
अंकित गुप्ता शेखर न्यूज़ अयोध्या की रिपोर्टिंग
अयोध्या। सीएचसी पर तैनात डॉक्टर के आवास का ताला तोड़कर दिनदहाड़े चोरी।डॉ विजेंद्र कुमार मुख्यालय पर गए थे पोस्टमार्टम ड्यूटी पर।पत्नी गई थी कॉलेज में पढ़ाने। चोरों ने ताला तोड़कर 10 लाख रुपये से अधिक की ज्वैलरी पर किया हाथ साफ। सोने व हीरे के जेवरात हुए चोरी। नगदी भी हुए चोरी। पुलिस को दी गई सूचना। थाना गोसाईगंज के गोसाईगंज सीएचसी का मामला।