अयोध्याउत्तरप्रदेशगाज़ियाबादबलरामपुरमेरठलखनऊवाराणसी
Trending

आज 21.01.2022 का पवित्र पंचांग भविष्यफल एवं राशिफल देखिए क्या है आज आपके राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा आपके सितारे क्या बोलते हैं

🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~ 🌞

दिनांक – 21 जनवरी 2022
दिन – शुक्रवार
विक्रम संवत – 2078
शक संवत -1943
अयन – उत्तरायण
ऋतु – शिशिर
मास – माघ (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार – पौष)
पक्ष – कृष्ण
तिथि – तृतीया सुबह 08:51 तक तत्पश्चात चतुर्थी
नक्षत्र – मघा सुबह 09:43 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी
योग – सौभाग्य शाम 03:06 तक तत्पश्चात शोभन
राहुकाल – सुबह 11:27 से दोपहर 12:50 तक
सूर्योदय – 07:19
सूर्यास्त – 17:46
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
व्रत पर्व विवरण – संकष्टी चतुर्थी (चंद्रोदय रात्री 9:25)
💥 विशेष – तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞

🌷 विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए 🌷
👉 21 जनवरी 2022 शुक्रवार को संकष्टी चतुर्थी (चंद्रोदय रात्री 9:25)
🙏🏻 शिव पुराण में आता हैं कि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :
🌷 ॐ गं गणपते नमः ।
🌷 ॐ सोमाय नमः ।

‪🌷 चतुर्थी‬ तिथि विशेष 🌷

🙏🏻 चतुर्थी तिथि के स्वामी ‪भगवान गणेश‬जी हैं।
📆 हिन्दू कैलेण्डर में प्रत्येक मास में दो चतुर्थी होती हैं।
🙏🏻 पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्ट चतुर्थी कहते हैं।अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं।
🙏🏻 शिवपुराण के अनुसार “महागणपतेः पूजा चतुर्थ्यां कृष्णपक्षके। पक्षपापक्षयकरी पक्षभोगफलप्रदा ॥
“ अर्थात प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को की हुई महागणपति की पूजा एक पक्ष के पापों का नाश करनेवाली और एक पक्षतक उत्तम भोगरूपी फल देनेवाली होती है ।

🌷 कोई कष्ट हो तो 🌷
🙏🏻 हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |
👉🏻 छः मंत्र इस प्रकार हैं –
🌷 ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।
🌷 ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।
🌷 ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।
🌷 ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।
🌷 ॐ अविघ्नाय नम:
🌷 ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:

       🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏🏻

सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर…

लग्न – मकर

  1. सूर्य , मकर
  2. चंद्र , सिंह
  3. मंगल , धनु
  4. गुरु , कुंभ
  5. बुध , मकर
  6. शनि , मकर
  7. राहु , वृषभ
  8. केतु , वृश्चिक
  9. शुक्र , धनु

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

💥 🕉️ भारतीय ऋतुएं 🕉️ 💥

✡️ शिशिर ऋतु
21 दिसंबर 2021, मंगलवार को रात्री 09.28 से…. 18 फरवरी 2022, शुक्रवार को रात्री 10.12 तक …..
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🌹🕉️ जनवरी के व्रत और त्योहार 🕉️🌹

1-राष्ट्रीय युवा दिवस – 12 जनवरी के दिन स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

2-लोहड़ी (लोहरी) – लोहड़ी का पर्व पंजाब में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। ये मकर संक्राति के एक दिन पहले 13 जनवरी, गुरूवार को मनाया जाता है।

3-पौष पुत्रदा एकादशी, वैकुंठ एकादशी – पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 13 जनवरी को पड़ रही है। इस माह की एकादशी तिथि को पुत्रदा एकादशी या बैकुंठ एकादशी के नाम से जाना जाता है।

4-मकर संक्रांति, उत्तरायणी – सूर्य के इस दिन दक्षिणायन से उत्तरायण होने के साथ मकर राशि में प्रवेश करने के पर्व को मकर संक्राति या उत्तरायणी के नाम से मनाया जाता है। इस दिन दक्षिण भारत में पोंगल और असम में बिहू का भी उत्सव मनाया जाएगा। ये इस साल 14 जनवरी को मानाया जाएगा।

5- प्रदोष व्रत – पौष माह का दूसरा प्रदोष व्रत 15 जनवरी, दिन शनिवार को पड़ रहा है। ये शनि प्रदोष का संयोग है, इस दिन भगवान शिव का पूजन किया जाता है।

6- पौष पूर्णिमा– पौष पूर्णिमा 17 जनवरी को पड़ रही है। इस दिन से माघ के स्नान का प्रारंभ होगा।

7- संकष्टी गणेश चतुर्थी, सकट चौथ – माघ माह की संकष्टी चतुर्थी का व्रत 21 जनवरी, दिन शुक्रवार को रखा जाएगा। इस दिन पुत्र की दीर्धआयु के लिए सकट चौथ की भी पूजा होगी।

8- षटतिला एकादशी – माघ माह की एकादशी, जिस षटतिला एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस माह में 28 जनवरी, दिन शुक्रवार को पड़ रही है।

9- मास शिवरात्रि, प्रदोष व्रत- माघ माह की मासिक शिवरात्रि और प्रदोष व्रत एक साथ पड़ रहे हैं। इस माह में इनका व्रत और पूजन 30 जनवरी, दिन रविवार को किया जाएगा।

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

पंचक जनवरी 2022

पंचक आरम्भ
जनवरी 5, 2022, बुधवार को 07:54 पी एम बजे

पंचक समाप्त
जनवरी 10, 2022, सोमवार को 08:50 ए एम बजे

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ जनवरी 2022 🌹🕉️

भद्रा आरम्भ
जनवरी 13, 2022, बृहस्पतिवार को 06:09 ए एम बजे

भद्रा अंत
जनवरी 13, 2022, बृहस्पतिवार को 07:32 पी एम बजे

भद्रा आरम्भ
जनवरी 17, 2022, सोमवार को 03:18 ए एम बजे

भद्रा अंत
जनवरी 17, 2022, सोमवार को 04:21 पी एम बजे

भद्रा आरम्भ
जनवरी 20, 2022, बृहस्पतिवार को 08:31 पी एम बजे

भद्रा अंत
जनवरी 21, 2022, शुक्रवार को 08:51 ए एम बजे

भद्रा आरम्भ
जनवरी 24, 2022, सोमवार को 08:43 ए एम बजे

भद्रा अंत
जनवरी 24, 2022, सोमवार को 08:19 पी एम बजे

भद्रा आरम्भ
जनवरी 27, 2022, बृहस्पतिवार को 03:28 पी एम बजे

भद्रा अंत
जनवरी 28, 2022, शुक्रवार को 02:16 ए एम बजे

भद्रा आरम्भ
जनवरी 30, 2022, रविवार को 05:28 पी एम बजे

भद्रा अंत
जनवरी 31, 2022, सोमवार को 03:53 ए एम बजे

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन

सर्वार्थ सिद्धि योग का समय

जनवरी 11, 2022, मंगलवार
07:15 ए एम से 11:10 ए एम

जनवरी 12, 2022, बुधवार
02:00 पी एम से 07:15 ए एम, जनवरी 13

जनवरी 18, 2022, मंगलवार
04:37 ए एम से 07:15 ए एम

जनवरी 19, 2022, बुधवार
06:43 ए एम से 07:14 ए एम

जनवरी 23, 2022, रविवार
07:13 ए एम से 07:13 ए एम, जनवरी 24

जनवरी 27, 2022, बृहस्पतिवार
08:51 ए एम से 07:10 ए एम, जनवरी 28

जनवरी 31, 2022, सोमवार
12:23 ए एम से 07:10 ए एम

जनवरी 31, 2022, सोमवार
09:57 पी एम से 07:09 ए एम, फरवरी 01

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🌹🕉️ अमृत सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹

अमृत सिद्धि योग का समय

जनवरी 11, 2022, मंगलवार
07:15 ए एम से 11:10 ए एम

जनवरी 23, 2022, रविवार
11:09 ए एम से 07:13 ए एम, जनवरी 24

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🌹🕉️ रवि योग 🕉️🌹

जनवरी 10, 2022, सोमवार
08:50 ए एम से 07:15 ए एम, जनवरी 11

जनवरी 11, 2022, मंगलवार
07:15 ए एम से 08:11 ए एम

जनवरी 11, 2022, मंगलवार
11:10 ए एम से 07:15 ए एम, जनवरी 12

जनवरी 12, 2022, बुधवार
07:15 ए एम से 07:15 ए एम, जनवरी 13

जनवरी 13, 2022, बृहस्पतिवार
07:15 ए एम से 05:07 पी एम

जनवरी 15, 2022, शनिवार
11:21 पी एम से 07:15 ए एम, जनवरी 16

जनवरी 16, 2022, रविवार
07:15 ए एम से 02:09 ए एम, जनवरी 17

जनवरी 23, 2022, रविवार
11:09 ए एम से 07:13 ए एम, जनवरी 24

जनवरी 24, 2022, सोमवार
07:13 ए एम से 10:33 ए एम

जनवरी 24, 2022, सोमवार
11:15 ए एम से 07:13 ए एम, जनवरी 25

जनवरी 25, 2022, मंगलवार
07:13 ए एम से 10:55 ए एम

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

आज दिनांक 21 जनवरी 2022 का पवित्र राशिफल….

मेष 💥
आज कार्य क्षेत्र में कुछ व्यवधान आ सकते हैं, इसलिए सावधान रहकर अपने काम पर पूरा ध्यान जरूर बनाए रखें. विद्यार्थियों को पढ़ाई में कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. बिजनेस कर रहे लोग अपने किसी रिश्तेदार या जान पहचान के व्यक्ति के कारण परेशानी में आ सकते हैं. नौकरी पेशा लोगों को भी अपने साथ काम करने वाले लोगों से कुछ तनाव महसूस हो सकता है, लेकिन आप अपनी काबिलियत से मुश्किल परिस्थितियों को भी आसान बना पाने में कामयाब हो सकते हैं. आज कुछ ऐसी स्थितियों का निर्माण होगा, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में मददगार साबित होगी, लेकिन फिर भी किसी से भी पैसों का लेनदेन करने से आज बच कर रहे. निजी जीवन में दांपत्य सुख मिलेगा और जीवन साथी को समझने का मौका मिलेगा. प्रेम जीवन में कुछ निराशा हो सकती है.
पति-पत्नी के बीच मन-मुटाव हो सकता है लेकिन बाद में माहौल ठीक हो जाएगा. अपने जीवन में नई ताकत व स्फूर्ति लाने का प्रयास करें. आज का दिन लव लाइफ के लिए नार्मल रहेगा. आज के दिन सोच समझकर कोई निर्णय लें.

वृष 💥
आज आपका दिन खुशनुमा रहेगा. बिजनेस के सिलसिले में विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं. किसी करीबी दोस्त के आने से घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा. आपके मन में नए विचार आएंगे. परिवार के साथ बाहर जाने का प्लान बनेगा. घर से बाहर जाते समय दरवाजे अच्छी तरह से बंद कर लें. दोस्तों का पूरा सहयोग मिलेगा. माता-पिता का आशीर्वाद लेकर ही घर से बाहर निकलें. शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं, आपकी मनोकामना पूरी होगी.
रोमांस भरा दिन, लव पार्टनर और रिलेशन मधुर होंगे. मैरिड रिलेशन में प्यार लाने के लिए आप को पहल करनी पड़ेगी. प्रेमी के साथ रिश्ते और रंगीन हो सकते हैं,प्रेम भरा व्यवहार आपके साथी को लुभा सकता है. विवाह योग बन रहा है. प्रेमी को सरकारी नौकरी मिल सकती है.

मिथुन 💥
आज आप अपने कार्य में आगे बढ पाएंगे और योजना के अनुसार कार्य भी कर पाएंगे. आज अपूर्ण कार्यों को भी सफलतापूर्वक पूर्ण कर पाएंगे. घर से जुड़ी योजनाओं पर विचार करने की जरूरत है. अपने प्रिय से दूर होने के बावजूद आप उसकी मौजूदगी महसूस करेंगे. पर्यटन क्षेत्र आपको बढ़िया करिअर दे सकता है. आपका जीवनसाथी आपको प्यार का एहसास देना चाहता है आज अपनी गलतियों को पहचानकर उसे दोबारा करने से बचें. कामकाज से जुड़ी चुनौतियाँ अपनी मेहनत से ही पूरी हो पाएंगी. आसपास और साथ काम करने वाले लोग भी आप पर भरोसा करेंगे. कुछ लोग आपसे प्रभावित होंगे.
आज पार्टनर की कोई बात बुरी लग सकती है. आज पार्टनर पर अपना ध्यान केन्द्रित नहीं कर पाएंगे. ऑफिस में काम अधिक रहेगा. प्रेम संबंधों का बनाए रखने के लिए कुछ बातें इग्नोर करनी पड़ेगी.

कर्क 💥
आज आप जिन कामों को हाथ में लेंगे, वह पूर्ण होंगे और आपको सफलता के साथ-साथ प्रशंसा भी प्राप्त होगी. शादीशुदा जीवन में आज सुख की प्राप्ति होगी और आज का दिन आपके लिए ऐसा अनुकूल रहेगा कि आपको धन पद और प्रतिष्ठा सभी की प्राप्ति होगी. आपको बेवजह के विवादों और दूसरों के कंट्रोवर्सी से दूर रहने की कोशिश करनी होगी. खुद को अकेला समझने की कोशिश ना करें बल्कि सबके साथ मिल कर रहे. इससे आपको लाभ होगा. पारिवारिक सदस्यों का पूरा सहयोग मिलेगा और विद्यार्थियों को भी अपनी परीक्षा में किए गए परिश्रम का फल मिलेगा. आज का दिन कर्ज मुक्ति दिला सकता है. आज निवेश करने में सफलता मिलेगी और इसके लिए किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह भी ले सकते हैं.
जीवनसाथी से तनाव रहेगा विवाहित जन को संयम और अनुकूलता बनाये रखें, वक्री शनि के कारण नोंक-झोंक रहेगी. अपने आपको किसी क्रिएटिव कार्य में बिजी रखें. सेहत खराब हो सकता है. खान-पान का ध्यान रखें.

सिंह 💥
आज आपका दिन सामान्य रहेगा. धर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी, घर में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. घर में रिश्तेदारों का आना-जाना लगा रहेगा. विज्ञान के छात्रों के लिए दिन बेहतरीन रहेगा, करियर के अच्छे अवसर मिलेंगे. आज यात्रा ज्यादा होने से थकान महसूस करेंगे. कलाकारों के लिए दिन अच्छा रहेगा, उनकी कला की तारीफ होगी. परिवार में किसी के साथ मनमुटाव हो सकता है, गुस्से पर काबू रखें. दुर्गा चालीसा का पाठ करें, संतान संबंधी परेशानियां दूर होंगी.
प्रेमी की सेहत को लेकर चिंता रहेगी. जो लोग किसी को प्रपोज करने का मन बना रहे हैं उनके लिए आज का दिन अनुकूल है. लव लाइफ में खुशी और तालमेल रहेगा. पार्टनर के साथ वाद-विवाद हो सकता है.

कन्या 💥
आज आपका बौद्धिक कार्यों से धनार्जन होगा. आर्थिक रुप से आपको लाभ होगा. आज आपके पास लोगों से मिलने-जुलने का और अपने शौक पूरे करने का पर्याप्त खाली वक़्त है. आपकी खुशियों में किसी प्रकार की बाधा नहीं आएगी. आपको पता नहीं है कि आपके सकारात्मक विचार व्यवहार आपके कार्यों में भी दिखाई देंगे. इससे आपके साथ काम करने वाले लोग आपसे बहुत ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं. आज आपके भाग्यवृद्धि होने के भी संकेत है. किसी भी काम में अतिरेक या उत्साह से बचें. शारीरिक रूप से आपको अस्वस्थता का अनुभव होगा. फिर भी आप मानसिकरूप से स्वस्थ रहेंगे.
लव पार्टनर से अनबन हो सकती है. शादी का योग बन रहा है, लेकिन घर में कलह के कारण देरी हो सकती है. अपनी मीठी वाणी प्रेमी का मन मोह ले, लव बर्डस के लिये तनाव का दिन, प्रेमी को गिफ्ट दे जिस से रिलेशन बेहतर हो सकता है अपने आपको संवारेंगे, सुन्दर लगने के लिए पार्लर जा सकते हैं. प्रियतम को रिझाने की पूरी कोशिश रहेगी.

तुला 💥
यदि आप बिजनेस कर रहे हैं, तो आपको नए अवसरों की प्राप्ति होने की संभावना बनेगी और आज किसी ऐसे व्यक्ति से मिल सकते हैं, जिससे आप कभी पहले ना मिले हो, लेकिन उससे मुलाकात करना आपके लिए लाभदायक साबित होगा. यदि आप राजनीति के क्षेत्र में जुड़े हैं, तो आपके प्रयास सफल होंगे और आज आपको कोई पद मिल सकता है. आज शासन और प्रशासन की तरफ से आपको सहयोग मिलेगा और आपके पद व प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी. अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए आपको आज अपनी इनकम और खर्चों में संतुलन बना कर रखना होगा. आज आपके रुके हुए काम बन सकते हैं, जिससे आपके पास धन आ सकता है.
अपने से ज्यादा उम्र वाले किसी इंसान की और आप आकर्षित भी हो सकते हैं. आज के दिन आपका साथी परेशान रहेगा. इसलिए तनाव को दूर करने के लिए बाहर घूमने जा सकते हैं.अविवाहित लोगों को शादी के लिए प्रपोजल मिल सकता है. पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ेगा.

वृश्चिक 💥
आज आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, अच्छे स्वास्थ्य के लिए नियमित योग करें. अविवाहितों के लिए दिन अच्छा है, आपकी शादी तय हो सकती है. आपके चेहरे पर मुस्कान बनी रहेगी. दोस्तों के साथ बाहर मूवी देखने का प्लान बन सकता है. पैसों के लेन-देन में सावधानी बरतें, आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. परिवार के साथ घर में स्वादिष्ट खाने का आनंद उठाएंगे. सूर्य को नमस्कार करें, आपका दिन अच्छा बीतेगा.
उत्साह भरा दिन, खुशी भरा मूड, परन्तु जीवनसाथी का साथ कम समय बिताएंगे ,आपका लव पार्टनर आपसे नाराज हो सकता है. नये मित्र नये लव रिलेशन बन सकते हैं जिस कारण प्रेमी को अविश्वास हो सकता है . कुछ जातकों को प्रेम में धोखा मिल सकता है.

धनु 💥
आज अपने करियर पर विशेष ध्यान दें. आज आपको जीवनसाथी के प्यार का तोहफा नसीब होगा. आलस्य की अधिकता रहेगी. भवन सुख में वृद्धि होगी. नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं. अफसरों का सहयोग मिलेगा. कहीं भी पैसा निवेश करने से पहले कई बार सोचें. अशांति और उद्वेग आपके मन पर छाया रहेगा. किसी सुंदर पर्यटन स्थल पर जाने का आयोजन हो सकता है. उच्च शिक्षा के लिए यात्रा पर जा सकते हैं. आपके द्वारा कोई धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होगा. वाक चातुर्यता से आज आपका कार्य सरलता से संपन्न हो जाएगा. आज आपके दिन की शुरुआत नए संकल्पों से होगी. परिजनों के साथ किसी आयोजन में शामिल होंगे.
कोई छोटी बात आपको ज्यादा परेशान कर सकती है. यदि आप किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं तो आज आपको खूब रोमांस करने का मौका मिलेगा. पति-पत्नी के बीच अनबन हो सकती है. आपकी बातों का गलत मतलब निकाला जा सकता है.

मकर 💥
बेवजह की चिंताएं आज के दिन आपको परेशान कर सकती हैं, फिजूल के खर्चों से भी दूरी बनाना जरूरी होगा. विद्यार्थियों को आज मनचाहे परिणाम प्राप्त करने के लिए मशक्कत करनी पड़ेगी. कार्यक्षेत्र में आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा और किसी नई योजना पर काम करने का अवसर मिलेगा. पारिवारिक जीवन में शुभ समाचार मिलने से घर में खुशी आएगी और पारिवारिक दायित्वों का निर्वाह करेंगे. आज काम का बोझ आपके सिर पर रहेगा. व्यवसाय की योजनाओं को बल मिलेगा, जिससे आपके बिजनेस में अच्छी स्थिति आएगी. विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे. धर्म कर्म से जुड़े मामलों में भी दिन व्यतीत होगा.
विवाह करना चाहते है तो प्रोपॉज कर दें. अपनी बेचैनियों को किसी प्रकार भी रिश्ते में न आने दें. जीवनसाथी के साथ रोमांटिक पल बिताएंगे. माता की तबीयत खराब हो सकती है. फेंफडों की परेशानी से तंग आ सकते हैं. सरकारी काम देरी से होंगे. सट्टे में अचानक लाभ मिलने की संभावना है.

कुंभ 💥
आज आपका दिन थकावट भरा रहेगा. घरेलू कामों की वजह से भाग-दौड़ बनी रहेगी. आप किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं, यात्रा के दौरान किसी रिश्तेदार से मुलाकात हो सकती है. आज किसी को उधार देने से बचें. आज दिन की शुरुआत कुछ मीठा खाकर करें. नया वाहन खरीदने के लिए दिन अच्छा है. पिता का स्वास्थ्य पहले से बेहतर होगा, अभी सर्दी है ऐसे में उन्हें सर्दी से बचा कर रखें. जीवनसाथी के सहयोग से कोई रूका हुआ काम पूरा होगा. भगवान शंकर को जल अर्पित करें, मानसिक तनाव कम होगा.
सिंगल लोगों को शादी का प्रपोजल मिल सकता है. आज के दिन लव लाइफ सामान्य रहेगी. इससे जुड़ा कोई बड़ा फैसला ना लें. आपकी किसी बात से पार्टनर परेशान हो सकता है. इसलिए सोच-समझकर ही कुछ बोले.

मीन 💥
आज आपका रूझान धार्मिक कार्यों की तरफ रहेगा, यदि आप किसी तीर्थ यात्रा पर जाने का विचार कर रहे है तो यह समय आपके लिए शुभ है. प्यार-मोहब्बत के मामले में जल्दबाजी में कदम उठाने से बचें. विरोधियों से झड़प होगी. प्रेम के साथ-साथ प्रोफैशन पर भी ध्यान दें. स्वास्थ्य और आपके जीवनसाथी का मिजाज आपके दिन को नकारात्मक तौर पर प्रभावित कर सकते हैं. परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. घर में किसी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है. किसी मित्र की सहायता से रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे. आज समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. लोगों के बीच आपकी प्रशंसा होगी.
आपके लव रिलेशन को किसी की नजर लग गयी है . बिना बात के मन मुटाव होगा ,ब्रेकउप भी हो सकता है . माता से लाभ प्राप्त हो सकता है. आप भावनात्मक जल्दी हो जाते हैं, लव पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करेंगें. पति-पत्नी में पुरानी लड़ाई ख़त्म होगी . लव रिलेशन बेहतर होंगे.

विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।

नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

Related Articles

Back to top button