
अयोध्या:राम की पैड़ी में स्नान करते समय गोंडा निवासी किशोर की डूबकर मौत।किशोर की पहचान प्रखर सिंह पुत्र पंकज सिंह निवासी गायत्रीपुरम गोंडा के रूप में हुई। चार दोस्तों के साथ अयोध्या राम की पैड़ी पर स्नान करने आया था किशोर। राम की पैड़ी स्थित पंप हाउस के पास स्थित गहरे पानी में जाने से हुआ हादसा। पुलिस ने शव को लिया कब्जे में। परिजनों को दी सूचना। अयोध्या कोतवाली के राम की पैड़ी का मामला।