भद्र अंत
मार्च 27, 2022, रविवार को 06:04 पी एम बजे

भद्र आरम्भ
मार्च 30, 2022, बुधवार को 01:19 पी एम बजे
भद्र अंत
मार्च 31, 2022, बृहस्पतिवार को 12:47 ए एम बजे

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹

सर्वार्थ सिद्धि योग का समय

मार्च 13, 2022, रविवार
08:06 पी एम से 06:30 ए एम, मार्च 14

मार्च 14, 2022, सोमवार
06:30 ए एम से 10:08 पी एम

मार्च 15, 2022, मंगलवार
06:29 ए एम से 11:33 पी एम

मार्च 23, 2022, बुधवार
06:20 ए एम से 06:53 पी एम

मार्च 27, 2022, रविवार
06:15 ए एम से 01:32 पी एम

मार्च 28, 2022, सोमवार
06:14 ए एम से 12:24 पी एम

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🌹🕉️ अमृत सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹

मार्च 23, 2022, बुधवार
06:20 ए एम से 06:53 पी एम

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🌹🕉️ द्विपुष्कर योग 🕉️🌹

मार्च 19, 2022, शनिवार
11:38 पी एम से 06:23 ए एम, मार्च 20

मार्च 20, 2022, रविवार
06:23 ए एम से 10:06 ए एम

मार्च 29, 2022, मंगलवार
06:13 ए एम से 11:28 ए एम

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🌹🕉️ रवि योग 🕉️🌹

मार्च 11, 2022, शुक्रवार
02:36 पी एम से 06:33 ए एम, मार्च 12

मार्च 12, 2022, शनिवार
06:33 ए एम से 06:32 ए एम, मार्च 13

मार्च 13, 2022, रविवार
06:32 ए एम से 08:06 पी एम

मार्च 15, 2022, मंगलवार
11:33 पी एम से 06:28 ए एम, मार्च 16

मार्च 16, 2022, बुधवार
06:28 ए एम से 12:21 ए एम, मार्च 17

मार्च 23, 2022, बुधवार
06:53 पी एम से 06:19 ए एम, मार्च 24

मार्च 24, 2022, बृहस्पतिवार
06:19 ए एम से 05:30 पी एम

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🌹🕉️ रवि पुष्य योग 🕉️🌹

मार्च 13, 2022, रविवार
08:06 पी एम से 06:30 ए एम, मार्च 14

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

आज दिनांक 21 मार्च 2022 का पवित्र राशिफल….

मेष 🌟
किसी भी तरह के द्वन्द्व या विरोध से बचें, क्योंकि आपकी सेहत पर इसका बुरा असर होगा. तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है. आपके प्रियजन ख़ुश हैं और आपको शाम के लिए उनके साथ कोई योजना बनानी चाहिए. हालाँकि प्यार में निराशा हाथ लग सकती है लेकिन हिम्मत मत हारिए क्योंकि आखिर में जीत सच्चे प्यार की ही होती है. छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे. अगर आपके जीवनसाथी की सेहत कर चलते किसी से मिलने की योजना रद्द हो जाए तो चिंता न करें, आप साथ में अधिक समय व्यतीत कर सकेंगे.
आज आपके प्रेमी से संबंध मधुर होंगे. पार्टनर के करीब आएंगे. पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ेगा. घर में शांति बनी रहेगी. घर में खुशी का माहौल रहेगा. भावनाएं प्रेमी के साथ शेयर कर पाएंगे. सिंगल लोगों को प्यार मिल सकता है.

वृष 🌟
आज आपका वैवाहिक जीवन उमदा रहेगा. जीवनसाथी के साथ डिनर का प्लान बनायेंगे. आज अगर आप किसी जरूरी काम को पूरा करने की सोच रहे हैं, तो वह काम पूरा हो जाएगा. आज आपको किस्मत का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा. अधिकारियों से आपको मदद मिलेगी. किसी पुराने विवाद में समझौता हो जायेगा. आज आपका ध्यान संतान की ओर रहेगा. परिवार वालों का हंसी-मजाक घर के वातावरण को खुशनुमा बना देगा. कारोबारियों को धन लाभ होगा. हनुमान चालीसा का पाठ करें, सफलता आपके कदम चूमेगी.
सिंगल लोगों को आज नया पार्टनर मिल सकता है. किसी तरह का दवाब पार्टनर पर ना डालें. पार्टनर के साथ मनमुटाव हो सकता है. पति-पत्नी के बीच तनाव हो सकता है. इसलिए अपनी वाणी पर संयम रखें. आपसे बड़ी उम्र का कोई व्यक्ति आपकी ओर अट्रैक्ट हो सकता है.

मिथुन 🌟
कार्यों से सम्बंधित रुकावटें दूर होंगी. कार्य प्रगति करेंगे. आप यदि नौकरीपेशा हैं तो पदोन्नति की संभावनाएं बन रही हैं. स्थानान्तरण के भी योग दिखाई दे रहे हैं परन्तु परेशान न हों यह आपके लिए अच्छे परिणाम लायेगा. वे जो प्रबन्धन की परीक्षाओं में बैठने वाले हैं, उन्हे आज अपने परिणामों से निराशा होगी. लेकिन आपकी चिंता निराधार है. आपको जल्दी ही एक अच्छा मौका मिलने वाला है. निजी जीवन में सुख सौख्य सामंजस्य बढ़ेगा. साझा कोशिशों को बल मिलेगा. भूमि भवन के मामले बनेंगे. शुभ प्रस्तावों की प्राप्ति संभव है. गोपनीय तथ्यों को किसी के साथ सांझा न करें तथा महतवपूर्ण दस्तावेजों को भी कड़ी निगरानी में रखें.
पति-पत्नी के बीच तालमेल बना रहेगा. प्रेम संबंधों में खटास से बचने के लिए पार्टनर की कुछ बातें इग्नोर करनी पड़ेगी. आज आपकी मुलाकात पुराने पार्टनर से हो सकती है. अपने पार्टनर के साथ खुलकर पेश आएंगे. आज पार्टनर से सुख प्राप्त होगा.

कर्क 🌟
परोपकार और सामाजिक कार्य आज आपको आकर्षित करेंगे. अगर आप ऐसे अच्छे कामों में थोड़ा समय लगाएँ, तो काफ़ी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं. अगर आप अपने जीवनसाथी को लंबे समय तक कोई सरप्राइज़ नहीं देते हैं, तो आप परेशानियों को न्यौता दे रहे हैं. आज आपके पास पर्याप्त वक़्त होने की संभावना है, लेकिन इन क़ीमती पलों को ख़्याली पुलाव पकाने में न गँवाएँ. कुछ पुख़्ता करना आने वाले सप्ताह की बेहतरी में मददगार साबित होगा.
लव लाइफ में आ रही बाधाएं दूर होगी. जो लोग आज किसी प्रपोज करने की सोच रहे हैं वो कर सकते हैं. एक्स्ट्रा अफेयर शुरू हो सकते हैं. पार्टनर की किसी बात से आप परेशान हो सकते हैं. किसी बात को लेकर पार्टनर से बहस ना करें.

सिंह 🌟
आज आप किसी पुरानी बात को लेकर थोड़े परेशान हो सकते हैं, लेकिन शाम तक सब ठीक हो जायेगा. आपके मन में किसी बात को लेकर शक बना रह सकता है. आज घर पर अचानक से कोई मित्र आ सकता है. आप उनके साथ लंच का आनंद लेंगे. ऑफिस के किसी काम में आ रही बाधाएं किसी सहकर्मी की मदद से पूरा हो जायेगा, लेकिन स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव जैसी स्थिति बनी रहेगी. मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं, आपकी सभी समस्या दूर होगी.
दोस्तों के साथ मौज-मस्ती कर सकते हैं. प्रेमी की सेहत का ख्याल रखें. लव-लाइफ में खुशी का माहौल रहेगा. सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा होगा. आज के दिन शुरू हुई रिलेशनशिप लंबे समय तक चल सकती है.

कन्या 🌟
आज पारिवारिक प्रतिष्ठा व मान-सम्मान में वृद्धि होगी. प्रेम सम्बंधो में मधुरता आएगी. रोजगार के अवसर विकसित होंगे. व्यर्थ के खर्चों से बचने की कोशिश करें. कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफा हो सकता है. आपको कोई सरप्राइजज मिल सकता है. दूसरे के सहयोग से कार्यों में जल्द सफलता प्राप्त कर सकते हैं. भागदौड़ रहेगी. वाहन चलाते समय सावधान रहने की जरुरत है. किसी व्यक्ति पर अधिक विश्वास न करें. समय का सही उपयोग करेंगे तो कोई बड़ा काम भी निपट सकता है. प्रेम और रोमांटिक संबंधों के लिहाज से समय अच्छा है. आज आप स्थिति संभालने में सफल हो सकते हैं.
आज पार्टनर से शारीरिक सुख मिल सकता है. आज पार्टनर से कोई अच्छी खबर मिलेगी. किसी को प्रपोज करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए समय अच्छा है. ऐसा कोई काम ना करें जिससे आपका पार्टनर आपसे नाराज हो जाए.

तुला 🌟
आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा. आपको अपने अटके कामों को पूरा करने में इसका इस्तेमाल करना चाहिए. उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें. परिवार के सदस्य कई चीज़ों की मांग कर सकते हैं. आप अपने प्रिय द्वारा कही गयी बातों के प्रति काफ़ी सम्वेदनशील होंगे- अपने जज़्बात पर क़ाबू रखें और ऐसा कोई ग़ैरज़िम्मेदाराना काम न करें जिसके लिए बाद में आपको पछताना पड़े. आज कुछ नया और सृजनात्मक करने के लिए अच्छा दिन है. आपसे कोई बड़ी ग़लती सम्भव है, जो वैवाहिक जीवन के लिए ख़राब हो सकती है.
आज के दिन शुरू हुई रिलेशनशिप लंबी चल सकती है. प्रेमी के साथ घूमने जा सकते हैं. लव लाइफ के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा. आज आपको शादी का प्रपोजल मिल सकता है. अपने से ज्यादा उम्र वाले किसी इंसान की और आप आकर्षित भी हो सकते हैं. कुछ लोगों के विवाह के योग हैं.

वृश्चिक 🌟
आज कुछ लोगों से आपको पूरा समर्थन मिलेगा. ऑफिस के काम से संबंधित आपको यात्रा करनी पड़ सकती है. ये यात्रा फायदेमंद रहेगी. पैसों के संबंध में अच्छी खबर मिल सकती है. आज किसी कंपनी से आपको जॉब के लिए ऑफर आ सकता है. आज किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात होने के संकेत है. आपको किसी मामले में बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है. आप अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बितायेंगे. माँ दुर्गा को इत्र चढ़ाएं, सभी काम में आप सफल होंगे.
आज आप किसी को प्रपोज कर सकते हैं. बिगड़े रिश्तों में मधुरता लाने के लिए आज बात करें. आज बनने वाले संबंध ज्यादा समय तक चलेंगे. पार्टनर से लाभ मिलेगा. पति- पत्नी के बीच तालमेल बना रहेगा. आज आप किसी को ओर आकर्षित हो सकते हैं.

धनु 🌟
आज आप धार्मिक क्रियाकलापों में भाग लेंगे. खानपान में रुचि बढ़ेगी. कारोबार में लाभ की स्थितियां निर्मित होंगी. व्यावसायिक यात्रा सफल होगी. संतान की ओर से चिंतामुक्त होंगे. आपके कानूनी कामों में गति आएगी. आय के साधन बनाने के प्रयास सफल होंगे. यात्रा के दौरान किसी विशेष व्यक्ति से मुलाकात लाभदायक हो सकती है. दूसरों को खुशियाँ देकर और पुरानी गलतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे. तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों. आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं.
आज पार्टनर से आज खूब रोमांस मिलेगा. आज का दिन सामान्य होगा. इस बात का ध्यान रखें कि आपकी किसी बात से पार्टनर परेशान ना हों. प्रेमी से अपने संबंधों को लेकर गंभीर बात कर सकते हैं. पति-पत्नी के बीच अनबन हो सकती है लेकिन कुछ देर बाद सब ठीक हो जाएगा.

मकर 🌟
अपना मूड बदलने के लिए किसी सामाजिक आयोजन में शिरकत करें. आपकी मनोकामनाएं दुआओं के ज़रिए पूरी होंगी और सौभाग्य आपकी तरफ़ आएगा- और साथ ही पिछले दिन की मेहनत भी रंग लाएगी. अपने जीवन-साथी के साथ अपनी गोपनीय जानकारी बांटने से पहले सोच लें. अगर मुमकिन हो तो इससे बचें, क्योंकि इन बातों के बाहर फैलने का ख़तरा है. ख़ुशमिज़ाज रहें और प्यार की राह में बाधाओं का सामना करने के लिए तैयार रहें. आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है- जहाँ दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए.
पुरानी चिंताओं से मुक्ति मिलेगी. पार्टनरशिप में मधुरता आएगी. अपोजिट जेंडर वाले नए लोगों से दोस्ती हो सकती है. आज अविवाहित लोगों को शादी का प्रपोजल मिल सकता है. पार्टनर पर किसी बात को मनवाने का दबाव ना बनाएं.

कुंभ 🌟
आज आपकी ऊर्जा का स्तर बेहतर रहेगा. आज आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. किसी नये प्रोजेक्ट पर काम करने से आपको बहुत कुछ सिखने को मिलेगा. माता-पिता का सहयोग प्राप्त होगा. साथ ही शाम को उनके साथ किसी धार्मिक स्थल पर जायेंगे. किसी अपनों से आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी. इस राशि के छात्रों का आज पढ़ाई के प्रति रूझान बना रहेगा. आपके पास कुछ नयी जिम्मेदारियां आ सकती है, जिन्हें आप सफलतापूर्वक निभायेंगे. सुबह उठने के बाद धरती माँ को छूकर प्रणाम करें, घर में सुख-शांति बना रहेगा.
आज बनने वाले संबंध ज्यादा समय तक चलेंगे. घर में सुख-शांति बनी रहेगी. अपनी भावनाएं पार्टनर के साथ शेयर करेंगे. लव- लाइफ से जुड़ा कोई बड़ा फैसला ना लें. पार्टनर की कोई बात आपको परेशान कर सकती है. प्रेमी को अच्छे से जान पाएंगे.

मीन 🌟
आज व्यापार के क्षेत्र में आपको लाभ होगा. संतानों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. आप के व्यवसाय से अन्य व्यापारी भी धन का लाभ ले पाएंगे. लंबे प्रवास का योग बलवान है. स्वास्थ्य संभालकर चलिएगा. दूर स्थित स्नेहीजनों के समाचार मिलेंगे. मध्याह्न के बाद कार्यालय में उपरी अधिकारी का सहयोग मिलेगा. गृहस्थों को सुख और संतोष की भावना आज दिनभर मन में रहेगी. व्यावसायियों को पदोन्नति से लाभ होगा. सम्मान होने से आज मन प्रसन्न रहेगा. विपरीत लिंगीय व्यक्तियों के साथ संभलकर व्यवहार करें नहीं तो परेशानी होगी. पैसों के मामलों में आप बहुत उदार हो सकते हैं.
आज का दिन आपके लिए अच्छा होगा. काम के सिलसिले में आप बाहर जा सकते हैं. प्रेमी की सेहत को लेकर चिंता करेंगे.प्रेमी को समय दें और बातचीत जारी रखें. अविवाहित लोगों की शादी की बात चल सकती है.

विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।

नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

Related Articles

Back to top button